दिल्ली-एनसीआर में आंधी बारिश ने मचाई तबाही, 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, जानें देश के दूसरे राज्य का हाल
#delhincrstormandrain
शनिवार देर रात राजधानी दिल्ली और एनसीआर पर मौसम ने ऐसा कहर बरपाया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार आधी रात के बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया। आंधी-तूफान के बाद रविवार सुबह चार बजे के बाद भी बारिश होती रही। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत की आस थी। हालांकि, बारिश राहत कम और आफत ज्यादा बनकर आई। भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था और वो चेतावनी सही साबित हुई।
60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
मौसम विभाग ने आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया था। इसके साथ ही रेड अलर्ट भी जारी किया गया था। दिल्ली और आसपास के इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और मूसलाधार बारिश भी होने लगी। शनिवार देर रात को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार तड़के तक चलता रहा। रविवार सुबह को भी रिमझिम बारिश होती रही।
तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न
तेज़ बारिश से राजधानी के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस और हुमायूं रोड जैसे स्थान जलमग्न हो गए। मिंटो रोड ही नहीं दिल्ली की कई और जगहों का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, सड़कों पर लबालब पानी भर गया। कई जगह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बारिश के बाद के हालात को साफतौर पर देखा जा सकता है।
उड़ानों पर भी दिखा असर
आंधी और तेज बरिश का असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। कई फ्लाइट्स को या तो डिले किया गया या डायवर्ट करना पड़ा। इंडिगो, विस्तारा और अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति चेक करके ही एयरपोर्ट पहुंचे। घने बादल, तेज़ हवाएं और सीमित विजिबिलिटी के चलते टेकऑफ और लैंडिंग दोनों प्रभावित हुए हैं।
अगले 24 घंटों में यहां बारिश के हालात
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं देशभर में बारिश की स्थित बनी हुई है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक संभव है।
8 hours ago