*सरयू नदी में अवैध बालू खनन से जुड़ रहे युवक की हत्या के तार*
![]()
गोरखपुर।बेलघाट में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के तार अब सरयू नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू खनन से जुड़ने लगे हैं।
बीते 16 फरवरी को बेलघाट थाना क्षेत्र के सोपाई गांव के निवासी अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह (32 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोपित मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले में बड़ी कार्रवाई में जुट गई थी। आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट समेत विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कुल 14 केस दर्ज पाए गए।
20 फरवरी को जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही आरोपित के द्वारा अर्जित की गई परिसंपत्तियों की जांच भी की गई।
इस बीच बीते रविवार को टीम के साथ कम्हरियाघाट में जांच के लिए पहुंचे उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह के द्वारा सरयू नदी घाट पर अवैध बालू खनन के स्थानों तथा बालू के अवैध भंडार के स्थानों की जांच की गई।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश शासन को भेज दी गई है।
Feb 26 2025, 18:14