शादी से पहले दुल्हन की मां की मौत, गम में बदलीं विवाह की खुशियां
गोविंदपुर(धनबाद)-विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी थी. शहनाई गूंज रही थी. तभी शादी की खुशी मातम में बदल गयी. विवाह के ठीक पहले दुल्हन की मां की मौत हो गयी. गमगीन माहौल में विवाह की रस्में पूरी की गयीं. मामला गुरुवार की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह गांव का है. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल के रिसोर्ट से निकिता की विदाई हुई. ससुराल से अपने पति के साथ शुक्रवार दोपहर वह अपने मायका कालाडीह आयी और मां का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.
मौत से पसरा मातम
कालाडीह गांव निवासी और गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रदीप कुमार गिरि की पुत्री निकिता का विवाह सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी, बोकारो थर्मल निवासी नकुल गिरि के पुत्र अभिषेक गिरि के साथ बोकारो थर्मल के रिसोर्ट में छह मार्च को निर्धारित था. यहां से लड़की वाले अपने परिजनों के साथ गुरुवार शाम बोकारो थर्मल रवाना हुए थे. यहां शादी की सारी रस्में पूरी की जा रही थीं. बीमार होने के कारण दुल्हन की मां 48 वर्षीया रेणु देवी समारोह में नहीं भाग ले सकीं. इसी बीच रात करीब 11 बजे रेणु देवी की मौत कालाडीह गांव में हो गयी. यह खबर सुनते ही मातम पसर गया.
ससुराल से पति के साथ मां का अंतिम दर्शन करने पहुंची दुल्हन
विवाह का उत्सव फीका पड़ गया. विवाह की रस्में जल्दी-जल्दी पूरी की दी गयी. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल के रिसोर्ट से निकिता की विदाई हुई. ससुराल में द्वार लगने और परंपराओं का निर्वाह करने के बाद वह अपने पति के साथ शुक्रवार दोपहर अपने मायका कालाडीह आयी. मां का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद रेणु देवी की अंतिम क्रिया संपन्न की गयी. इस दौरान परिजनों एवं नवविवाहित निकिता के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. राह चलते लोगों की भी आंखें भींग गयी. मृतका रेणु देवी बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना अंतर्गत चिरूडीह गांव की बेटी थीं. उनके अंतिम संस्कार में मायके से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
Mar 08 2025, 13:36