*महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़*
![]()
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के भरोहियां गांव स्थित जयेश्वरनाथ शिव मन्दिर पर भव्य मेला लगा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महंत शिवनाथ शरण दास ने बताया कि सबेरे से ही हजारों लोगों मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोकगायकों द्वारा फगुआ लोकगीत का आयोजन किया गया। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जएश्वरनाथ शिव मंदिर पर फगुआ गीतों का कार्यक्रम हर महाशिवरात्रि को आयोजित होता है, लोकगायकों ने पारंपरिक फगुआ लोकगीत गाए,पूर्व ग्रामप्रधान एडवोकेट अरविन्द राम त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। उनवल टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में भव्य मेला लगा, उनवल के नीलकंठ महादेव मंदिर में भी ब्रह्म मुहूर्त से ही शिवभक्त श्रद्धालु जलाभिषेक रूद्राभिषेक और पूजा पाठ के लिए पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना की, सरयाँ तिवारी गाँव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर रूद्रपुर गाँव के समाधिनाथ मंदिर माता कोटही परिसर में स्थित शिव मंदिर, गड़ैना, भैंसा बाजार, बहुरीपार, डोंड़ो गांव के शिव मंदिरों सहित अन्य सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
Feb 26 2025, 19:05