आठ वर्ष में उत्तर प्रदेश की बदली है तस्वीर: ई.सरवन निषाद
![]()
गोरखपुर/चौरी चौरा। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष सफलतम पूरा होने पर मंगलवार को चौरी चौरा विधायक ई. सरवन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक से बाइक रैली निकली जो नई बाजार, माईधीया, भोपा बाजार, फुटहवा ईनार होते हुए मोतीराम में समाप्त हुआ। विधायक ई.सरवन निषाद ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीब, शोषित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास का जो नारा है उसको साकार किया जा रहा है। प्रदेश के आठ वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और गांव गरीब किसान नौजवान सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और विकास की गंगा बह रही है पिछली सरकारों में योजनाओं में बिचौलियों की चांदी होती थी।
योजनाओं में लूट खसोट होता था आज एक रुपए सीधे गरीब के बैंक खाते में मिल रहा है। रैली में मुख्यरूप से पूर्व विधायक राज्यदर्जा प्राप्त मंत्री बेचन राम, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी, युवा जिला अध्यक्ष निरज दुबे, जिलापंचायत सदस्य दीपू जयसवाल, ब्लाक प्रमुख सुमन यादव, प्रतिनिधि प्रमुख मानवेन्द्रर यादव, रामदयागर निषाद, मंडल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, प्रधान विरेंद्र निषाद, राजन पांडे, निहाल, आदित्य, राजकुमार निषाद, मनीष निषाद , ओम प्रकाश निषाद, विपिन निषाद, धनराज निषाद, राकेश निषाद, सुग्रीव निषाद, रामबाबू निषाद, अमरनाथ निषाद, रमेश निषाद, संजय निषाद, कल्याण निषाद, कृष्णा निषाद, पूर्व चैयरमैन जेपी गुप्ता, संजय वर्मा, रामबचन, योगेन्द्र जयसवाल, चंदन मिश्रा, सहित तमाम नौजवानों मौजूद रहें ।
Apr 08 2025, 17:15