पर्यावरण केवल निबंध प्रतियोगिता का विषय नहीं अपितु जीवन में धारण करने योग्य समुचित धर्म है : प्रो शिखा सिंह
![]()
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 25 फरवरी को सेंट्रल जोन डेलीगेसी द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता की संयोजिका डा प्रतिमा जायसवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 307 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रो संजय बैजल, अंग्रेजी विभाग के प्रो अवनीश राय, उपाध्यक्ष डेलीगेसी प्रो शिखा सिंह एवं सचिव डॉ अमोद कुमार राय उपस्थित थे।
इस अवसर पर शिखा सिंह जी ने छात्रों से प्रतियोगिता के विषय को जीवन में उतारने का भी संदेश दिया। प्रो बैजल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन में घटित एक वाक्या का उदाहरण देते हुए बताया कि युवा पीढ़ी को आगे आकर यह जिम्मेदारी लेनी होगी।
प्रो शिखा सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को यहीं तक सीमित नहीं रखना है बल्कि आप सभी से इसको हम जीवन पर्यंत धारण करने का अनुरोध करते हैं। हमारे और आप सभी के सहयोग से ही यह प्रकृति और पर्यावरण समृद्ध होंगे।
आमोद कुमार राय ने अभिज्ञान शकुंतलम का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रकृति एवं पुरुष का संबंध अक्षुण्ण है। दोनों को एक दूसरे का पूरक होना चाहिए। आप सभी को अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अटूट संकल्प धारण करना होगा।
आज कल आरम्भ हुई शतरंज प्रतियोगिता का दूसरा चरण भी पूरा हुआ। निर्णायक मंडल में शामिल श्री अमित ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में क्रमशः प्रतिष्ठा सिंह, एम ए प्रथम वर्ष, अंकिता विश्वकर्मा बी ए द्वितीय वर्ष तथा निक्की मौर्या एल एल बी द्वितीय वर्ष ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में क्रमशः दिव्यांश यादव बी ए तृतीय वर्ष, हर्ष मिश्र एम् बी ए द्वितीय वर्ष, तथा अपूर्व कुमार बी एस सी प्रथम वर्ष
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति जी ने विजेताओं के प्रति अपनी शुभकामना प्रेषित की है।
Feb 26 2025, 11:34