/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz 5मार्च को चेंबर चुनाव की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा,एवं सूची में त्रुटि सुधार हेतु 8मार्च को 2बजे तक प्रस्तुत कर सकते है आवेदन Raipur
5मार्च को चेंबर चुनाव की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा,एवं सूची में त्रुटि सुधार हेतु 8मार्च को 2बजे तक प्रस्तुत कर सकते है आवेदन

रायपुर- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षरयुक्त प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रदेश के 27480 मतदाताओं की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन कल 5 मार्च बुधवार को शाम 5.00 बजे चेम्बर कार्यालय चौ. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में किया जायेगा।

वहीं प्रारंभिक मतदाता सूची का अवलोकन मतदाताओं द्वारा चेम्बर भवन में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं एवं दिनांक 06 से 08 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक त्रुटि सुधार हेतु आवेदन चेम्बर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। तत्पश्चात् दिनांक 10 मार्च सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शाम 5.00 बजे किया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि जिन्हें चेम्बर की सदस्यता सूची-2025 की आवश्यकता हो वे निर्धारित राशि प्रति सेट रू. 2000.00 (दो हजार रूपये) की रसीद लेकर कार्यालयीन समय में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे के मध्य चेम्बर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

साइबर क्राइम पर शिकंजा : पुलिस ने 10 म्यूल अकाउंट धारकों को किया गिरफ्तार, 2.88 करोड़ की ठगी का खुलासा

खैरागढ़- छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पुलिस लगातार साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में साइबर ठगी में लिप्त 10 म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी अपने बैंक खातों के जरिए साइबर ठगी और अन्य आपराधिक स्रोतों से प्राप्त राशि का हेरफेर कर रहे थे. अब तक कुल ₹2.88 करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन का पता चला है.

संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में खैरागढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों पर सख्त निगरानी रखते हुए 19 संदिग्ध बैंक खातों की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि इन खातों में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से साइबर फ्रॉड की रकम जमा की गई थी.

आरोपियों ने अपने बैंक खाते किराए पर देकर या कमीशन लेकर इन ठगी की रकम को आगे ट्रांसफर किया. कई खातों में बार-बार साइबर ठगी की रकम जमा होने के प्रमाण मिले, जिससे यह साफ हुआ कि ये लोग संगठित साइबर अपराधियों के संपर्क में थे.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(क) और आईटी एक्ट 66-डी के तहत 10 खाताधारकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. शेष 9 संदिग्ध खाताधारकों की तलाश जारी है.

साइबर ठगी से बचाव के लिए रहें सतर्क

साइबर ठग आम लोगों को आसानी से पैसे कमाने का लालच देकर उनके बैंक खाते किराए पर लेने या उनका इस्तेमाल करने का प्रस्ताव देते हैं. ऐसे मामलों में संलिप्त होना कानूनी रूप से अपराध है और सख्त सजा का प्रावधान है. अगर कोई अनजान व्यक्ति बैंक खाता, आधार कार्ड, सिम कार्ड या अन्य वित्तीय जानकारी साझा करने के लिए कहे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और पुलिस को सूचित करें. अपना खाता किसी भी संदिग्ध लेन-देन के लिए इस्तेमाल न होने दें, वरना आप कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं.

अगर किसी को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

बजट 2025 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ‘गति’ के जरिए ही साय सरकार हासिल करेगी ‘ज्ञान’ का लक्ष्य

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2025-2026 के लिए प्रस्तुत बजट के प्रमुख प्रावधानों और घोषणाओं पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट्स के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के बजट पर हमारा फोकस GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर था, जबकि इस बार बजट की थीम GATI (गुड गवर्नेंस, एक्सेलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नॉलॉजी और इण्डस्ट्रियल ग्रोथ) पर केंद्रित है. ‘गति’ के जरिए ही प्रदेश सरकार ‘ज्ञान’ के लिए लक्ष्य को अर्जित करेगी. 

प्रदेश के वित्त मंत्री चौधरी ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रवक्ताओं से चर्चा के दौरान बताया कि बजट की थीम ‘गति’ के लिए घोषित 10 नई योजनाएँ मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मोबाइल टॉवर योजना, नवोत्थान योजना, रिंगरोड योजना, गृहप्रवेश सम्मान योजना, गवर्नेंस फेलोशिप, सियान केयर योजना, सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना और एसएसआईपी का कार्यान्वयन विकसित छत्तीसगढ़ के हमारे संकल्प को दृढ़ता प्रदान करेगी.

चौधरी ने बजट में की गई बड़ी घोषणाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुराने केस में 25 हजार रु. से कम वैट वालों को माफी दी गई है. इसी प्रकार 15 हजार रु. मासिक आय वाले अब प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र होंगे. सम्पत्ति खरीदी पर स्टाम्प फीस का 12 प्रतिशत सेस खत्म किया जाएगा. राजधानी में निफ्ट खुलेगा. रायपुर-दुर्ग के बीच मेट्रो के लिए सर्वे को मंजूरी दी गई है. पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 1 रुपए की छूट भी एक अप्रैल से दी जाएगी.

प्रदेश के वित्त मंत्री ने भाजपा सहमीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट्स की जिज्ञासा और सवालों के परिप्रेक्ष्य में कहा कि बजट में किए गए प्रावधानों से प्रदेश के हर वर्ग को सहूलियत मिलेगी. यह बजट प्रदेश के कारोबारियों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, कर्मचारियों के कल्याण और आगे बढ़ने के अवसरों के द्वार खोलने जा रहा है. इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी फोकस किया गया है जिससे प्रदेश सरकार का संवेदनक्षम दृष्टिकोण परिलक्षित हो रहा है.

चौधरी ने कहा कि यह बजट प्रदेश सरकार की आधारभूत संरचना के कार्यों के प्रति संजीदगी को भी प्रदर्शित करता है. सुशासन के संकल्प को तकनीक के सहारे धरातल पर साकार किया जाएगा. चौधरी ने प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट्स से बजट प्रस्ताव की सभी योजनाओं व घोषणाओं के हर बिंदु को आम जन तक ले जाने की अपील की.

मीडिया विभाग ने अपने वित्त मंत्री का जनहित हेतु शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए शाल, श्रीफल, मोमेंटो से सम्मान किया

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, केदारनाथ गुप्ता, नलिनीश ठोकने, अमित साहू, राजीव चक्रवर्ती, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रवीण साहू, रविंद्र सिंह, बृजेश पांडे, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मीडिया पैनलिस्ट डॉ. किरण बघेल, निशिकांत पांडे, सुनील चौधरी, वासु, हेमंत पाणिग्रही, उज्जवल दीपक, रायपुर शहर जिला उपाध्यक्ष अकबर अली उपस्थित थे.

अब नहीं बचेंगे अतिक्रमणकारी और अवैध खनन करने वाले, कलेक्टर ने दिए FIR के निर्देश

रायपुर- कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली. उन्होंने कहा कि जिले में अतिक्रमण, अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाएं. सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत अपने क्षेत्र में चिन्हित करें और त्वरित कार्रवाई करें. शासकीय जमीन पर और सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों को हटाए. सड़कों के किनारे खड़े कंडम वाहनों को हटाए. दुकान के बाहर सामान रख कर यातायात को बाधित करने वाले पर कार्रवाई करें. कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन के प्रकरण आने पर कड़ी कार्रवाई करें और एफआईआर भी करें.

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें. जिन अधिकारियों को ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी वह गांव का दौरा कर तय समयावधि पर रिपोर्ट दें. स्कूली बच्चों के जाति प्रमाणपत्र अधिक से अधिक संख्या में बनाएं. बैठक में डीएफओ लोकनाथ पटेल, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

रायपुर में नगर निगम का कर बाकयेदारों के खिलाफ एक्शन, दो संपत्तियों को किया सील

रायपुर- नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 में आज टैक्स नहीं चुकाने वाले बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई. वार्ड क्रमांक 29 और 30 में बकाया कर न चुकाने वालों पर सख्त कदम उठाए गए. इस दौरान कई सम्पत्तियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेश और अपर आयुक्त एवं उपायुक्त (राजस्व) के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. 

वार्ड क्र. 29

सुनील चावला पर वर्ष 2018-2019 से 20,64,095 रूपये बकाया.

नवीन जोशी पर वर्ष 2021-2022 से 1,49,620 रूपये बकाया.

वार्ड क्र. 30 (शंकर नगर वार्ड)

किशोर शॉपिंग मॉल पर वर्ष 2023-2024 से 2,29,554 रूपये बकाया.

विनोद कुमार आहुजा पर वर्ष 2016-2017 से 2,03,147 रूपये बकाया.

रायपुर नगर निगम की टीम ने किशोर शॉपिंग मॉल को सील कर दिया. इसके साथ ही विनोद कुमार आहुजा की संपत्ति पर भी तालाबंदी की कार्रवाई की गई है. 

कार्यवाही के दौरान नवीन जोशी ने मौके पर ही 1,39,620 रूपये का भुगतान किया, जबकि विनोदकुमार आहुजा ने ₹2,03,147 की चेक राशि जमा की. 

बजट को लेकर बीजेपी ने जारी किया गया कार्टून पोस्टर

रायपुर-   विष्णुदेव सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट कल सदन में पेश किया गया। वित्त मंत्री ने इस बजट को GATI नाम दिया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ के बजट की कल चर्चा हुई। बजट को लेकर भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी किया है। कार्टून पोस्टर में साय सरकार के दूसरे बजट का जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में सीएम विष्णुदेव साय नजर आगे वाहन चलाते नजर आ रहे हैं।

भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा है कि विष्णु के सुशासन में प्रदेश की प्रGATI को लगे नए पंख। कार्टून में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी दिख रहे हैं। साथ में छत्तीसगढ़ की जनता भी है।

मुख्यमंत्री बोले, बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गतिमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी अधोसंरचना की जरूरत होगी जो एक विकसित औद्योगिक राज्य की जरूरतों को पूरी करती हो। इसके लिए हमने बजट में विशेष प्रावधान किये हैं। रायपुर-दुर्ग मेट्रो सेवा का सर्वे होगा। नये औद्योगिक पार्क स्थापित कर रहे हैं। इसके लिए 700 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। महानदी- इंद्रावती तथा कोडार-सिकासर जैसी नदियों को जोड़ेंगे, खेती में निवेश करेंगे। नई सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1500 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट में मानव संसाधन को सहेजने के लिए नये अस्पतालों, आधुनिक स्कूलों और इनमें पर्याप्त स्टाफ के संबंध में व्यवस्था की है। राज्य की नई औद्योगिक नीति की जरूरतों को पूरा करने 12 नए इंजीनियरिंग कालेज और 12 पालिटेक्निक कालेज आरंभ करेंगे। नये बिजनेस और स्टार्टअप के लिए 700 करोड़ रुपए का इंडस्ट्रियल सब्सिडी सपोर्ट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पूंजीगत व्यय 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक रखा गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत है। पूंजीगत व्यय में किये गये निवेश का कई गुना रिटर्न मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट समावेशी है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के हमारे ध्येय के मुताबिक तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो के अनुरूप हमने अंत्योदय के कल्याण के लिए तथा इनके समग्र विकास के लिए विशेष बजट प्रावधान रखा है। पिछले बजट में गरीब युवा, अन्नदाता तथा नारी शक्ति एवं जनजातीय विकास के लिए जो योजनाएं आरंभ की गई थी, उनके लिए बजट प्रावधान के साथ ही इनके विकास के लिए नई योजनाएं भी इस बजट में आरंभ की गई है।

रेस्टोरेंट में जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम

कवर्धा- जीएसटी की टीम ने कवर्धा के बस स्टैंड स्थित न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की है. बिलिंग को लेकर शिकायत मिलने पर कवर्धा लोकल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. 6 अफसरों की टीम न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में दबिश देकर कागजात खंगाल रही है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन की बैठक, कर्मचारियों के लंबित मुद्दों के समाधान पर जोर

रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन, रायपुर मंडल स्तर के सामान्य सभा की बैठक 2 मार्च को BMY रेलवे कॉलोनी स्थित विद्युत लोको शेड शाखा के कार्यालय में एच प्रसाद राव के अध्यक्षता मे आयोजित हुई. इस बैठक में संगठन के ज़ोनल एवं मंडल और विभिन्न शाखा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण शामिल हुए. बैठक के दौरान मंडल सचिव वाई रामेश्वर ने वर्ष 2024 का वार्षिक रिपोर्ट और आगामी वर्ष मे आयोजन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.

जोनल पदाधिकारी नंद किशोर सोनकर और अजय साहू ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों से कर्मचारी कल्याणकरी कार्यक्रम में कुछ समय देकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा. अंत में उन्होंने कहा की ओ.बी.सी कर्मचारियों के लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए आगामी बैठकों मे मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान कुछ शाखा पदाधिकारियों का निर्वाचन भी हुआ.

मीटिंग में रायपुर मंडल के सदस्य तुलसी राव, खूबीराम वर्मा, कपिलेश्वर रॉय, बी एन डोरा, बसंत जैस्वाल , मिथिलेश साहू, सोमशेखर, हरीश वर्मा एवं दल्ली राजहरा शाखा के सचिव टेकेश्वर साहू, पीपी यार्ड शाखा के सचिव चेतन साहू ,दुर्ग शाखा के सचिव बलराम साहू, सुनील देशमुख, सुरेंद्र साहू, निर्मल कुमार, आशुतोष चंद्राकर, एन चंदर राव, अरुण सोनी, खुमेंद्र निषाद, कृष्ण बेलचंदन, शरद सहारे, लोकेश्वर राव केली,एच निवास एवंं अन्य पदाधिकारीगण और सदस्यगण उपस्थित हुए. बैठक मे संगठन से जुड़े सेवा निवृत वरिष्ठ सदस्यों को भेंट से सम्मान किया.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: बलौदाबाजार, तखतपुर, दंतेवाड़ा और गीदम जनपद पंचायत में भाजपा का कब्जा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन जारी है. फिंगेश्वर, बलौदाबाजार और तखतपुर जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की है. जीत के बाद भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल है.

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इंद्राणी साहू निर्विरोध अध्यक्ष बनी.  जनपद पंचायत फिंगेश्वर में जीत के बाद बीजेपी समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि इन्द्राणी साहू पूर्व में भी सरपंच पद मे रह चुकी है.

बलौदाबाजार में भी भाजपा का कब्जा

भारतीय जनता पार्टी की बलौदाबाजार जनपद पंचायत में भी जीत हुई है. सुलोचना यादव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी से चर्चा जारी है.

तखतपुर में डॉ. माधवी वस्त्रकार की जीत

तखतपुर जनपद पंचायत में आज अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. जनपद अध्यक्ष पद पर डॉ.माधवी वस्त्रकार निर्विरोध निर्वाचित हुई. सभी सदस्यों ने भाजपा के डॉ. माधवी वस्त्रकार को दिया अपना समर्थन. कांग्रेस से किसी ने दावेदारी पेश नहीं की थी. जनपद उपाध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया चल रही है.

इन जनपद के साथ ही दंतेवाड़ा में सुनीता भास्कर और गीदम जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी समर्थित शकुंतला भास्कर की निर्विरोध जीत दर्ज हुई है. वहीं कटेकल्याण जनपद में सीपीआई के प्रत्याशी ने जनपद अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है.

जनपद पंचायत लोरमी में एकबार फिर भाजपा ने कब्जा किया है. लोरमी से वर्षा विक्रम सिंह दूसरी बार निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनी. वहीं राजेन्द्र साहू उपाध्यक्ष चुने गए हैं. जनपद पंचायत में लगातार दूसरी जीत से भाजपा समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

जनपद पंचायत आरंग में भी भाजपा समर्थित टाकेश्वरी मुरली साहू निर्विरोध अध्यक्ष बनी. 25 जनपद सदस्य वाले आरंग जनपद में मात्र टाकेश्वरी मुरली साहू ने अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा था. बता दें कि क्षेत्र क्रमांक 2 से टाकेश्वरी मुरली साहू नवनिर्वाचित जनपद सदस्य है.

अंबिकापुर नगर निगम में हरविंदर सिंह टिन्नी निर्विरोध बनी सभापति

नगर निगम अंबिकापुर में हरविंदर सिंह टिन्नी में सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई. कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार सभापति पद के लिए नहीं उतारा था. बता दें कि हरमिंदर सिंह टिन्नी महावीर वार्ड के पार्षद है. इसके साथ ही अपील समिति के 4 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ. भाजपा पक्ष से सुषमा गुप्ता और विकास पांडेय तथा कांग्रेस से पपिनन्दर सिंह रवि एवं गीता प्रजापति को अपील समिति का सदस्य बनाया गया है.

 

बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री अनुपस्थित, नाराज विपक्ष ने किया वॉकआउट

रायपुर- विधानसभा में मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद नहीं थे. इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने नाराजगी जताई, जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. इस बीच वित्त मंत्री सदन में पहुंच गए.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि वित्त मंत्री के बजट पर चर्चा हो रही है, लेकिन खुद वित्त मंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं. इस पर ‘हम भाषण देना नहीं चाहते’ कहकर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए. इस पर आसंदी ने विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी.