*10,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,तमंचा, कारतूस और 4 स्कूटी बरामद*
![]()
गोरखपुर। रामगढ़ताल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ₹10 हजार के इनामी फरार अपराधी आकाश साहनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से .32 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चार चोरी की स्कूटी बरामद हुई हैं।
आकाश साहनी पर गोरखपुर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार था। बीते 4 सितंबर 2024 को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और अन्य सामान अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया था। इस संबंध में थाना रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को आकाश साहनी की संलिप्तता का पता चला, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम ने जब आकाश को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार, उपनिरीक्षक चंदन सिंह, राम सिंह, रवि प्रकाश यादव समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Feb 26 2025, 18:13