/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz थाना को0 मनकापुर पुलिस चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार Gonda
थाना को0 मनकापुर पुलिस चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-353/25, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित कुमार प्रजापति को ग्राम फिरोजपुर से वशिष्ठ तिराहे जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से किर्लोस्कर कम्पनी की बिजली की मोटर बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी शिवराज पाल पुत्र सीताराम पाल, निवासी ग्राम फिरोजपुर, थाना मनकापुर, जनपद गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि 15.07.2025 को उसके खेत पर सिंचाई हेतु लगी किर्लोस्कर कम्पनी की बिजली की मोटर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 30.07.2025 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा चोरी करने के वांछित अभियुक्त अमित कुमार प्रजापति को गुरू वशिष्ठ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से किर्लोस्कर कम्पनी की बिजली की मोटर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

गोण्डा: मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो शातिर गिरफ्तार, जेवर, नकदी और तमंचा बरामद

गोण्डा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान SOG व स्थानीय पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, ₹18,500 नगद, अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम गतिमान

गोंडा। 29 जुलाई। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें उपस्थित सभी विषय के विभागाध्यक्षों एवं सहयोगी प्राध्यापकों ने अपने विषय से संबंधित जानकारी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रदान की। विद्यार्थियों को विशेष रूप से यह जानकारी दी गई कि करियर की दृष्टि से किस विषय का अध्ययन किस तरह करके बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

इतिहास विभाग की अध्यक्ष और महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने विद्यार्थियों को इतिहास की समझ का उपयोग करने और अनुशासन में रहने के महत्व को समझाया। हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो. जयशंकर तिवारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अच्युत शुक्ल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र शुक्ल, डॉ. अमित शुक्ल, सुजीत सिंह, और अनुपमा सिंह ने भी अपने विषय के बारे में आधारभूत जानकारियां विद्यार्थियों को दीं। एनसीसी प्रभारी डॉक्टर अमित शुक्ला ने एनसीसी के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया उन्होंने कहा कि अध्ययन कर के साथ चरित्र निर्माण नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सेवा की भावना का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल सैन्य प्रशिक्षण देता है बल्कि यह एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है।

इस तरह से छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन समर्पण और सेवा की भावना जागृत करने का यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। इसी क्रम में डॉ. ममता शुक्ला ने रेड क्रॉस विषय की संपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और उन्हें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया। गृह विज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीतू सक्सेना ने गृह विज्ञान के अंतर्वस्तु को समझाते हुए कहा कि यह केवल खाना बनाने तक सीमित नहीं है; इसमें आत्मनिर्भर बनने के लिए आठ विषयों का समायोजन है। इसे पढ़कर छात्राएं स्वावलंबी बन सकती हैं।

शारीरिक शिक्षा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण वर्मा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत खेलकूद का विशेष महत्व है, इससे हमारा मन भी स्वस्थ होता है। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की कृषकों की बैठक संपन्न

मनकापुर(गोंडा)।मंगलवार को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान- भारत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्तशासी संस्थान ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में कृषि में नवाचार एवं अभिलेखीकरण विषय पर कृषकों की बैठक संपन्न हुई । डा. पिंटू हट्टी, परियोजना वैज्ञानिक राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान- भारत ने कृषकों द्वारा किए जा रहे नवाचार के विषय में जानकारी साझा की । उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषि में नवाचार अपनाकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं ।

फसलों की प्रचलित स्थानीय प्रजातियों एवं तकनीकियों का पेटेंट कराने में राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान तकनीकी सहायता प्रदान करता है ।केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि खेती में नवाचार की पर्याप्त संभावनाएं हैं । किसान भाई एक्सपोजर विजिट के माध्यम से देश के कोने-कोने में जाकर कृषि की बारीकियां सीख सकते हैं और उनको अपनी खेती में अपनाकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं ।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन, डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डा. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक, डॉ.दिनेश कुमार पांडे आदि सहित प्रगतिशील कृषकों प्रवीन कुमार सिंह, वी.आर.समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान रायपुर के शिवकुमार मौर्य, राजेश कुमार वर्मा, सुनीता यादव आदि ने प्रतिभाग कर कृषि में नवाचार सम्बंधी जानकारी प्राप्त की ।

अटल वन" की ओर एक हरित कदम

गोण्डा।28 जुलाई,2025।

तहसील तरबगंज के ग्राम मरगूबपुर में ग्राम विकास विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "अटल वन" की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और लोक भारती संस्था के जिला संयोजक शारदाकांत पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

"अटल वन" की स्थापना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता को बढ़ावा देना और ग्राम स्तर पर हरित क्षेत्र को सुदृढ़ करना है। इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला, गुलमोहर जैसे विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्ष शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इसके उपरांत विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने अपने हाथों से पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “अटल वन” न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल को अपने कर्तव्य के रूप में निभाएं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से पौधों की निगरानी करें, ताकि वे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने "अटल वन" को एक प्रेरणादायी पहल बताते हुए कहा कि यदि हर ग्राम पंचायत इस प्रकार के वन क्षेत्र का निर्माण करे, तो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।

लोक भारती संस्था के जिला संयोजक श्री शारदाकांत पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा इस कार्य में तकनीकी सहयोग और जनजागरूकता का दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण चेतना को जागृत करना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर हरिशंकरी वाटिका, पंचवटी वाटिका, त्रिवेणी वाटिका, औषधीय पौधों की वाटिका,फलदार एवं इमारती वृक्षों की मिश्रित वाटिका सहित अलंकृत पौधों के साथ 5100 पौध रोपित किए गए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, एसडीओ वन विभाग सुदर्शन, ब्लॉक प्रमुख बेलसर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी बेलसर, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के बच्चे, स्वयंसेवी संगठन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाया।

डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

गोण्डा।28 जुलाई, 2025। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जून, 2025 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। चले रहे निर्माण कार्यों की बराबर निरीक्षण करें, तथा बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल डीपीओ कार्यक्रम, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, पंचायत विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वैज्ञानिक सोच बनाकर खोज की प्रवृत्ति रखें छात्र - आयुक्त

गोण्डा। 28 जुलाई 2025। इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता* का आयोजन जीजीआइसी गोण्डा में सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता में सत्र 2023-24 व 2024-25 के जनपद गोंडा एवं बहराइच के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र/छात्राएं नें प्रतिभाग किया। शैक्षिक सत्र 2023-24 के 16 छात्रों एवं सत्र 2024-25 के 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

सत्र 2023-24 के अंतिम परिणाम स्वरूप समर्थ त्रिपाठी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरम बहराइच तथा श्रेयांशी महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज गोंडा राज्य स्तर हेतु चयनित हुए । वहीं सत्र 2024-25 के लिए कुल पांच छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। इसमें बहराइच के प्रशांत कुमार तिवारी एवं अंकुश चौहान एवं गोंडा के रमेश कुमार, विद्या शुक्ला व सोनिया को चयनित किया गया। आयुक्त में चयनित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इनमें मैग्नेट शॉप अब्जॉर्बर, स्मार्ट हैंड वॉशिंग डिटेक्टर मशीन, हैंडमेड सोलर पल्स थ्रेसर, इन्नोवेटिव साइकिल क्लीनर, मल्टीपर्पज विजनरी डेस्क, स्मार्ट हेलमेट डिफेंडर फॉर ड्राइवर, कटर मशीन, रोबोर्ट इलेक्ट्रिक मशीन शामिल रहे। आयुक्त ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी मॉडल को बारी-बारी से देखा। उन्होंने सभी बच्चों की पीठ थपथपाई एवं उन्हें बेहतरीन मॉडल बनाने के लिए बधाई भी दी।

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि हम सभी को वैज्ञानिक सोच को विकसित कर खोज के प्रवृत्ति रखनी चाहिए। महान वैज्ञानिक न्यूटन का उदाहरण देते हुए आयुक्त ने कहा कि न्यूटन ने खोज की प्रवृत्ति रखकर ही गुरुत्वाकर्षण का आविष्कार किया था। हम सभी को भी इसी तरह खोज की प्रवृत्ति रखकर नये-नये इनोवेशन व टेक्नोलॉजी का विकास करना होगा।

टेक्नोलॉजी औद्योगिक विकास में तो काम आती ही है साथ ही इससे लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आता है। उन्होंने बनाये गये प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ करते हुये कहा कि आजकल के बच्चों को देखकर लगता है कि देश का भविष्य सुनहरा है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भविष्य में भी बच्चों का ऐसे ही उत्साहवर्धन करते रहे। उन्हें हमेशा मोटिवेट करें जिससे कि वह नए से नए आविष्कार कर सके।

आविष्कार से देश का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन ओम प्रकाश गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक राम चंद्र, जीजीआईसी कॉलेज की प्रधानाचार्या व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में 05 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी


गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 05 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, गंगाधर शुक्ल, संतोष ओझा, अनिता श्रीवास्तव, संतोष ओझा, म0आ0 ज्योति राजभर ,म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

थाना खरगूपुर पुलिस ने धोखाधड़ी व लूटपाट करने के 03 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-35/2025 धारा 318(4), 316(2), 317(2), 309(4), 309(6) बीएनएस से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-01. वीरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा, 02. संजय कुमार मिश्र पुत्र योगेन्द्र मिश्र, 03. राहुल शर्मा पुत्र योगेन्द्र मिश्र को ग्राम पिपरा बाजार के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50,000 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

प्रार्थी प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी गोधना बेलभरिया, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच ने द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनके साले देवेन्द्र मिश्रा ने दिनांक 06/09/24 को अपनी बोलेरो गाड़ी ₹3,70,000/- में बेचकर संजय मिश्रा के साथ प्रॉपर्टी में निवेश हेतु आर्यनगर गए थे। वहाँ संजय मिश्रा के साथ मिलकर अज्ञात व्यक्तियों ने रुपये लेकर धोखा दिया, एग्रीमेंट न देकर वाद-विवाद कर मोबाइल भी छीन लिया गया। वादी की तहरीर पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 27.07.2025 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्तों-01. वीरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा, 02. संजय कुमार मिश्र पुत्र योगेन्द्र मिश्र, 03. राहुल शर्मा पुत्र योगेन्द्र मिश्र को ग्राम पिपरा बाजार के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50,000 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि 06.09.2024 की रात्रि में लगभग 09ः00 बजे, अभियुक्तगणों ने देवेन्द्र कुमार मिश्र (निवासी ग्राम पिटवा, थाना हरैया, जनपद बलरामपुर) को ज़मीन खरीदने-बेचने के बहाने आर्यनगर चौराहे पर बुलाया था। जहां से संजय मिश्र ने उसे आर्यनगर नहर पुलिया तक लेकर आये और स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाया, जिसमें पहले से संजय मिश्रा के साथी अभियुक्त मौजूद थे। इसके बाद अभियुक्तगणों ने कार को सुनसान स्थान ग्राम सिसई माफी (गोण्डा-बहराइच मार्ग) ले गए, जहां पीड़ित से मारपीट कर ₹4,50,000/- लूट लिये और पीड़ित को उतारकर कार सहित फरार हो गए।

आयुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, गोंडा जिला प्रशासन की तारीफ की

देवीपाटन गोण्डा। 27 जुलाई 2025 गोण्डा में रविवार को सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दौरान मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर नकलविहीन परीक्षा कराये जाने को लेकर की गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर वहां की गई सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

परीक्षा के दौरान उन्होंने शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आयुक्त ने परीक्षा को लेकर गोंडा जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न हुई है।

सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का जिला प्रशासन द्वारा निर्वहन किया गया है। परीक्षा संपन्न होने के बाद उन्होंने परीक्षा देकर बाहर निकल रहे कई अभ्यर्थियों से वार्ता कर परीक्षा केदो पर प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।