/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लंबित विवादों के निपटारे के लिए दिए सख्त निर्देश Gorakhpur
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लंबित विवादों के निपटारे के लिए दिए सख्त निर्देश

खजनी गोरखपुर।।तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता के लिए अपराह्न 1 बजे पहुंचे जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश ने विवादित मामलों के प्रभावी समाधान के लिए सख्त आदेश दिए, डीएम के समक्ष पेश हुई महिला बेलघाट के डंड़वां गांव की रीता देवी ने बताया कि लेखपाल द्वारा खेत की नापी के बाद विपक्षी पत्थर उखाड़ कर फेंक दे रहे हैं।

डीएम ने एसडीएम को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। बेलघाट ब्लॉक के कुआं गांव के विंध्याचल ने बताया कि विपक्षी सार्वजनिक चकमार्ग पर मिट्टी नहीं डालने दे रहे हैं, तीन घरों के लिए आने जाने का रास्ता नहीं है, मामले में डीएम ने एसडीएम को विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।

डोहरियां गांव के मूल निवासी दीनानाथ मोदनवाल ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव की पोखरी पाट कर उस पर मदरसे का निर्माण किया गया है, सरकारी खलिहान की जमीन पर भी अवैध कब्जा है जिसमें महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि की सहमति है, बताया कि मौके पर जांच के लिए पहुंचे लेखपाल द्वारा विवाद की आशंका जताते हुए पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का हवाला देकर कार्रवाई नहीं की गई, और पैमाइश नहीं किया गया तथा उन्हें बताए बिना झूठी रिपोर्ट लगा दी गई, मामले में डीएम ने एसडीएम को टीम बना कर कार्रवाई करने और अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया। बेलूडीहां गांव की बबिता पांडेय ने पट्टीदारों द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच कराने और कार्रवाई का आदेश दिया।

इससे पूर्व दिवस प्रभारी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लगभग 32 फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए नियत समय सीमा के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया। समाधान दिवस में डीएम के समक्ष कुल 40 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। मौके पर 8 मामलों को सुलझा दिया गया।

समाधान दिवस में एसएसपी राजकरन नैय्यर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी सीएमओ डॉ.राकेश झा एसओसी एसके शुक्ला तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में गोरखपुर नगर निगम प्रदेश में अव्वल, देश में चौथी स्थान पर

गोरखपुर। नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त हुआ। केंद्र सरकार के द्वारा महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को सम्मानित किया गया। शनिवार को गोरखपुर पहुँचने पर गोरखपुर वासियो, पार्षदो व निगम के कर्मचारियों ने महापौर व नगर आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर नगर निगम के लिए ऐतिहासिक दीन है। नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिला। इसके लिए गोरखपुर वासियो को धन्यवाद देता हूँ। गोरखपुर नगर वासियो ने इस कार्य मे बहुत सहयोग किया। जिससे यह सफलता हासिल हुआ। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने दिन रात कार्य करके शहर को स्वच्छ बनाया।

मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिस संकल्प व सपने को देखते हुए उन्होंने निर्देशित किया था उसी के दृष्टि में आगे बढ़ते हुए नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त किया है। गोरखपुर के नागरिको ने शहर को स्वच्छ बनाने में साथ दिया। गोरखपुर को कीर्तिमान स्थापित करने में मदद किया। यह उपलब्धि नगर निगम की ही नही बल्कि गोरखपुर वासियो की है। इस वर्ष चार उपलब्धि नगर निगम को हासिल हुआ है। नगर निगम को पूरे यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष हम नौवे स्थान पर है।

राष्ट्रीय स्तर स्वच्छ सर्वेक्षण में 22 वे स्थान से चौथे स्थान पर पहुँच गये है। इसके साथ ही सफाई मित्र सुरक्षित शहर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हमे वॉटर प्लस का सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए सभी पार्षदो व गोरखपुर वासियो को धन्यवाद देते है। उन्होंने आगे कहां देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए और आगे बेहतर कार्य किए जाएंगे।

ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया, बोलीं सुंदर दिखना सभी का हक़

खजनी गोरखपुर।खजनी की ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज रूद्रपुर खजनी कस्बे में बांसगांव-माल्हनपार मार्ग पर स्थित डॉक्टर सीबी सिंह गली मोड़ पर पूजा चौरसिया के नए प्रतिष्ठान 7 पर्ल्स ब्यूटी सैलून एंड मेक ओवर सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। सेंटर पर महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी साज सज्जा की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सजने संवरने का अधिकार सभी को है, प्राकृतिक रूप से महिलाएं अपनी साज सज्जा पर विशेष ध्यान देती हैं। इस नए सेंटर के खुलने से क्षेत्र की बहु बेटियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें पर्याप्त अवसर भी दिया जा रहा है और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के हित में दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं।

इस अवसर पर चंदन चौरसिया, विवेक चौरसिया, भाजपा नेता प्रेमशंकर मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी, अंशुमाली धर भक्ति दूबे, व्यास यादव, लालदेव यादव, अमर मिश्रा,विजय भारतिया, संजय सिंह,शक्ति सिंह,लाला, अनुराग, विकास चौरसिया, सहतु तिवारी, बिट्टू शर्मा, देवेंद्र पांडेय,आकाश, संजीव, सुदर्शन,राघव,निशा,आशा, पिंकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

डीएम के निर्देश पर खजनी तहसील के 32 गांवों में कैंप लगाकर अंश निर्धारण किया गया

गोरखपुर।जिलाधिकारी की समीक्षा में खजनी तहसील में अंश निर्धारण के कार्य में प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिले की अन्य तहसीलों के सापेक्ष खजनी तहसील में अंश निर्धारण 72.82 प्रतिशत पायी गई, जिसके बाद असंतोषजनक प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील में अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूरा कराने के लिए नोडल अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम समिति की उपस्थिति में खुली बैठक/कैंप लगाकर अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूरा कराने और आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया गया।

17 जुलाई को एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह के निर्देश पर खजनी तहसील के 32 गांवों में खुली बैठक (कैंप) लगा कर अंश निर्धारण का कार्य किया गया।आदेश के अनुपालन में आज 17 जुलाई को खजनी तहसील क्षेत्र के पुरनहा गांव में लेखपाल अनुराग राय के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षक प्रयागदीन ब्रह्मसारी गांव में लेखपाल मोहम्मद शमशाद के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षक दुर्विजय नारायण त्रिपाठी रानीपुर में नीरज यादव के साथ रा.नि. राममिलन प्रजापति पाकड़घाट में अमिताभ रामानुजम व रा.नि रामप्रकाश पांडेय गोहली बसंत में विवेक सिंह के साथ धीरेन्द्र सिंह गहना गांव में राजीव रंजन शर्मा के साथ देवनारायण मिश्रा खजुरी में अमिताभ रामानुजम के साथ जगरनाथ मिश्रा मंझिली में प्रशांत उपाध्याय के साथ हरिप्रकाश श्रीवास्तव देवडारतुला में अविनाश दीक्षित के साथ बलिकरन यादव बढ़नी में गौरव‌ सिंह के साथ महेंद्र प्रताप सिंह भदार खास में हर्षित सिंह के साथ रामरेखा पिपरी में प्रशांत तिवारी के साथ विद्यासागर बुधनापार बुजुर्ग में लेखपाल अश्विनी सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार हाटा खुर्द में विरेन्द्र सिंह के साथ संजय सिंह धुवहां में गगन जायसवाल के साथ गंगा प्रसाद मिश्र घेरवा में बबलू शाही के साथ संतोष गुप्ता ने कैंप लगाकर अंश निर्धारण किया।

इसी प्रकार 16 जुलाई को रापतपुर गांव में राकेश गुप्ता के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षक प्रयागदीन टिकुलियाडांड़ में गगन जायसवाल, दुर्विजय नारायण त्रिपाठी समुदा में रितेश श्रीवास्तव, राममिलन प्रजापति कन्हौली में अमन सिंह, रामप्रकाश पांडेय भटौली में विवेक सिंह, धीरेन्द्र सिंह सरयां तिवारी में राजीव रंजन शर्मा देवनारायण मिश्रा कासिमपुर जिगिनी में रितेश त्रिपाठी जगरनाथ मिश्रा चौड़िया मसान में गौरव राज हरिप्रकाश श्रीवास्तव आशापार में अविनाश दीक्षित बलिकरन यादव गोनहा में पुनीत त्रिपाठी महेंद्र प्रताप सिंह ददौरा में विरेन्द्र सिंह रामरेखा भाटाडीहा में अश्वनी सिंह विद्यासागर ठाटी में मनु उपाध्याय अवधेश कुमार नारायनपुर भट्ट में रविकांत संजय सिंह बघैला गांव में सतीश कुमार सिंह के साथ गंगा प्रसाद मिश्र तथा बेलघाट में लेखपाल दुष्यंत यादव के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षक संतोष गुप्ता के साथ अंश निर्धारण का कार्य किया।

उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन में अपराह्न 2 बजे से क्षेत्र के कुल 32 गांवों में क्षेत्रीय लेखपालों के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षकों को भेज कर अंश निर्धारण का कार्य पूरा कराया गया है।

लिंक एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा में चलने पर लगेगा जुर्माना, एसएसपी के निर्देश पर सघन जांच


लिंक एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रदेश शासन के निर्देश पर यूपीडा और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अब एक्सप्रेस-वे पर उल्टी दिशा में चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। बीते दिनों पूर्व मंत्री एवं कैम्पियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह के साथ लिंक एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के बाद शासन के निर्देश पर लिंक एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से अभी लिंक एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स नहीं लग रहा है। ऐसे में गांव कस्बों के लोग एक्सप्रेस-वे पर बने इंट्री प्वाइंट पर गलत दिशा से चढ़ या उतर रहे हैं।इस तरह की सूचनाएं मिलते ही एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बुद्धवार को गोरखपुर जिले की सीमा क्षेत्र में आने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के सभी इंट्री प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट और बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी प्रभारी को इंट्री प्वाइंट टोल नाकों पर गलत दिशा से प्रवेश करने वाले अथवा बाहर निकलने वाले वाहनों की जांच करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को देर शाम खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह सरयां तिवारी गांव के समीप स्थित टोल गेट पर वाहनों की जांच करते पाए गए। उन्होंने बताया कि टोल गेट के पास एक एसआई और कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है।

*ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया, बोलीं सुंदर दिखना सभी का हक़*

खजनी गोरखपुर।।खजनी की ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज रूद्रपुर खजनी कस्बे में बांसगांव-माल्हनपार मार्ग पर स्थित डॉक्टर सीबी सिंह गली मोड़ पर पूजा चौरसिया के नए प्रतिष्ठान 7 पर्ल्स ब्यूटी सैलून एंड मेक ओवर सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। सेंटर पर महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी साज सज्जा की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सजने संवरने का अधिकार सभी को है, प्राकृतिक रूप से महिलाएं अपनी साज सज्जा पर विशेष ध्यान देती हैं। इस नए सेंटर के खुलने से क्षेत्र की बहु बेटियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें पर्याप्त अवसर भी दिया जा रहा है और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के हित में दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं।

इस अवसर पर चंदन चौरसिया, विवेक चौरसिया, भाजपा नेता प्रेमशंकर मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी, अंशुमाली धर भक्ति दूबे, व्यास यादव, लालदेव यादव, अमर मिश्रा,विजय भारतिया, संजय सिंह,शक्ति सिंह,लाला, अनुराग, विकास चौरसिया, सहतु तिवारी, बिट्टू शर्मा, देवेंद्र पांडेय,आकाश, संजीव, सुदर्शन,राघव,निशा,आशा, पिंकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*वरिष्ठ परामर्शदाता और पूर्व डीटीओ ने टीबी मरीजों को दी पोषण पोटली*


गोरखपुर। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता और पूर्व जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी (डीटीओ) डॉ गणेश यादव ने चरगांवा पीएचसी पर उपचाराधीन पांच टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। इन मरीजों को उन्होंने अपनी बेड़ी बेटी डॉ आकृति राज के जन्मदिन पर गोद लिया था। टीबी पेशेंट एडॉप्शन के आदर्श प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ यादव ने अपनी बड़ी बेटी के साथ बुधवार को चरगांवा पीएचसी पहुंच कर इन सभी मरीजों को लगातार पांचवी बार पोषण पोटली दी।

वरिष्ठ परामर्शदाता और पूर्व डीटीओ डॉ गणेश यादव ने बताया कि गोद लिये गये मरीज को पोषक सामग्री जैसे फल, मूंगफली, सोयाबीन, गुड़, चना आदि की पोटली इलाज चलने तक प्रति माह देना होता है। साथ में मरीज का मनोबल बढ़ा कर रखना है ताकि बीच में वह दवा खाना बंद न करे और पूरी तरह से ठीक हो सके। मरीज को एडॉप्ट करने वाले को निक्षय मित्र कहा जाता है। निक्षय मित्र को टीबी मरीज की स्वेच्छा से हरसंभव सहायता करनी होती है । डॉ यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में ही गोरखपुर जिले में जन्मदिन, पुण्यतिथि, सेवानिवृत्ति और वैवाहिक वर्षगांठ आदि प्रमुख मौकों पर लोगों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेने का चलन शुरू हुआ था। यह परम्परा निरंतर आगे बढ़ सके, इसी उद्देश्य से उन्होंने भी अपनी बड़ी बिटिया के जन्मदिन पर पांच टीबी उपचाराधीन मरीजों को गोद लिया था, जो अब ठीक होने जा रहे हैं।

डॉ गणेश यादव ने बताया कि बतौर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी भी उन्होंने दो टीबी मरीजों (किशोरियों) को स्वेच्छा से गोद लेकर ठीक होने में उनकी मदद की थी। वर्तमान में गोद लिए गए पांच मरीज जब ठीक हो जाएंगे तो प्रमुख अवसरों पर आगे भी नये मरीज गोद लेकर मदद करने का उनका प्रयास होगा। इस अवसर पर चरगांवा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके चौधरी और एसटीएस मनीष तिवारी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

विद्युत विभाग की लापरवाही से चौरी चौरा विधानसभा में हो रहा है मौत: ई सरवन निषाद


गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई सरवन निषाद ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हो रही है। गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही से ब्रह्मपुर ब्लॉक के रामपुरा में कक्षा पांचवी की छात्र का बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और तहसील प्रशासन को तत्काल पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया जिसपर तहसील प्रशासन ने चार लाख रुपए 48 घंटे के अंदर परिवार के खाते में भेजने के लिए आश्वस्त किया विधायक ने कहा कि एक मां से उसका बेटा छीन लिया है इन लापरवाह कर्मचारियो ने ।विगत कुछ माह पूर्व सोनबरसा में भी बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हुई थी। क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही लोगो पर भारी पड़ रहा है उनको अपनी जान गवानी पड़ रहा है। चौरी चौरा विधानसभा मेरी मां है और इनके लड़ाई के लिए मैं जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरी समस्याओं से अवगत कराउंगा।कई बार उच्च अधिकारियों को यहां के कर्मचारियों की लापरवाही पर पत्र लिखा गया है लेकिन कार्यवाही सुनिश्चित नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। और विधानसभा में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो बर्दाश्त से बाहर हैं। इस दौरान एसडीएम कुंवर सचिन सिंह सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह, झंगहा थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

*जंगल कौड़िया सीएचसी पर शुरु हुईं विशेषज्ञ सेवाएं, हर सप्ताह मिलेगा लाभ*

गोरखपुर। जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार से विशेषज्ञ सेवाओं की भी शुरूआत हो गई। इसके तहत सप्ताह में एक दिन विशेषज्ञ चिकित्सक सीएचसी पर बैठेंगे और लोगों का इलाज करेंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से दी जा रही सेवाओं को देखने के लिए सीएमओ डॉ राजेश झा ने भी जंगल कौड़िया सीएचसी का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज से आए चिकित्सकों के साथ संवाद किया और उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया। इसी क्रम में सीएमओ डॉ झा ने मॉडल छाया इंटीग्रेटेड (सीआई) ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) का भी निरीक्षण किया।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि प्रत्येक माह के एक, नौ, सोलह और चौबीस तारीख को श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ जंगल कौड़िया सीएचसी पर बैठेंगी। बुधवार से इसकी शुरूआत हो गई है। साथ ही साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन विधा के विशेषज्ञ भी कॉलेज से आकर समुदाय को सेवाएं देंगे। यह सभी सेवाएं सिर्फ एक रुपये के पर्चे पर दी जाएंगी। मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव पर उसे इस सीएचसी और गोरखनाथ शहरी स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है। इसी क्रम में यह मेडिकल कॉलेज सीएचसी पर विशेषज्ञ सेवाएं देने के लिए सामने आया है।

सीएमओ डॉ झा ने जंगल कौड़िया के काजीपुर द्वितीय गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित मॉडल सीआई वीएचएसएनडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी और बीसीपीएम आदि से संवाद करते हुए निर्देश दिया कि सभी संकेतांकों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना ही मॉडल सीआई वीएचएसएनडी का लक्ष्य है। कई केंद्रों पर काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। जब भी इन सत्रों का आयोजन हो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से समुदाय के बीच पहले से पर्याप्त प्रचार प्रसार कराया जाना चाहिए।

बैठक कर कार्यक्रमों की समीक्षा की

सीएमओ ने सभी ब्लॉकों के अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं के साथ बुधवार को प्रेरणा श्री सभागार में बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिले में दो सौ अतिरिक्त मॉडल छाया वीएचएसएनडी का विकास किया जाए। साथ ही जिस प्रकार शहर में डिजिटल पर्चा प्रणाली को लागू किया गया उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल पर्चे बनाने का प्रयास हो। इसे लेकर सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयां विश्लेषण कर लें। सीएमओ ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सभी संकेतांकों विश्लेषण कर जहां कहीं भी गैप हो उसका पता लगा कर सुधार करने का भी निर्देश दिया।

*सिकरीगंज में युवती के पीछे पड़े मनचले युवक के खिलाफ यौन उत्पीडन समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 24 वर्षीय युवती ने थाने में पहुंच कर पुलिस को बताया कि एक युवक लंबे समय से उसके पीछे पड़ा है, राह आते जाते उसे जबरन पकड़ने की कोशिश करता है, अपनी बाइक पर बैठने की लिए जबरन हांथ पकड़ कर खींचता है, यहां तक कि मना करने पर भी जबरन उसे चूम कर भाग जाता है।

युवती ने अपने घर के लोगों को घटना की जानकारी दी किंतु आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, रास्ते में युवती को जबरन रोक कर जोर जबरदस्ती करते हुए जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। बता दें कि युवक युवती दोनों एक ही गांव के निवासी सामान्य वर्ग के एक ही जाति के हैं।

युवती की नामजद तहरीर पर यौन उत्पीडन की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को देर शाम केस संख्या 297/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 74, 75(2), 78(2),352 और 351(3) के अंतर्गत यौन उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को शीघ्र हीरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।