इस्लामिया एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 28 फरवरी को
![]()
गोरखपुर। इस्लामिया एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स और ताहिरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के संयुक्त प्रयासों से आगामी 28 फरवरी से 1 मार्च तक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है सम्मेलन का विषय पर्यावरणीय मुद्दे और विज्ञान फार्मेसी और व्यवसाय प्रशासन का समग्र विकास होगा जिसमें इन क्षेत्रों में स्थिरता की चुनौतियों और भविष्य की चिताओं पर चर्चा की जाएगी ।
उद्घाटन समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला व समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे वहीं द्वितीय सत्र में डीडीयू कुलपति पूनम टंडन और तृतीय सत्र में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे सहित बड़ी संख्या में वक्त मौजूद रहेंगे जो अपने बहुमूल्य विचारों को साझा करेंगे। मुक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से आयोजक सचिव डॉ डीएन मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर के निदेशक और एम्स संकाय के डॉक्टर हरिशंकर जोशी इन सिफीलाइटिस की महामारी विज्ञान और रोकथाम और हालिया नवाचारों पर चर्चा करेंगे आईआईटी बीएचयू से डॉ विनोद तिवारी न्यूरोपैथीक दर्द और नोसिसेप्शन क्षेत्र के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रधानाचार्य डॉक्टर शाहिद जमाल, ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस गीडा के प्रधानाचार्य डॉक्टर राहुल कुमार मिश्रा, इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स गीडा के डॉक्टर विश्वजीत सिंह मौजूद रहे।
Feb 26 2025, 11:33