फोन क्यों होता है हैंग? ये हैं 3 कारण, ऐसे दूर करें प्रॉब्लम
स्मार्टफोन चलाने वाले कुछ यूजर्स को शिकायत रहती है कि फोन बार-बार हैंग करने लगता है जिस वजह से कई बार काम बीच में ही अटक जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर Smartphone Hang करता क्यों हैं? आज हम आप लोगों को तीन ऐसे कारण बताने वाले हैं जिस वजह से मोबाइल फोन हैंग होने लगता है, साथ ही हम आप लोगों को इस बात की भी जानकारी देंगे कि अगर आपको ऐसी प्रॉब्लम आती है तो आप कैसे इस प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं?
![]()
फोन अगर हैंग करने लगता है तो मोबाइल की स्पीड धीमी पड़ जाती है जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर पड़ने लगता है. इस स्थिति में फोन को बार-बार रिस्टार्ट करने की जरूरत पड़ती है. चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो 3 कारण जिनकी वजह से आपका फोन भी हैंग हो सकता है?
ये हैं कारण और सॉल्यूशन
पहला कारण: फोन अगर हैंग हो रहा है तो इसके पीछे मोबाइल में कम रैम एक बड़ा कारण हो सकता है. अगर आपके फोन में 4 जीबी या फिर इससे कम रैम है तो आपका फोन मल्टीटास्किंग के दौरान हैंग कर सकता है. इस परेशानी से बचने के लिए ऐसे फोन में हैवी मल्टीटास्किंग न करें, पहले रैम से उन ऐप्लिकेशन को हटाएं जिनकी आपको जरूरत नहीं है.
दूसरा कारण: जब फोन का स्टोरेज भर जाता है तो इस स्थिति में भी मोबाइल हैंग करने लगता है, इस परेशानी से बचने के लिए फोन में कम ऐप्स, कम फाइल्स, फोटो और वीडियो को स्टोर करें. फोटो, वीडियो को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना बेहतर है, इससे स्टोरेज भी नहीं भरती और फोन भी हैंग नहीं होता.
तीसरा कारण: फोन में लगा कोई फिजिकल पार्ट अगर खराब है तो भी आपका फोन हैंग हो सकता है. न केवल हार्डवेयर बल्कि फोन जिस सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है, अगर सॉफ्टवेयर में कोई बग है तो भी फोन हैंग होने लगेगा.
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम या किसी ऐप में बग है तो कंपनी नया अपडेट जारी करती है जिससे परेशानी दूर हो जाती है, गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर चेक करें कि कहीं किसी ऐप का अपडेट तो नहीं आया हुआ, साथ ही फोन की सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट को भी चेक करें.
Apr 11 2025, 11:01