पीएम मोदी का कांग्रेस-सपा पर हमला, काशी में बोले- इनसे सहन नहीं होता पाकिस्तान का दुख
#pmmodivaranasi_visit
![]()
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन किया। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी के गांव बनौली में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत भोजपुरी में करते हुए कहा कि सावन का महीना हो काशी जैसा पवित्र स्थान हो देश के किसानों से जुड़ने को मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। उन्होंने कहा हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की हिम्मत दें। मैंने अपनी बेटियों को वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ। जय महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। मोदी ने कहा, शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है, भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा। दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले चपाटे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं।
पीएम ने पूछा- सपा से पूछकर आतंकियों को मारें क्या?
कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या। क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? यह सपाई संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकियों को क्यों मारा। सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या?
नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है, दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है। दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है। मैं यूपी का सांसद हूं, इस नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी। ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होंगी। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी। आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया। मैं यूपी सरकार को बधाई देता हूं।
Aug 02 2025, 13:26