थाना तरबगंज पुलिस ने चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-145/25, धारा 305(ई) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करन कनौजिया पुत्र रोहन कनौजिया निवासी चांई टोला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
25.05.2025 को अवर अभियन्ता सुरेश कुमार 33/11 के0वी0 सब स्टेशन तरबगंज द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि बीती रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इण्डियन बैंक के पास से 3Û95 तार (150 मीटर) तथा ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास निर्माणाधीन डबल पोल से 25 के0वी0ए0 प्रवर्तक चोरी कर लिया गया। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।
आज 07.08.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा घटना मं संलिप्त आरोपी अभियुक्त करन कनौजिया पुत्र रोहन कनौजिया निवासी चांई टोला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Aug 08 2025, 09:21