/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *खजनी की कवयित्री प्रतिभा गुप्ता को मिला काव्य गरिमा सम्मान* Gorakhpur
*खजनी की कवयित्री प्रतिभा गुप्ता को मिला काव्य गरिमा सम्मान*

खजनी गोरखपुर।विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी एवं हिंदी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य रामचंद्र शुक्ल सभागार में "समकालीन कविता में राष्ट्रीय चेतना" विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खजनी कस्बे की निवासी कवयित्री प्रतिभा गुप्ता को समकालीन हिंदी साहित्य एवं काव्य लेखन में उल्लेखनीय योगदान के लिए "काव्य गरिमा सम्मान" से सम्मानित किया गया। प्रतिभा गुप्ता को यह सम्मान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के अध्यक्ष प्रो.वशिष्ठ अनूप, डॉ. केशव जालान भाई जी और हीरालाल मधुकर मिश्र द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर "नई सदी के स्वर" (भाग चार) और ऐतिहासिक उपन्यास "कोटारानी" का भी लोकार्पण किया गया।

*श्रीमद्भागवत कथा में कृष्णजन्म की कथा सुन झूम उठे श्रोता*

खजनी गोरखपुर।कस्बे के निकट बरी बंदुआरी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन अयोध्या से पधारे कथाव्यास अखिलेशानंद ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि देवताओं द्वारा हुई आकाशवाणी से कंस को जब पता चला कि उसकी प्रिय बहन देवकी की आठवीं संतान ही उसकी मृत्यु का कारण बनेगी, तो भयभीत कंस ने वसुदेव और देवकी को कारागार में बंदी बना लिया। कंस ने एक-एक कर अपनी बहन की सात संतानों की जन्म लेते ही हत्या कर दी। आठवीं संतान के रूप में मध्यरात्रि में प्रभु श्रीकृष्ण का प्राकट्य होते ही वसुदेव- देवकी की बेड़ियां और कारागृह के ताले खुल गए रक्षक गहरी नींद में सोते रहे। वसुदेव ने भगवान कृष्ण को उफनती यमुना नदी को पार कराते हुए गोकुल नंदभवन में पहुंचाया और वहां से उनकी नवजात कन्या को लेकर पुनः मथुरा आ गए। कंस ने शिला पर पटक कर जैसे ही कन्या का वध करने के लिए उद्धृत हुआ योगमाया का स्वरूप वह कन्या कंस के हांथ से छूटकर आकाश में विलीन हो गई और एक बार पुनः आकाशवाणी हुई कि रे पापी कंस तुझे मारने वाला वसुदेव-देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्म ले चुका है। कृष्ण जन्म की कथा का विस्तार सहित भावपूर्ण वर्णन करते हुए कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को बताया कि गोकुल में नंदभवन में उत्सव और बधाई गीत शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि भक्त की सच्ची आस्था, विश्वास और प्रबल श्रद्धा हो तो प्रभु की कृपा से संसार में भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट स्वत: दूर हो जाते हैं। इस दौरान कथा पांडाल में कृष्णजन्म की मनमोहक झांकी सजाई गई। भक्ति भजनों बधाई गीत एवं पारंपरिक सोहर गीत की धुनों पर श्रद्धालु श्रोता झूमते रहे। इससे पूर्व उन्होंने भगवान राम के अवतार की कथा सुनाई। लोगों ने श्रद्धापूर्वक भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।

इस दौरान मुख्य यजमान विष्णुदेव त्रिपाठी, कंचन त्रिपाठी, दुर्गेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, शैलेश त्रिपाठी, गगन त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, हौसला त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, गोरख राम त्रिपाठी, गुलाब शुक्ला, तारकेश्वर त्रिपाठी, राजेंद्र सेठ, वशिष्ठ त्रिपाठी, जनार्दन त्रिपाठी, संजय वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*आरपीएफ जवान ने बीमार यात्री को गोद में उठाकर ट्रेन में बैठाया*

गोरखपुर। यू तो पुलिस का नाम आते ही नेगेटिव मानसिकता शुरू हो जाती है लेकिन जब वही पुलिस मानवीय कार्य करती है तो उसकी चहुँओर प्रशंसा भी होती है।

रेलवे सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तादी के साथ ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसमें एक बीमार व्यक्ति जमीन पर घसीट कर ट्रेन में जाने का प्रयास कर रहा था की ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक अमित कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल राकेश यादव दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे बीमार व्यक्ति को गोद में उठाकर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाया। ऐसी तस्वीर बमुश्किल देखने को मिलती है बरहाल आरपीएफ पुलिस के इस कार्य की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।

सनातन धर्म में सभी को एक साथ जोड़ने की व्यवस्था-प्रदीप शुक्ल

खजनी गोरखपुर।।पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि कभी भेद नहीं करते, मानव शरीर इन्हीं पंच तत्वों से मिलकर बना है। मनुष्य को भी सभी जीवों के प्रति दया और करुणा का भाव रखना चाहिए।

उक्त विचार खजनी कस्बे के पास बरी बन्दुआरी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन अयोध्या से पधारे कथाव्यास अखिलेशानंद ने भगवान श्रीहरि विष्णु के वामन अवतार की कथा का विस्तार सहित वर्णन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने ने महाराज बलि से साढ़े तीन पग भूमि दान में ले कर उनके उद्धार की कथा सुनाते हुए बताया कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, ईर्ष्या,द्वेश,क्रोध, लोभ, मोह आदि से मुक्त होने का संदेश देने वाली भागवत कथा सुनने से मानव का कल्याण होता है। सूर्य, वायु, नदियों, बादलों और वृक्षों से हमें परोपकार की प्रेरणा लेनी चाहिए।

कथा में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल ने व्यासपीठ का पूजन करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म में सभी को एक साथ जोड़ने की व्यवस्था है। भागवत कथाएं हमें एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

संगीतमय कथा में उपस्थित श्रोता देर रात तक भक्ति रस में झूमते रहे। इस अवसर पर

मुख्य यजमान विष्णुदेव त्रिपाठी, कंचन त्रिपाठी,संतोष राम त्रिपाठी, गजानन राम त्रिपाठी, इंद्रकुमार निगम, अर्जुन जायसवाल, दुर्गेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, शैलेश त्रिपाठी, गोरख राम तिवारी, बद्री विशाल त्रिपाठी, सहित ग्रामवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

महदेवा बाजार में देशी शराब और चखने की दुकानें बनीं लोगों की मुसीबत

खजनी गोरखपुर।इलाके के महादेवा बाजार और भदार खास में देशी अंग्रेजी शराब, चिखना, अंडे और मांस की दुकानें खुलने से आस-पास के निवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं।

शराब की दुकानें खुलने से निकट स्थित स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों, युवाओं तथा समीप में स्थित मंदिर में आने जाने वाले बुजुर्गों, महिलाओं को मांस मदिरा की दुर्गंध से असुविधा हो रही है। साथ ही अराजक तत्वों तथा शराबियों की भीड़ बढ़ने से शोरगुल तथा नशे में अश्लील हरकतें और अपशब्दों के प्रयोग से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। खरीदारी करने स्कूल कालेज और मंदिर आने जाने वाले लोगों के लिए शराब की दुकानें परेशानी का सबब बन गई हैं। लोगों के द्वारा सिकरीगंज थाने में इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद स्थानीय निवासियों सुमित चन्द,अतुल त्रिपाठी, छोटेलाल कसौधन, सुधाकर शुक्ल, मुन्ना वर्मा, संतोष कसौधन, सुरेश यादव ने जिलाधिकारी गोरखपुर और आबकारी विभाग को पत्र देकर शराब की दुकान को रिहायशी कस्बे से कुछ दूर खोलने की मांग की गई है।

जेल भेजा गया नाबालिग से रेप का वांछित आरोपी

खजनी गोरखपुर।थाने के महुआडाबर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ रेप के आरोपित वांछित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

बीते वर्ष पीड़िता के पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने सीयर गांव के निवासी आरोपित युवक अखिलेश मौर्या 19 वर्ष पुत्र विजय मौर्या के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 380/2024 में भारतीय दण्ड विधान की धारा 376 और 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। लंबे समय से पुलिस अभियुक्त की तलाश में थी। आखिरकार चौकी इंचार्ज एस.आई. अभिषेक सिंह, सचिन सिंह और कांस्टेबल मनोज चौहान ने उसे रविवार को रात 10.07 बजे सियर इण्डेन गैस एजेंसी के पास गिरफ्तार कर लिया। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर विधिक कार्रवाई के बाद सोमवार 24 मार्च 2025 को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

डिवीएनपीजी कालेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

गोरखपुर। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 व 25 फरवरी को सम्पन्न हुई वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संवाद कक्ष में सम्पन्न हुआ।

विजयी व प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि रामजन्म सिंह, सदस्य महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर ने कहा कि सतत् प्रयास, अनुशासन व समर्पण की भावना खिलाड़ियों का मूल गुण होता है। खेल द्वारा धैर्य, एकाग्रता व सहयोग की भावना जागृत होती है। आज के दौर में खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नही रहा है, अब खेल बेहतर भविष्य के निर्माण का पथ भी प्रशस्त कर रहा है। केन्द्र सरकार की खेलों इडिण्या मुहिम, सांसद खेल महाकुंभ सहित विभिन्न योजनाओं द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु अब तक हजारों करोड़ धनराशि व्यय की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल को बढावा देने हेतु ’’खेल नीति-2023’’ को पारित करते हुए ’’एक जिला एक खेल योजना’’ व एक ’’केजीबीवी’’ सहित अनेक योजनाओं को खिलाड़ियों के लिए लाया गया है। सरकार की इन योजनाओं की देन है कि सामान्य घरों व ग्रामीण अंचल के बच्चे भी अब खेल के क्षेत्र में आकर्षित हो रहे है और बेहतर प्रर्दशन कर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए इच्छाशक्ति का होना अतिआवश्यक है। जीवन में उपलब्धि आचनक नहीं मिलती इसके लिए स्वयं के च्वाइस के साथ समय का प्रबन्धन महत्वपूर्ण होता है। सफलता के लिए निरन्तर परिश्रम करना होता है। जीतने वाले कोई अलग कार्य नहीं करते है बल्कि अपने कार्य को अलग ढ़ग से करते है, इसी कारण विजेता अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त करते है। उक्त बातें विशिष्ठ अतिथि राजू पाण्डेय, राष्ट्रीय खिलाड़ी (गोला प्रक्षेपण) ने कही।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी आगे बढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। खेल स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के विकास हेतु अत्यन्त आवश्यक है। आज के समय खेल के क्षेत्र में शारीरिक दक्षता के साथ मानसिक दक्षता भी आवश्यक है। आज के समय खेल के क्षेत्र में सरकार के साथ-साथ निजी कपंनियों द्वारा भी विभिन्न स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहें है। विजेता कोई एक होगा लेकिन हमें जीत और हार से ऊपर उठ कर खेल भावना के तहत अपनी चयनित प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करना है। हमे इस भावना से खेलना है कि खेल का मैदान हमें सिर्फ खेलने का ही अवसर नहीं देता बल्कि यह हमारे अन्दर सद्भावना और टीम भावना को जागृत करता है जो सामाजिक जीवन में हमारे लिए उपयोगी होता है और राष्ट्र के उत्कृष्ट नागरिक बनने में मदद करता है।

क्रीड़ा परिषद के सचिव अवधेश शुक्ल ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी देते हुए बताया कि कुल 55 खिलाड़ियों सहित महाविद्यालय की वालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किये हुए खिलाड़ियों को भी आज पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शिव कुमार निषाद जबकि बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नन्दनी मोदनवाल ने किया। शिव कुमार निषाद का प्रदर्शन बालक व बालिक दोनों वर्गाें में सर्वश्रेष्ठ रहा।

कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला ने किया तथा आभार ज्ञापन क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. परीक्षित सिंह ने किया।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. रामप्रसाद यादव, डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह सहित अनेक शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

*प्रदेश के सभी नागरिकों को रोजगार देना चाहती है सरकार-श्रीराम चौहान*


खजनी गोरखपुर।।प्रदेश सरकार छोटे उद्योगों विशेषकर ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है। जमीन से जुड़े कारीगरों के कौशल विकास उन्हें प्रशिक्षण तथा अत्याधुनिक मशीनें देकर प्रदेश के सभी नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उक्त बातें खजनी कस्बे में स्थित कंबल कारखाने के सभा कक्ष में खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार एवं मशीनों के वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्रीराम चौहान ने लाभार्थियों और कारीगरों को संबोधित करते हुए कहीं। विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि अपने पारंपरिक रोजगार से जुड़े रह कर तथा अपने बेहतरीन कार्य कौशल से लाभ कमाने तथा परिवार की आजीविका चलाने का अवसर देते हुए प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को समृद्ध और संपन्न राज्य बनाना चाहती है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाखों बेरोजगार युवाओं को बेहतरीन रोजगार का अवसर मिला है। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने भी संबोधित किया।

इस दौरान तकनीकी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए शोध छात्र ललित कला एवं संगीत के देवानंद गुप्ता ने शिल्पकारी सत्र को संबोधित करते हुए मूर्ति कला विशेषज्ञ ललित कला एवं संगीत की विजेता अग्रहरि तथा व्यावसायिक सत्र को संबोधित करते हुए मूर्ति कला विशेषज्ञ ललित कला एवं संगीत की स्वप्निल मिश्रा ने उपस्थित कारीगरों को अपने कार्य कौशल बढ़ाने तथा उत्पादों को साफ सुथरे आकर्षक तरीके से बाजारों तक पहुंचाने और अच्छा लाभ पाने के लिए प्रशिक्षित किया। आयोजन को विशिइससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर तथा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। खादी ग्रामोद्योग विभाग के जिला एवं क्षेत्रीय कार्यपालक अधिकारी ए.के.पाल ने अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान अतिथियों के द्वारा प्रमाणपत्र के साथ कुल 10 कारीगरों को माटी गूंथने वाली पगमिल मशीन 9 कारीगरों को पाॅपकार्न मशीन तथा 8 कारीगरों को दोना पत्तल बनाने वाली मशीनों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर रेडियो के उद्घोषक नवीन पांडेय ने किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया एड.विनोद कुमार पांडेय, एड.धरणीधर राम त्रिपाठी, रिंकू दूबे, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, रामवृक्ष सिंह, ठाकुर मिश्रा, अनिल पांडेय, संजय सिंह, बृजेश उर्फ भोलू तिवारी, गोलू दूबे सहित बड़ी संख्या में कारीगर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

किक बॉक्सिंग में डीडीयू विश्वविद्यालय की शोभा यादव ने जीता ब्रांच मेडल

गोरखपुर। सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 21 मार्च से आयोजित हो रही किक बॉक्सिंग ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट 2024- 25 में विश्वविद्यालय की छात्रा कु शोभा यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांच मेडल प्राप्त किया l शोभा यादव विश्वविद्यालय परिसर में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा है, इन्होने एस के डी विश्वविद्यालय, कुमायूँ विश्वविद्यालय, रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय एवं महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों को हराया l प्रतियोगिता में लगभग 85 विश्वविद्यालयों के 1000 पुरुष महिला खिलाडी प्रतिभाग कर रहें है l

 कु शोभा यादव कि इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है साथ ही विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो विमलेश मिश्रा उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल एवं प्रो अलोक कुमार गोयल कोषाध्यक्ष प्रो प्रत्यूष दुबे सचिव डॉ राजवीर सिंह संयुक्त सचिव मनीष पाण्डेय ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है l

प्रदेश के सभी नागरिकों को रोजगार देना चाहती है सरकार-श्रीराम चौहान

खजनी गोरखपुर।प्रदेश सरकार छोटे उद्योगों विशेषकर ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है। जमीन से जुड़े कारीगरों के कौशल विकास उन्हें प्रशिक्षण तथा अत्याधुनिक मशीनें देकर प्रदेश के सभी नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उक्त बातें खजनी कस्बे में स्थित कंबल कारखाने के सभा कक्ष में खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार एवं मशीनों के वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्रीराम चौहान ने लाभार्थियों और कारीगरों को संबोधित करते हुए कहीं। विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि अपने पारंपरिक रोजगार से जुड़े रह कर तथा अपने बेहतरीन कार्य कौशल से लाभ कमाने तथा परिवार की आजीविका चलाने का अवसर देते हुए प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को समृद्ध और संपन्न राज्य बनाना चाहती है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाखों बेरोजगार युवाओं को बेहतरीन रोजगार का अवसर मिला है। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने भी संबोधित किया।

इस दौरान तकनीकी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए शोध छात्र ललित कला एवं संगीत के देवानंद गुप्ता ने शिल्पकारी सत्र को संबोधित करते हुए मूर्ति कला विशेषज्ञ ललित कला एवं संगीत की विजेता अग्रहरि तथा व्यावसायिक सत्र को संबोधित करते हुए मूर्ति कला विशेषज्ञ ललित कला एवं संगीत की स्वप्निल मिश्रा ने उपस्थित कारीगरों को अपने कार्य कौशल बढ़ाने तथा उत्पादों को साफ सुथरे आकर्षक तरीके से बाजारों तक पहुंचाने और अच्छा लाभ पाने के लिए प्रशिक्षित किया। आयोजन को विशि

इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर तथा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। खादी ग्रामोद्योग विभाग के जिला एवं क्षेत्रीय कार्यपालक अधिकारी ए.के.पाल ने अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान अतिथियों के द्वारा प्रमाणपत्र के साथ कुल 10 कारीगरों को माटी गूंथने वाली पगमिल मशीन 9 कारीगरों को पाॅपकार्न मशीन तथा 8 कारीगरों को दोना पत्तल बनाने वाली मशीनों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर रेडियो के उद्घोषक नवीन पांडेय ने किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया एड.विनोद कुमार पांडेय, एड.धरणीधर राम त्रिपाठी, रिंकू दूबे, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, रामवृक्ष सिंह, ठाकुर मिश्रा, अनिल पांडेय, संजय सिंह, बृजेश उर्फ भोलू तिवारी, गोलू दूबे सहित बड़ी संख्या में कारीगर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।