अमृतपुर:स्कूल परिसर में संदिग्ध हालात में लगी आग, दो वैन जलकर खाक, बड़ा हादसा टला
अमृतपुर फर्रुखाबाद।श्री बैजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन स्कूल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब स्कूल परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई।इस अग्निकांड में स्कूल परिसर में खड़ी दो ओमनी वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गईं, जबकि तीसरी कार को चालक ने जलता देख तुरंत बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस स्थान पर वैन खड़ी थीं, वहीं पास में स्कूल के मैरिज लॉन में किसी कार्यक्रम के लिए खाना बन रहा था। बताया जा रहा है कि जिन वैन में आग लगी, उनमें कथित तौर पर गैस सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी।
वहीं विद्यालय संचालक का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
घटना की सूचना मिलते ही अमृतपुर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि लगभग 2:30 श्री बृजनाथ सिंह मेमोरियल स्कूल में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ऐसी सूचना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जिससे कमरे में रखा हुआ सामान जलकर आप हो गया। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
May 19 2025, 18:51