नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया निरीक्षण
![]()
गोण्डा। 01 अगस्त,2025
शुक्रवार को जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालय परिसर पूर्णतया स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखें जाएँ। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में पटलवार (डेस्कवार) नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि आगंतुकों एवं आम जनता को कार्यरत कर्मचारियों की पहचान स्पष्ट रूप से हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम में सभी आवश्यक उपकरण क्रियाशील अवस्था में रहें और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां सुदृढ़ रहें।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व लाना आवश्यक है, जिससे जनता को त्वरित और प्रभावी सेवाएं प्राप्त हो सकें। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 02 2025, 16:49