अभाविप के उन्मेष कार्यक्रम का आगाज, 300 विद्यार्थियों ने व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में किया प्रतिभाग
![]()
गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर इकाई द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के मध्य कौशल विकास, पब्लिक स्पीकिंग,साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण,करियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर जानकारी व जागरूकता हेतु 'उन्मेष' मंगलवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ सुशील तिवारी ने करियर काउंसलिंग व डॉ विवेक शाही ने कौशल विकास विषय पर सत्र लिए। इस कार्यशाला में विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
अभाविप गोरखपुर महानगर इकाई उन्मेष- 2025 के माध्यम से 50 विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य ऐसे विषयों पर कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में इमोशनल गाइडेंस,पब्लिक स्पीकिंग,समूह भावना जैसे गुणों का विकास होगा और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
करियर काउंसलिंग के सत्र में डॉ सुशील तिवारी ने विद्यार्थियों को करियर चयन के समय आत्मविश्लेषण, रुचि, दक्षता और संभावनाओं के संतुलन पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सही दिशा में किया गया प्रयास विद्यार्थियों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकता है। वहीं कौशल विकास के सत्र में विवेक शाही ने विद्यार्थियों को संचार कौशल, समय प्रबंधन, टीम वर्क, आत्मविश्वास तथा निर्णय लेने की क्षमता जैसे आवश्यक जीवन कौशलों के महत्व को रेखांकित किया।
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि परिषद द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र निर्माण, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व विकास एवं सेवा कार्यों से जुड़े अभियानों ने छात्रों के व्यक्तित्व में एक नई ऊर्जा और उद्देश्यपूर्ण सोच को जन्म दिया है। उन्मेष' जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने हेतु अभाविप का एक सार्थक प्रयास है।इन कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित हो रही है, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के प्रति भी अधिक जागरूक हो रहे हैं।
उन्मेष 2025 कार्यक्रम के प्रमुख अभिषेक मौर्या ने कहा कि उन्मेष के विभिन्न कार्यशालाओं, संवाद सत्रों, कैरियर गाइडेंस, टीम एक्टिविटी और प्रेरणादायक व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, मानसिक सुदृढ़ता और निर्णय लेने जैसी क्षमताओं से सशक्त किया जाएगा।परिषद को विश्वास है कि "उन्मेष" विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनेगा।
मुख्य रूप से एम.पी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण सिंह, किशन मिश्र,सृजन मिश्र,प्राची, दिव्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Apr 15 2025, 17:59