वक्त का पहिया सदैव न्याय के धुरी पर चलता रहता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।वक्त का पहिया सदैव न्याय के धुरी पर चलता रहता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी शारदा यादव से उनके निज बीटल एण्ड टी स्टॉल शम्भूचक मेजा प्रयागराज में कही।प्रमाणीकरण कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी यादव के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो बिना यादव से मिले कभी आगे नही बढ़ते एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे थे तभी दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।
आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वक्त का पहिया सदैव न्याय के धुरी पर चलता रहता है क्योंकि वक्त ही मनुष्य के सभी प्रकार के कर्मों को देखता रहता और सही वक्त आने पर उसका परिणाम भी घोषित करता है।वक्त सदैव सत्य के अधीन रहकर न्याय धुरी पर परिक्रमा करता है।
जिला मंत्री ने आगे कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री यादव सत्य एवं न्याय के पराधीन रहकर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन के साथ अपने कर्मों का सम्पादन करते हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार तथा सहानुभूति श्री यादव के आत्मिक आभूषण हैं और आज इन्हीं गुणों के बदौलत श्री यादव को रामनगर से पुरानीपुर तक जन-जन लोग भलीभांति जानते व पहचानते हैं।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि वक्त ही वक्त का उत्तर है जो न्याय शिखर पर स्थित है,सत्य में ही सिमटा वक्त जो सत्य का परिस्थित है।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय ने कहा कि जिला मंत्री ने वक्त के गुणों का विश्लेषण बड़े ही सुगमता एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया है।वास्तव में वक्त ही सही वक्त पर मनुष्य के कर्मों का परिमाण घोषित करता है।इस साहित्यिक एवं वक्त की नजाकत भरी वार्ता के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी शारदा यादव,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिव केशरी सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।















Apr 20 2025, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k