/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz पहलगाम आतंकी हमले पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- इस तरह की घटना का बदला लेगा देश Raipur
पहलगाम आतंकी हमले पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- इस तरह की घटना का बदला लेगा देश

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का देश बदला लेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से पहलगाम गए पर्यटकों के बारे में मुख्य सचिव, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली. साथ ही आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई दौरे पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे के बीच से वापस लौट गए हैं. उन्होंने लौटते ही एयरपोर्ट पर बैठक ली, इससे घटना को लेकर उनकी गंभीरता समझ आती है.

सीएम साय ने सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया का भी दुखद निधन हुआ है। स्थानीय प्रशासन परिवार के संपर्क में है। शासन-प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

मुंबई में उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह मुंबई के लिए रवाना हुए, जहां वे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर बताया कि मुंबई का दो दिवसीय दौरा है, आज टेक्सटाइल पर MOU कार्यक्रम है. वे अंतर्राष्ट्रीय स्टील कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने की सुप्रिया के बयान की निंदा, कहा – कांग्रेस नेत्री का बयान माफी लायक नहीं

रायपुर-  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के पत्रकारों पर बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि उनका बयान माफी लायक नहीं है. सुप्रिया का बयान कांग्रेस की पत्रकारों के प्रति घृणा और नफरत का प्रमाण है.

चिमनानी ने कहा, रायपुर प्रेसवार्ता करने पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि टीवी चैनल में बैठने वाले एंकरों की सैलरी उन विज्ञापनों से आती है जो उनकी आवाज दबाने के लिए दिए जाते हैं. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की.

अमित चिमनानी ने कहा कि पत्रकार दिन-रात मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं. खबरों के लिए जूझते हैं. आज 44 डिग्री में झुलसते हुए आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कवर करने आए थे. उनकी मेहनत की कमाई पर इस प्रकार का गंदा बयान सच में बहुत दुखी कर रहा है. पूरे पत्रकार समुदाय को आपका यूं नीचा दिखाना माफी के काबिल नहीं है. कांग्रेस का यह बयान पत्रकारों के प्रति कांग्रेस की नफरत और घृणा का बड़ा प्रमाण है.

मुख्यमंत्री ने हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश पटेल से की भेंट : ‘मनोयोग’ कार्यक्रम में शामिल होकर नागरिकों के साथ किया मौन योग अभ्यास

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध योगगुरु कमलेश पटेल से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने योगगुरु को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया और योग एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान ‘मनोयोग’ कार्यक्रम में भी सहभागिता की और आम नागरिकों के साथ आधे घंटे तक मौन योग (मेडिटेटिव साइलेंस) का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ में मानसिक शांति अत्यंत आवश्यक है और योग-ध्यान इस दिशा में अत्यंत प्रभावी माध्यम है।

इस अवसर पर संभागायुक्त एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक आर.जी. गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित अनेक अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

किसानों को बेचे गए अमानक पावर वीडर की होगी जांच, कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दिए निर्देश

रायपुर- कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उद्यानिकी विभाग में कृषि उपकरणों की खरीदी में हुए घोटाले से संबंधित समाचार को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को जांच समिति गठित कर मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने सभी पहलुओं की गहन जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

कृषि उपकरण खरीदी में घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें किसानों को निंदाई गुड़ाई के लिए पावर वीडर उपकरण 1.26 लाख रूपए में बेचे गए जबकि चाइना मेड ऐसी मशीनें 50 हजार रुपये में मिल रही हैं. इस पावर वीडर की दर राज्य बीज निगम द्वारा तय की गई थी. वर्ष 2020-21, 21-22 और 2022-23 में तीन अलग-अलग केन्द्रीय योजनाओं के तहत 4 हजार 500 से अधिक पावर रीडर किसानों के वितरित किए गए है. इनमें 73 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है, किसानों को वितरित किए गए पावर रीडर को केंद्र सरकार की टेस्टिंग एजेंसी की जांच में इन्हें अमानक पाया गया है.

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री श्री साय ने दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी चयनित युवाओं ने न केवल अपने परिजनों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता आपकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी युवा साथी पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता से कार्य करते हुए जनता की सेवा करेंगे और देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आज विशेष रूप से पूर्वा अग्रवाल जिन्होंने 65वां रैंक प्राप्त किया है,से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उनके दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर समस्त युवाओं से आग्रह किया कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और सतत प्रयासों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक सम्पन्न, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर की गहन समीक्षा

रायपुर-  रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, पेयजल संकट, अधूरे निर्माण कार्य, मनरेगा, पीएम आवास, ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, और स्मार्ट सिटी जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

पेयजल संकट और जल संरक्षण पर विशेष बल

गर्मी के मौसम को देखते हुए सांसद श्री अग्रवाल ने तालाबों के संरक्षण, नए तालाब निर्माण और वाटर हार्वेस्टिंग कार्यों को 15 दिन के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अभनपुर, तिल्दा और आरंग समेत सभी क्षेत्रों में नए तालाबों की स्वीकृति नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। सांसद ने हर गांव में एक कुआँ और जिले भर में 100 ट्यूबवेल खोदने का भी निर्देश दिया।।

मनरेगा में मजदूरी बकाया व काम ठप पर जताई चिंता

धरसीवां और अन्य क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों के ठप होने और मजदूरी बकाया की शिकायत पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीएम आवास योजना पर विशेष जोर

पीएम आवास के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों में से 30 सितंबर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सांसद ने ज़मीनविहीन गरीबों को पट्टा देकर आवास उपलब्ध कराने की योजना बनाने को कहा। बीएसयूपी कॉलोनियों की बदहाली, आवासों का किराया, और पुनर्वास की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

स्वच्छ भारत मिशन, रायपुर को टॉप 3 में लाने का लक्ष्य

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु वार्डवार कार्य योजना, कर्मचारियों की तैनाती, ज़ोन अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। विज्ञापनों के कारण राजधानी की बिगड़ती खूबसूरती और गैर-जरूरी पोस्टरों को रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई। जिसमें शहर में हर जगह पोस्टर पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है जल्द ही इसके लिए संबंधित विभाग नोटिस लाने की तैयारी में है।

कौशल विकास और SHG पर निर्णय

महिलाओं को सशक्त करने के लिए गांव-गांव जाकर स्व-सहायता समूह (SHG) गठन को प्रेरित करने और लंबित पंजीकरणों को तुरंत स्वीकृति देने के निर्देश दिए। 10 गांवों में एक सिलाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसे कौशल उन्नयन केंद्र खोलने पर जोर दिया गया।

पर्यावरण और सौंदर्यकरण

रायपुर का कचरा सकरी और गंदा पानी निमोरा में जाता है जिसपर स्थानीय विधायक अनुज शर्मा ने नाराजगी जताई और STP लगाने की मांग की। जिसपर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डंपयार्ड में पौधारोपण और सौंदर्यीकरण की योजना, गंदे पानी के प्रवाह को रोकने हेतु STP लगाने के निर्देश दिए गए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

- खेलो इंडिया के तहत 10 एकड़ भूमि में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम की योजना

- सभी बाजारों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण

- यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने पर सख्त निर्देश

- पीएमश्री स्कूलों के लिए बुनियादी सुविधाओं की जांच और जर्जर भवनों को आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व तोड़ने के आदेश

बैठक में उपस्थित गणमान्य मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर गौरव सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना है और छत्तीसगढ़ की छवि को एक विकसित, सशक्त और संवेदनशील राज्य के रूप में स्थापित करना है।

नहीं रहे रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया, आतंकियों ने मारी गोली

रायपुर- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले एक बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है. वे हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से उनके निवास पर शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे. इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी.

आतंकियों ने पर्यटकों पर की अंधाधुंध फायरिंग

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. आतंकवादियों ने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब 3 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं. इस हमले में 6 पर्यटक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. घायलों को आनन-फानन में अनंतनाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं. साथ ही घटनास्थल पर CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को भी भेजा गया है.

सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

रायपुर-  सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर की यातायात समस्या का स्थायी समाधान समय की आवश्यकता है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय एवं कठोर कार्यवाही अनिवार्य है। बैठक में तय किया गया कि कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग स्थल पर किए गए अवैध निर्माणों को तत्काल हटाया जाएगा। इसके साथ ही 10 दुकानों के समूह द्वारा निजी गार्ड नियुक्त कर पार्किंग और यातायात व्यवस्था संभालने की पहल की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में 5000 वर्गफुट से अधिक के भवनों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित होने पर ही नक्शा पास किया जाएगा। किसी भी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का नक्शा पुलिस विभाग की एनओसी के बिना पास नहीं किया जाएगा।

बैठक में यह चिंता भी जताई गई कि अशोका रत्न से विधानसभा वीआईपी रोड की चौड़ाई 100 फीट से घटाकर 60 फीट कर दी गई है, जो अनुचित है। इसी प्रकार, पंडरी रोड और आरकेसी रोड की चौड़ाई कम किए जाने पर भी असहमति जताई गई।

कोई भी रोड किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए बंद नहीं की जाएगी, साथ ही बाजारों में पीपीपी मॉडल पर शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए है

प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं

- ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के अलावा अन्य गतिविधियों को हटाने की दिशा में ठोस कदम।

- टाटीबंध से तेलीबांधा रिंग रोड में अवैध पार्किंग हटाई जाएगी।

- मल्टी लेवल पार्किंग के खाली रहने पर संबंधित विभागों से जवाबदेही तय की जाएगी।

- मालवीय रोड, जीई रोड, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, पंडरी मार्केट में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुचारू रखने हेतु विशेष अभियान।

- शहर में चिन्हित सड़कों का चौड़ीकरण एवं कंटीलीवर, सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।

- ढाबा, मॉल, मैरिज हॉल के बाहर अवैध पार्किंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश।

- वेंडर जोन एवं ऑटो जोन में अनियमितता पर नियंत्रण के निर्देश।

- शहर में चल रहे लगभग 20,000 ई-रिक्शा को चार ज़ोन में बांटकर संचालित करने की योजना और उनका डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

- ठेला, वेंडर, ई-रिक्शा चालकों के लाइसेंस और निगरानी के लिए कार्ययोजना बनेगी।

- सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य बनाया जाएगा।

- अंडरपास के पास अवैध दुकानों और बेतरतीब ऑटो संचालन पर कठोर कार्यवाही।

उपस्थित गणमान्यजन बैठक में विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर, एसएसपी लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन समेत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम, पुलिस और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक के अंत में सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा में निर्णयों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनता को जल्द ही व्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सके।

काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अमृत मिशन और 24x7 पेयजल परियोजना में दोषी अधिकारियों पर होगी एफआईआर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी फोरम की बैठक में राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 312 कार्यों में से 311 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, किंतु कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भारी लापरवाही सामने आई है।

शहर में आईटीएमएस योजना के तहत 654 कैमरे लगाए गए थे, जिससे शहर की निगरानी सुनिश्चित की जानी थी, परंतु एजेंसी की अनदेखी के कारण अधिकांश कैमरे खराब हो गए हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद श्री अग्रवाल ने दोषी एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी योजना में शामिल 24x7 पेयजल आपूर्ति व्यवस्था तथा अमृत मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं, बावजूद इसके आज भी जनता को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। इस गंभीर लापरवाही पर सांसद श्री अग्रवाल ने दोषी एजेंसियों का भुगतान रोकने, एफआईआर दर्ज कराने तथा अमृत मिशन इंचार्ज को निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर को स्मार्ट सिटी 2.0 में शामिल न किए जाने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक राजेश मूणत, सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ नेता पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर, एसएसपी लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा, कहा- सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे

रायपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें 27 से अधिक पर्यटकों मारे गए है, जबकि कई घायल बताए जा रहे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटैक के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हमले की निंदा की है.

CM साय बोले – सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। घायलों में रायपुर के भी एक व्यक्ति हैं, ऐसा समाचार आया है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। निस्संदेह आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है. इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है. रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है. हम सब घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दिवंगतों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें. इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. हमारे जवान करारा जवाब देंगे.

PCC चीफ बोले – निर्दोषों के लहू की यह आह बेकार नहीं जाएगी

छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस हमले की निंदा की है, उन्होंने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अमानवीय और दिल दहला देने वाला है। जिस बर्बरता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे हर संवेदनशील मन रुँध गया है। हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताक़त है। निर्दोषों के लहू की यह आह बेकार नहीं जाएगी।

थाना परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, आरक्षक की कार जलकर खाक

कोरबा- बालको थाना परिसर में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार से उठती लपटों और गहरे काले धुएं ने पूरे थाना परिसर को अपनी चपेट में ले लिया.

जानकारी के अनुसार, आग थाना परिसर में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में लगी, जो आरक्षक डेविड निराला की बताई जा रही है. कार से अचानक उठती आग की लपटों को देखकर पुलिसकर्मी तत्काल हरकत में आए और पानी व अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

वहीं तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

गनीमत रही कि पास में खड़े अन्य वाहनों को समय रहते वहां से हटा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.