/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दिव्यांग पेंशन योजना लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य* Gonda
*दिव्यांग पेंशन योजना लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य*

गोंडा 13 अगस्त 2025। - जनपद गोंडा में निवासरत ऐसे सभी दिव्यांगजन, जिनके पास मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र है, उन्हें अब जल्द से जल्द यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनवाना होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि लाभार्थी www.swavlambancard.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, गोंडा में जमा करना सुनिश्चित करें।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन दिव्यांगजन के पास यूडीआईडी कार्ड नहीं है, वे दिव्यांग पेंशन योजना समेत किसी भी विभागीय योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इतना ही नहीं, भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना से वंचित होना पड़ सकता है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बताया कि सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि जिनका यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे दिन सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संपर्क कर शीघ्र कार्ड बनवाएं, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त कर सकें।

*दिव्यांग पेंशन बंद होने पर लाभार्थियों से आधार व प्रमाणपत्र जमा करने की अपील*

*गोंडा । निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगजन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों की दिव्यांग पेंशन आना बंद हो गई है, वे आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि ऐसे लाभार्थी अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर विकास भवन गोंडा के कक्ष संख्या 35 में शीघ्र उपलब्ध कराएं। अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया पेंशन का पुनः आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि पात्र लाभार्थियों को उनकी पेंशन समय से प्राप्त हो सके।

विभाग ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे विलंब न करें और निर्धारित समय में दस्तावेज़ जमा कर प्रक्रिया पूरी कराएं, जिससे किसी को भी पेंशन प्राप्त करने में परेशानी न हो।

विशेष अभियान के तहत 173 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित व गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कल रात्रि 12:00 बजे से 2:00 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित गैर-जमानती वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा कुल 173 गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना-वार गिरफ्तारी का विवरण निम्नानुसार है- थाना को0 नगर पुलिस ने 18, थाना को0 देहात पुलिस ने 19, थाना इटियाथोक पुलिस ने 06, थाना खरगूपुर पुलिस ने 19, थाना मनकापुर पुलिस ने 12, थाना धानेपुर पुलिस ने 02, थाना छपिया पुलिस ने 09, थाना खोड़ारे पुलिस ने 10, थाना मोतीगंज पुलिस ने 06, थाना तरबगंज पुलिस ने 07, थाना नवाबगंज पुलिस ने 16, थाना वजीरगंज पुलिस ने 06, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 13, थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने 22, थाना परसपुर पुलिस ने 03, थाना कटराबाजार पुलिस ने 02 व थाना कौड़िया पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना कटराबाजार पुलिस ने दहेज हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-184/25, धारा 85,82(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त-राजाराम उर्फ भग्गन पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 नरायना पुर खुर्द दा0 बिकरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को मैजापुर चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 30.07.2025 को वादी राजेश कुमार पुत्र रामदुलारे नि0 लेग्गड जोत दा0 पूरे शिव सहाय विशेशरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना मोतीगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री की शादी दिनांक 25.06.2023 को थाना कटराबाजार क्षेत्रान्तर्गत नरायनापुर खुर्द के रहने वाले कपिल कश्यप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति व परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था तथा दिनांक 29/30.07.2025 की रात्रि को दहेज की मांग के चलते हुए प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में नामजद 06 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 13.08.2025 को थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त राजाराम उर्फ भग्गन पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 नरायना पुर खुर्द दा0 बिकरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को मैजापुर चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

शुद्ध पर्यावरण से सुरक्षित होगा जीवन: भारत भूषण

गोण्डा। विकास खण्ड बेलसर के राज नरायन राम गनेश इंटर कॉलेज आजाद नगर में बुधवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। कालेज के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डब्लू डब्लू ओ के संस्थापक भारत भूषण पाडेय कू मुख्य अतिथित्व में कक्षा 11एंव 12 के छात्र एवं छात्राओं ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने कहा कि मानव जीवन सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध हवा एवं जल आवश्यक है।मानव में बढ रही पेट व श्वास सम्बन्धी रोग दूषित जल व हवा के कारण बढ रही है। उन्होने छात्र-छात्राओं को कालेज मे लगे आर ओ नीर की विशेषता पर प्रकाश डाला। छात्रों ने कालेज परिसर में नीम कदम्ब व अन्य छायादार पौधों को रोपित कर उसके रख रखाव का संकल्प लिया। इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित कालेज के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

पति के निधन के बाद पारिवारिक पेंशन स्वीकृति के लिए आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

गोंडा । - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गोंडा जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े एक मामले में त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला राखी देवी, अनुचर, पत्नी स्व0 हरिकांत बक्स पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोनवा, शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ से संबंधित है, जिन्होंने अपने पति के निधन के बाद पारिवारिक पेंशन स्वीकृत किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है।

प्राप्त पत्र के अनुसार, राखी देवी के पति का निधन 6 वर्ष पूर्व हो चुका है, लेकिन अब तक उन्हें पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। इस पर आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी, गोंडा को निर्देश दिए हैं कि मामले में वर्णित तथ्यों का अवलोकन करते हुए पात्रता की जांच की जाए और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए।

आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि पात्र व्यक्तियों को पेंशन लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में शीघ्र निर्णय लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के बंटवारे की शिकायत, जांच के आदेश

गोण्डा । - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बलरामपुर जिले में दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई जिले के ग्राम अकली सरकहवा निवासी मोहनलाल पुत्र सुखीदास द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई है। प्राप्त शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला दिव्यांगजन अधिकारी बलरामपुर और कर्मचारियों की मिलीभगत से पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजी गई अनुदान राशि का बंदरबांट किया गया।

इस पर आयुक्त ने मामले की जांच और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर को दिए हैं।

आयुक्त ने निर्देश दिया है कि मामले में वर्णित तथ्यों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए और पूरी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाए। इस आदेश के साथ मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा दौड़ का आयोजन

गोण्डा । - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में भव्य तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के तत्वावधान तथा जिलाधिकारी गोण्डा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभक्ति और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

तिरंगा दौड़ प्रातः 9:30 बजे अम्बेडकर चौराहा से प्रारम्भ होकर ग्राम मोकलपुर तक संपन्न होगी। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि निःशुल्क करवा सकते हैं। पंजीकरण दौड़ शुरू होने से एक घंटे पूर्व अम्बेडकर चौराहा पर किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी समय से पहुंचकर पंजीकरण कराएं ताकि वे प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।

अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी क्षेत्रीय खेल कार्यालय, जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोण्डा से संपर्क कर सकते हैं। आयोजन समिति ने जिले के सभी खिलाड़ियों और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर को यादगार बनाने की अपील की है।

हर घर तिरंगा" यात्रा साइकिल रैली को डीएम व सीडीओ ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

गोंडा।"आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत मनाए जा रहे "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत आज एनसीसी बटालियन गोंडा द्वारा 21 किलोमीटर लंबी तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना का संचार तथा हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा।

इस साइकिल रैली को जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति गीतों और नारों के साथ हुई, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

रैली में जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा अधिकारीगण सम्मिलित हुए। रैली का मार्ग जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः प्रारंभिक बिंदु पर समाप्त हुआ। पूरे रास्ते में रैली में शामिल प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारों से जनमानस को जागरूक करते रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान न केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता का संदेश भी देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल होती है। उन्होंने एनसीसी बटालियन के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

प्रशासन एवं एनसीसी के समन्वित प्रयास से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कजरीतीज एवं कांवड़ जलाभिषेक पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर का किया निरीक्षण

गोंडा। 12 अगस्त 2025 आगामी कजरीतीज एवं कांवड़ जलाभिषेक पर्व के दृष्टिगत नगर में स्थित ऐतिहासिक बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ तथा धार्मिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने हेतु जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था एवं मेडिकल, बैरिकेटिंग सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित मार्गदर्शन, ट्रैफिक व्यवस्था और बैरिकेटिंग की प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने मंदिर के आसपास की सफाई व्यवस्था की विशेष समीक्षा की तथा नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं प्रमुख मार्गों पर नियमित साफ-सफाई की जाए और कहीं भी गंदगी न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम 24 घंटे तैनात रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही CCTV कैमरों की निगरानी से संपूर्ण क्षेत्र पर नजर रखी जाए।

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और पर्व को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक मनाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नगर पालिका, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस एवं मंदिर के पुजारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।