राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियो का तांडव, दिन-दहाड़े युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
डेस्क ; बिहार में पुलिस की लाख सतर्कता के बावजूद अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ऐसा लगता है कि उन्हें पुलिस और कानून का कोई खौफ नही रह गया है।
![]()
ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां सुल्तानगंज मस्जिद स्थित मरीन ड्राइव जेपी पथ पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि गांधी मैदान की ओर जाने के क्रम में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है। सिर में गोली लगते ही युवक बीच सड़क पर गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शाहनवाज है। वो आज शुक्रवार को पटना सिटी के सुल्तानगंज मस्जिद स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर अपने स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। उसी दौरान उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं घटना की पीछे के कारणों और घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है।
Apr 04 2025, 18:04