गोंडा में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, तीन को सुरक्षित बाहर निकाला
![]()
गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, जब तक रेस्क्यू शुरू होता, 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पास के किसी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मातम पसरा है और हर ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, शवों की तलाश जारी, गांव में पसरा मातम
गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों की टीमों ने तेजी से राहत व बचाव अभियान शुरू किया।प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।घटना के बाद जैसे ही यह दुखद समाचार सीहागांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मृतक सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। एक साथ 11 लोगों की मौत की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और घटनास्थल व अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है।
प्रशासन मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगा: डीएम
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि राहत व बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगा। लापता व्यक्ति की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय टीमें जुटी हुई हैं।वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और हादसे की जांच की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के जरिए हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Aug 03 2025, 17:46