/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz सुशासन तिहार में गैरजिम्मेदारों पर कलेक्टर का एक्शन, पांच विभागों के 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी Raipur
सुशासन तिहार में गैरजिम्मेदारों पर कलेक्टर का एक्शन, पांच विभागों के 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है. इसी कड़ी में सूरजपुर जिले में आयोजित सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सख्त रुख अपनाया है. समस्याओं के समय पर समाधान न करने वाले गैरजिम्मेदारों पर एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने पांच विभागों के छह अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जानकारी के अनुसार, पीएचई, स्वास्थ्य, नगरपालिका, क्रेडा और तहसील कार्यालय से संबंधित अधिकारी निर्धारित समय-सीमा में शिकायतों का समाधान नहीं कर पाए. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने सभी को तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

मामूली विवाद में युवक ने शख्स पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, चंद घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी रायपुर के खमतराई में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी और मृतक के बीच पैसों की मांग को लेकर विवाद हुआ। इस बीच आक्रोशित विकास ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटनास्थल पर युवक सागर का काफी खून बह गया और उसकी मौत हो गई।

खमतराई थाना में 1 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई कि रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास युवक सागर उर्फ ठाकुर सिंह मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके शरीर में चोट के निशान है और खून से लथपथ है। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सागर की मौत अधिक खून बहने और धारदार हथियार से हमले के कारण हुई है। पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


एएसपी ने टीम की गठित

घटना को एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए 3 एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, एसीसीयू प्रभारी और खमतराई टीआई की विशेष टीम गठित किया। टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। मृतक के परिजनों, चश्मदीदों और आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक विकास विश्वकर्मा की पहचान हुई।

हत्या की वारदात

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने मामले का पूरा राज उगल दिया। आरोपी ने बताया कि 30 अप्रैल की रात पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर उसने सागर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 387/25 धारा 103 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी विकास विश्वकर्माको गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कब्जे से चाकू को गिरफ्तार कर लिया है।

जिम्मेदारों की गलती का खामियाजा भुगत रहा किसान, PM किसान सम्मान निधि का पैसा पाने बैंक और कृषि विभाग का लगा रहा चक्कर, कब मिलेगा न्याय ?

कांकेर- सरकार गरीबों और किसानों की सहायता के लिए योजनाएं लाती हैं ताकी उनकी मदद हो सके. लेकिन कई बार प्रशासनिक लापरवाही के चलते लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है, जहां जिम्मेदारों की गलती और लापरवाही के चलते लगभग 2 साल से एक लाभार्थी को मिलने वाली PM किसान सम्मान निधी की राशि गलत अकाउंट में डाला जा रहा है. गरीब किसान परिवार मदद की उम्मीद में लगातार बैंक और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

कांकेर की सुभाष वार्ड निवासी ऐश्वर्या देवांगन के खाते (1654010129367) में जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आना चाहिए, वो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में किसी अन्य व्यक्ति के खाते (092610510002105) में क्रेडिट होता रहा है. पीड़ित लाभार्थी ने इस मामले की शिकायत कृषि उपसंचालक अधिकारी से भी की थी, लेकिन अब तक योजना की कोई राशि उसके खाते में नहीं आई.

लाभार्थी के शिकायत के बाद जिला कृषि उप संचालक ने 7 दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखकर भी जानकारी दी और लाभार्थी ऐश्वर्या के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा था. इसके बाद भी अब तक ऐश्वर्या के खाते में पीएम सम्मान निधी की राशी नहीं पहुंच सकी. ऐसी स्थिति में अब ऐश्वर्या देवांगन का गरीब किसान परिवार सरकारी दफ्तरों और बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं.

गरीब किसान परिवार का कहना है कि हम बार-बार अधिकारियों और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई भी इस मामले को लेकर गंभीरता से काम नहीं कर रहा है. बैंक के कर्मचारी हमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाओ और जिसके खाते में पैसा जा रहा है, उसे बंद करवाने की बात बोल रहे हैं.

जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार:

वहीं कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीर सागर का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग को अवगत करवाया गया है. जल्द ही किसान का पैसा दिला दिया जाएगा और संबंधित किसी अन्य राज्य में पैसा गया है, उसे भी वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी…

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में इस गरीब किसान परिवार को उनके हक का पैसा मिल पाता है या कि नहीं…

सीमांकन के दौरान विवाद, ग्रामीणों ने की पटवारी की पिटाई, पत्थर से किया हमला

बलरामपुर-  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पटवारी की पिटाई का मामला सामने आया है. ग्राम जतरों में सीमांकन के दौरान कब्जाधारियों ने पटवारी की पिटाई कर दी. पीड़ित पटवारी ने थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, सुशासन तिहार में सरपंच और ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी भवन के लिए शासकीय जमीन की मांग की थी. इसके तहत जमीन का सीमांकन हो रहा था. इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जाधारी युवराज सिंह व पिता ने सीमांकन का विरोध किया और पटवारी को जातिसूचक गालियां दी. पत्थर से भी हमला किया

विवाद के दौरान गांव के सरपंच ने बीच-बचाव किया, फिर भी आरोपी नहीं माने. पटवारी ने संघ के साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है..

निगम नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस में खींचतान जारी, पार्षदों को मनाने में जुटे PCC चीफ दीपक बैज

रायपुर- रायपुर नगर निगम के पांच कांग्रेस पार्षदों का पार्टी से इस्तीफे के बाद निगम के नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस में खींचतान जारी है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नाराज पार्षदों को मनाने में जुट गए हैं. पीसीसी चीफ पार्षदों को कॉल करके विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.

जानकारी ये भी है कि पार्षद बागी होकर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी का अब खुलकर विरोध भी कर रहे हैं. पार्षदों ने नेताप्रतिपक्ष बदलने तक पार्टी में वापसी से इनकार कर दिया है. जानकारी ये भी है कि कांग्रेस की ओर से बनाए गए नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू से बैज ने अब तक कोई संपर्क नहीं किया है. इसके ये मायने निकाले जा सकते हैं कि पीसीसी चार पार्षदों का संदीप साहू से समर्थन वापस लेने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

प्रदेश सह-प्रभारी कल आएंगे छत्तीसगढ़, पीसीसी में बैठक की संभावना

कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी विजय जांगिड कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके तीन दिवसीय दौरे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन में छिड़ी इस विवाद को सुलझाने विचार विमर्श हो सकता है.

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पांच पार्षदों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए कहा है कि पहले संदीप साहू को निर्वाचित किया फिर हटा दिया गया. इसके विरोध में पांच पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. यह इनकी डूबती हुई नाव ही है.

घर का मामला घर में सुलझाएंगे : दीपक बैज

इधर दीपक बैज ने पार्षदों के इस्तीफे को घर का मामला बताया है और कहा है कि इसे घर में ही सुलझाया जाएगा. हालांकि पिछले 20 दिनों से ये देखा गया कि पीसीसी के आदेश का लगातार विरोध जारी रहा, लेकिन पीसीसी के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया. नतीजतन रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 8 से सीधे 3 पर उतर आई. अब देखने वाली बात होगी कि बैज के संघर्ष का परिणाम प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम में पार्टी की संख्या बल बनाए रख पाता है या नहीं.

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में येलो अलर्ट, तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है. गुरुवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर पेड़, बिजली के पोल और शेड्स गिर गए. वहीं आज मौसम विभाग ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

क्या करें और क्या न करें 

करें (Do’s):

वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें.

मौसम से जुड़ी ताजा चेतावनियों और अपडेट्स पर नजर रखें.

बदलते मौसम को देखते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए तैयार रहें.

ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित कर लें जो तेज हवा में उड़ सकती हैं या गिर सकती हैं.

न करें - 

पेड़ों के पास न जाएं और उनके नीचे शरण न लें.

किसी भी बाहरी गतिविधि की योजना न बनाएं, विशेषकर खुले इलाकों में.

जल निकायों जैसे तालाब, झील या नदी के पास जाने से बचें.

GGU नमाज मामला: गिरफ्तार प्रोफेसर दिलीप झा के समर्थन में उतरे एनएसएस के छात्र, किया प्रदर्शन…

बिलासपुर- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नमाज विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर दिलीप झा के समर्थन में एनएसएस के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों के एक समूह ने एनएसएस शिविर में नमाज पढ़ाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने गुरुवार को प्रोफेसर दिलीप झा को साक्ष्यों को प्रभावित करने और जांच में सहयोग नहीं करने के कारण गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इसके पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में शामिल छात्रों को नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में प्रोफेसर दिलीप झा, डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉक्टर नीरज कुमारी, डॉक्टर प्रशांत वैष्णव, डॉक्टर सूर्यभान सिंह, डॉक्टर बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवतराई गांव में 26 मार्च से एक अप्रैल 2025 तक एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 159 छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसमें चार छात्र मुस्लिम थे. अधिकारियों ने बताया कि शिविर के दौरान 31 मार्च को सुबह कैंप प्रमुख शिक्षकों और टीम लीडर छात्र ने कथित तौर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी छात्र-छात्राओं को नमाज पढ़वाई थी.

शिविर खत्म होने के बाद शिकायत

शिविर समाप्त होने के दो सप्ताह बाद उसमें शामिल कुछ छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय क्षेत्र कोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन पर दबाव डालकर नमाज पढ़वाई गई. बाद में विश्वविद्यालय परिसर में हिंदूवादी संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहित अन्य छात्र संगठनों ने कई बार प्रदर्शन किया. सभी ने इस मामले में जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की.

तथ्यों के आधार पर एफआईआर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए सीएसपी, कोतवाली अक्षय साबद्रा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया था. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर प्रोफेसर दिलीप झा, डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉक्टर नीरज कुमारी, डॉक्टर प्रशांत वैष्णव, डॉक्टर सूर्यभान सिंह, डॉक्टर बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी चालक 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, बिना लाइसेंस चला रहा था कार…

रायपुर- राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अलसुबह हिट एंड रन को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी ब्राह्मणपारा निवासी अमित सिंह के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

बता दें कि आज सुबह करीबन 5.30 बजे तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आरोपी कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को चपेट में ले लिया था, जिसमें एक महिला की जहां मौत हो गई, वहीं दो महिला गंभीर स्थिति में मेकाहारा में दाखिल किया गया है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी कार चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, उसके बावजूद वह कार चला रहा था.

घटारानी के जंगल में युवती से गैंगरेप : कोर्ट ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घटारानी जंगल में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के दोनों दोषियों को विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपियों ने 2023 में युवती को डरा-धमका कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

यह मामला वर्ष 2023 का है, जब गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध घटारानी मंदिर के जंगल में एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. युवती अपने एक पुरुष मित्र के साथ वहां घूमने गई थी, तभी छुईहा गांव निवासी महेंद्र सिन्हा और जोगीडीपा निवासी राजू यादव ने पहले उसके दोस्त से मारपीट की और फिर युवती से लूटपाट कर, उसे डरा-धमकाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

घटना के बाद पीड़िता ने फिंगेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मजबूत साक्ष्य जुटाए और चार्जशीट तैयार की. आखिरकार न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है.

श्रेष्ठ विचार और अच्छी इच्छा शक्ति के लिये योग जरूरी, साई कॉलेज में 10 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

अम्बिकापुर- इच्छा शक्ति के लिये विचार का होना जरूरी है और विचार योग से सम्भव है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्री सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग की सम्पर्क कक्षा के समापन अवसर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि शरीर के लिये दवा आखिरी विकल्प है। हमें स्वस्थ रहना है तो योग करना ही होगा। अपनी दिनचर्या को प्रकृति के अनुसार ढालना होगा और निद्रा, आहार, व्यायाम को संयमित रखना होगा। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि मैं रीढ़ की दर्द से परेशान था लेकिन नियमित योग-व्यायाम से स्वस्थ हूं।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती एवं श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों को स्वागत पौधे प्रदान कर किया गया। योग प्रशिक्षक श्वेता कुर्रे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योग की अवधारणा और उससे मिलने वाले लाभ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, व्यायाम और आसन करने ही होंगे। इससे शरीर की मांसपेशियों के साथ पूरे संरचना को गति मिलती है। उन्होंने 10 दिनों से संचालित योग कक्षा की गतिविधियों से अवगत कराया।

डॉ. अजय कुमार तिवारी ने योग में शामिल विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार, हलासन, वज्रासन, मयुरासन, चक्रासन आदि का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र जांगड़े और विजय गजोरिया ने किया।