कस्बे में नाली निर्माण में व्यापारियों का अवरोध
![]()
खजनी गोरखपुर।कस्बे में जल निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी, इस बीच पीडब्ल्यूडी द्वारा कस्बे में मुख्य सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को नोटिस भेजने के बाद बीते मार्च महीने से ब्लॉक मुख्यालय की ओर से सड़क के पूर्वी छोर से नाली निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस बीच कस्बे के व्यापारियों ने अपनी निजी भूमि के हिस्से को पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग द्वारा कब्जा हटाने की जबरन कार्यवाही का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही पूर्वांचल व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल ने जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश को पत्र सौंपकर लेखपाल राजीव रंजन शर्मा द्वारा गलत पैमाईश (नापी) का आरोप लगाते हुए भू माफियाओं के साथ मिलकर विवाद बढ़ाने और स्थानीय होने का लाभ लेने की शिकायत करते हुए लेखपाल के स्थानांतरण की मांग की, मामले में डीएम के द्वारा उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह को कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया।
गुरूवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अमरेंद्र कुमार सिंह ने खजनी थाने में कानूनगो देव नारायण मिश्रा और लेखपाल राजीव रंजन शर्मा से मिल कर सड़क के किनारे नाली निर्माण कार्य में हो रहे अनावश्यक विलंब और स्थानीय स्तर पर पेश हो रहे अवरोध विरोध पर मामले में लिखित रिपोर्ट देने की मांग की जिस पर कानूनगो देव नारायण मिश्रा ने नायब तहसीलदार को जानकारी देते हुए उनके निर्देश पर लेखपाल को नक्शे के अनुसार सड़क की वास्तविक स्थिति की लिखित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।इस संदर्भ में एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने उनसे मिल कर शिकायत की थी उन्होंने कहा कि दूसरे लेखपाल को कानूनगो और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नक्शे के अनुसार मुख्य सड़क की वास्तविक स्थिति की पैमाईश का आदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवाद खत्म करने के लिए पारदर्शी तरीके से सड़क का सीमांकन करा दिया जाएगा।
May 15 2025, 19:20