राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारंभ
![]()
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय तथा समुदाय एवं सामुदायिक विकास के बीच की एक कड़ी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं समाज में जागरूकता लाने, कुरीतियों को मिटाने तथा एक स्वस्थ समाज के निर्माण में बेहतरीन योगदान कर सकते हैं। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की महात्मा गांधी इकाई, कबीर इकाई, गुरु श्री गोरक्षनाथ इकाई तथा शहीद भगत सिंह इकाई का सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर के उद्घाटन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपरौली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव जी ने कही। साथ ही श्री यादव ने विद्यार्थियों को आश्वस्त भी किया कि यहां उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
सहायक विकास अधिकारी, पिपरौली विकास खंड अरविंद सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुभवों को साझा किया। साथी उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप समाज को एक अमूल्य योगदान दे रहे हैं और निश्चित रूप से इससे आपके व्यक्तित्व में और निखार आएगा और आप सफलता को प्राप्त करेंगे। डॉ प्रवीण कुमार सिंह जो कि स्थानीय निवासी भी हैं तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय में रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक विभाग में सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत है, विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन के तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जिस तरह मैने राष्ट्रीय सेवा योजना के जीवन को जिया है उसे तरह भी आप राष्ट्रीय सेवा योजना के जीवन को जी सकते हैं ।
ध्यातव्य है कि डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह को उनके विद्यार्थी जीवन में एनएसएस के बेस्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्राप्त है।कार्यक्रम में श्री गोरक्षनाथ इकाई, कबीर इकाई, शहीद भगत सिंह इकाई एवं महात्मा गांधी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप राजोरिया, डॉ. गिरिजेश कुमार यादव डॉ. श्री प्रकाश सिंह एवं डॉ पवन कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्री प्रकाश सिंह ने तथा अतिथियों का स्वागत डॉ पवन कुमार एवं डॉ प्रदीप राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने उत्साह के साथ सहभाग किया।
Feb 26 2025, 11:35