थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 06 अदद इंजन (पम्पिंग सेट) व पिकअप टाटा ACE बरामद
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 268/2025, धारा 303(2) BNS थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा से सम्बन्धित प्रकाश में आये।
अभियुक्तगण 1. जुबेर पुत्र सरतार 2. राकेश पाल पुत्र छिन्नू पाल 3. उमेश यादव पुत्र राम जनक यादव निवासीगण ग्राम मीरपुर लखईपुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम लौव्वावीरपुर व ग्राम अशोकपुर बार्डर पर मझारा रोड से गिरफ्तार किया गया, मौके पर पिकअप वाहन टाटा ACE नं0 UP 43 T 7831 पर लदी चोरी के 06 अदद पम्पिंग सेट अंदर 24 घण्टे बरामद की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
01.08.25 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले इन्द्रजीत मिश्रा पुत्र स्व0 विष्णु प्रताप नि0 ग्राम एकडंगा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी कि 01.08.25 की रात मे ग्राम एकडंगा में सिचांई हेतु उनके खेत में लगा पम्पिंग सेट तथा उनके खेत के बगल के खेत के रामतेज तिवारी पुत्र स्व0 हरी प्रसाद तिवारी का पम्पिग सेट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 268/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था । 01/020.08.2025 की रात थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग/ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम लौव्वावीरपुर व ग्राम अशोकपुर के बार्डर पर मझारा रोड से पिकअप वाहन टाटा ACE रजि0 नं0 UP 43 T 7831 पर लदी चोरी की गयी 06 अदद पम्पिंग सेट सहित 03 नफर अभियुक्तगण 1. जुबेर पुत्र सरतार 2. राकेश पाल पुत्र छिन्नू पाल 3. उमेश यादव पुत्र राम जनक यादव निवासीगण ग्राम मीरपुर लखईपुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय गोण्डा रवाना कियागया।
Aug 02 2025, 19:25