सभी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जाए बेहतर से बेहतरीन
![]()
गोण्डा। 01 अगस्त 2025 मंडल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा हेतु आयुक्त देवी पाटन मंडल ने गुरुवार की देर शाम मंडल के सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी । आयुक्त ने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर बनाने एवं लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतरीन बनाया जाए। किसी भी अस्पताल में डॉक्टर या अन्य स्टाफ अनुपस्थित ना रहे। कोई भी डॉक्टर अस्पताल से बाहर की दवा ना लिखें। दवा का स्टॉक खाली होने से पहले ही सभी दवाई मंगा ली जाए। उन्होंने कहा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में अतः सभी सीएमओ व अन्य चिकित्सा अधिकारी पूरी तत्परता के साथ कार्य करते रहें।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने जनपद स्तरीय चिकित्सालय में सर्जरी की स्थिति के साथ-साथ आभा आईडी, क्वालिटी एश्योरेंस, टीबी कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, एम आई एस कार्यक्रम सहित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं पोषण हेतु एक पल अभियानकी समीक्षाकी।
आयुक्त ने सभी सीएमओ का निर्देश दिए कि वह समय-समय पर सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध कराई जा रही आपातकालीन सेवाओं का सत्यापन जरूर करें।
आयुक्त ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वीएचएसएनडी सत्र का आयोजन करने, बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण करने, अस्पताल में समस्त स्टाफ ड्यूटी के समय अपने यूनिफॉर्म एवं आईडी कार्ड के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने समीक्षा में पाया की आभा आईडी के संबंध में बहराइच व श्रावस्ती जनपद में बेहतर कार्य हुआ है। दोनों जनपदों में 50% से अधिक आभा आईडी बनाई गई है। इसके अलावा पूरे मंडल के 17597 छय रोगियों को गोद लिया गया है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत पूरे मंडल में 294 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो चुकी हैं।
मण्डलायुक्त ने वीएचएनडी सत्रों पर सभी आवश्यक संसाधनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों एवं गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। डिप्थीरिया, काली खांसी, बीसीजी सहित अन्य टीको का निर्धारित समय के अन्तर्गत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये।
Aug 01 2025, 18:47