रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा
![]()
लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर निवासी युवक का शव गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हंगामा व जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था गोसाईंगज
पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर के चंदन गांव निवासी शाहनवाज उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र मोहम्मद नवाबु गाड़ी चलाने का काम करता था। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मुहल्ले के रहने वाले प्रदीप व प्रभात चचेरे भाई पंकज की शादी में गोसाईगंज लेकर गए थे। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि शाहनवाज का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।शाहनवाज के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान है। परिजन रात में ही वहां पर पहुंच गए और कहा की उनके बेटे की हत्या की गई है।
सड़क पर शव रखने से लगा जाम
परिजनों का कहना रहा कि जब तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। शनिवार काे शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। प्रभारी निरींक्षक ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रभात और अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर बेहोशी हालत में मिले युवक की मौत
वहीं दूसरी तरफ रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह यात्रा के दौरान बेहोशी की हालत में मिले यात्री को मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।रेलवे कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।यात्री के मुह से सफेद झांग निकल रहा था ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में यात्री जहरखुरानी का शिकार हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Mar 09 2025, 10:07