/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सार्वजनिक जमीन से हटवाया अवैध निर्माण, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई* Baliya
*सार्वजनिक जमीन से हटवाया अवैध निर्माण, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई*

बलिया- ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालचंद्रहा के वीरचंद्रहा ग्राम पंचायत स्थित खाद के गड्ढे की जमीन पर काफी दिनों से अवैध कब्जा किया गया था. जिसे प्रशासन द्वारा शुक्रवार को खाली कराया गया. नायब तहसीलदार उदय राज रतन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया.

कोर्ट के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जाधारियों में खलबली मची रही. वीरचन्द्रहा में सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर रखा था. जिस पर घर व मकान बना लिये गए थे. इस मामले में संबंधित लेखपाल से रिपोर्ट ली गई थी. जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद संबंधित को नोटिस जारी की गई थी. इस मौके पर थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक, एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह, राजस्व निरीक्षक सौरभ पांडेय आदि उपस्थित रहे.

1.17 करोड़ से नगरा के नौ स्कुलों बनाएगे स्मार्ट

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चार कंपोजिट स्कूलों समेत कुल नौ स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी व आईसीटी लैब से जोड़ते हुए छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाएगा. तीन स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे. निपुण लैब पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब का भी निर्माण कराया जाएगा. इन स्कूलों पर करीब 1.17 करोड रुपए खर्च होंगे।

उल्लेखनीय हो कि निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों को अब तैयार किया जा रहा है. चयनित स्कूलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल नगरा, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल वरवांरत्तीपट्टी, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल बाहरपुर कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल डिहवां, जूनियर हाई स्कूल चचया, जूनियर हाई स्कूल करनी, जूनियर हाई स्कूल खरुआंव, कम्पोजिट जूनियर हाई स्कूल बभनौली शामिल है. खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि चयनित स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

चालीस गांवों में नहीं है रोजगार सेवक, मनरेगा कार्य हो रहा प्रभावित

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लॉक के 40 ग्राम सभाओ में रोजगार सेवकों की तैनाती नहीं हो सकी है. इससे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य प्रभावित हो रहे हैं. काम कर रहे 54 रोजगार सेवकों का 5 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मानदेय भुगतान करने की मांग की है. कार्यरत रोजगार सेवकों का मासिक मानदेय बीस हजार रुपये है, जो कतौती कर 7780 रुपये मिलता है. एपीओ ज्ञानेंद्र ने बताया कि इस संबंध में शासन को पत्र भेज दिया गया है।

बलिया:नगरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता नाबालिग लड़की से ज्यादती पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार

संजीव सिंह बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 137 (2), 351 (4), 65 (2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबीर की सूचना पर धारा 137 (2), 351 (4), 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश गौड़ पुत्र घूरा गौड़ व मोहन राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर (निवासीगण : पाण्डेयपुर, थाना नगरा बलिया) को सिसवारकलां मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक के अलावा हेड कां. रणजीत यादव व संजय कुमार सिंह शामिल रहे।

श्री राम अशीष सिंह इंटर कॉलेज सिसवारकलां में विदाई समारोह हुआ संपन्न

संजीव सिंह

बलिया। नगरा:थाना क्षेत्र के सिसवारकलां में स्थित श्री राम अशीष सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कक्षा 10वीं,12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भावुक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष सिंह 'सोनू 'ने की, जिसमें प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं और गीतों के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त किया। विद्यालय में बिताए गए यादगार पलों को याद करते हुए छात्र भावुक हो गए और एक-दूसरे से गले मिलकर रोए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक आशुतोष सिंह सोनू ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि यह विदाई नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा की ओर एक कदम है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि विद्यालय परिवार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए सफलता प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।

पुलिस ने आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ओमप्रकाश वर्मा,नगरा(बलिया)। थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा प्रताड़ित करके आत्महत्या के लिए मजबूर करने के सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र व थानाध्यक्ष कौशल पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है दिनांक 16.02.2025 को प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि मेरी साली की सादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी दिनांक सोमवार की रात्रि मे मेरी साली अपने पति व उनकी माँ/पिता के प्रताड़ना से परेशान होकर रात्रि में फांसी लगा ली जिसके शव को इन लोगो के द्वारा जला दिया गया। की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/25 धारा 85,108, 238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

इसी क्रम में थाना स्थानीय के उ0नि0 विकास यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र चेकिंग व्यक्ति/वाहन अभियान में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण विनय चौहान पुत्र घूरा चौहान श्यामसुन्दरी देवी पत्नी घूरा चौहान निवासीगण सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया को सलेमपुर चट्टी के पास समय करीब 10.30 बजे दिन गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

शिक्षक संकुल मासिक बैठक कर बनाई निपुण विद्यालय बनाने की रणनीति

बलिया।शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय कोदई में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें निपुण विद्यालय के सर्वोत्तम अभ्यास, डिजिटल अटेंडेंस,

शिक्षक संकुल कोदई न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोदई में मंगलवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संकुल के प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी ने की। इसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में चर्चा की गई।

एआरपी संजय कुमार यादव ने बताया कि टीम बिल्डिंग गतिविधि, निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तम अकादमिक अभ्यास, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड से संबंधित, डिजिटल अटेंडेंस, एमडीएम एवं समर्थ एप पर दिव्यांग छात्रों की उपस्थिति, निपुण विद्यालय आकलन, आगामी प्रशिक्षण, इको क्लब गठन एवं क्रियान्वयन, फाइव प्वाइंट टूल किट का प्रयोग, स्मार्ट क्लॉस , कंपोजिट ग्रांट के शासन के निर्देशानुसार ससमय उपभोग आदि विषयों पर खुलकर रायशुमारी की गई। निपुण विद्यालय बनाने की रणनीति भी तैयार की गई।

इस मौके पर एआरपी संजय कुमार यादव ,ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा',ओमप्रकाश, कृष्णा देवी,आशीष श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता,रुपा तिवारी,महिमा सिंह,राजीव शुक्ला, हरेन्द्र यादव,संजीव गुप्ता,भवानी प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र चौहान, राजेश गुप्ता,नागेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

बलिया:सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया

बलिया :ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। नगरा क्षेत्र के मालीपुर बजार में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया ।जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार की योजनाओं को जन विरोधी बताया ।कहा कि भा ज पा बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट करने पर तुली हुईं है।बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाकर दलित,शोषित ,कमजोर ,अल्पसंख्यक वर्ग को तरक्की का मौका प्रदान किया ।जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है ।संविधान संशोधन करना भाजपा की इसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है ।बाबा साहब की जन सरोकार की वैधानिक नीतियों एवं नियमों से बख़ौलाए लोग समय समय पर बाबा साहब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है

युवा पीढ़ी पढ़ लिखकर बेरोजगार है ।सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बार बार आवेदन करा कर उनका शोषण कर रही है ।महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है लेकिन सरकार पांच किलो राशन देकर लोगों को उलझाए हुई है। पी डी ए मजबूत होगी तो सपा मजबूत होगी।जन चौपाल को राजन कन्नौजिया, देवानंद गौतम ,इरफान जी जनार्दन यादव ,रुद्रप्रताप, ओमप्रकाश यादव ,मुन्ना जी ने संबोधित किया ।

बिहार साहित्य महोत्सव के समापन सत्र के मुख्य वक्ता रहे डॉ विद्यासागर 'दिनकर वाग्विभूति सम्मान' से हुए सम्मानित

संजीव सिंह बलिया। बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन केन्द्र एवं राजनीतिक शोध संस्थान पटना में आयोजित बिहार साहित्य महोत्सव 2025 के समापन के अवसर पर 'राष्ट्र निर्माण में बिहार के हिन्दी साहित्यकारों का योगदान' विषयक व्याख्यान सत्र को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि प्राचीन काल में सिताब दियारा क्षेत्र में जब गंगा सरयू और तमसा का संगम हुआ करता था,तब महर्षि बाल्मीकि का आश्रम भी वहीं था।इसी भूमि पर क्रीड़ा करते क्रौंच पक्षी को अचानक आहत देख कर संसार की प्रथम कविता अनुष्टुप छंद में महर्षि वाल्मिकि के मुख से प्रस्फुटित हुई,और आदि कवि कहे गए।महर्षि बाल्मीकि ही प्रभु राम को बक्सर लेकर आए जहां हजारों ऋषियों की हत्यारिन ताड़का का वध हुआ और राष्ट्र निर्माण की नींव पड़ी।महात्मा गांधी जब 1915 में अफ्रीका से भारत आए तब उनकी कोई विशेष पहचान नहीं थी।लेकिन स्वयं गांधी ने अपनी आत्म कथा सत्य के साथ मेरे प्रयोग में कई बार इस बात का उल्लेख किया है कि बिहार के राजकुमार शुक्ल के बार-बार प्रयास करने के वजह से वो चम्पारण गए और भारत में पहला सफल सत्याग्रह हुआ। चम्पारण सत्याग्रह ने गांधी को पहचान दिया और आगे चलकर राष्ट्र निर्माण के पथ प्रदर्शक बने। बिहार के ही शिवपूजन सहाय एक प्रसिद्ध कहानीकार उपन्यासकार, सम्पादक थेजिनके उपन्यास 'देहाती दुनिया' को कई आलोचक प्रथम आंचलिक उपन्यास मानते हैं।बिहार की थाती राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और उनके योगदान को कौन नहीं जानता।उनका साहित्य ओज और औदात्य का साहित्य है तभी तो उन्हें 'युग चारण' और "काल के चारण' की संज्ञाओं से विभूषित किया गया। हुँकारों से महलों की नींव उखड़ जाती,साँसों के बल से ताज हवा में उड़ता है। जनता की रोके राह, समय में ताव कहाँ ? वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुड़ता है। कलम देश की बड़ी शक्ति है भाव जगाने वाली,दिल की नहीं दिमागों में भी आग लगाने वाली,पैदा करती कलम विचारों के जलते अंगारे,और प्रज्वलित प्राण देश क्या कभी मरेगा मारे।आंचलिक उपन्यासों से धूम मचाने वाले फणीश्वर नाथ रेणु को आजादी के बाद के प्रेमचंद की उपाधि दी गई है। राम वृक्ष बेनीपुरी, बहुमुखी प्रतिभा संपन्न साहित्यकार जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान दिया। 'हिमालय', 'तरुण भारत', 'कर्मवीर', 'जनता', 'तूफ़ान', 'नई धारा' आदि पत्रिकाओं का संपादन किया और राष्ट्रप्रेम का अलख जगाते रहे। इनका जीवन तो क्रांतिकारिक गतिविधियों के कारण कारावास में अधिक व्यतित हुआ। इनका उपन्यास ‘पतितों के देश में’ कारावास काल को आधार बना के ही लिखा गया है।प्रगतिवादी कवि नागार्जुन के स्वर में तो व्यंग की धार कुछ अधिक ही है। ख़ुद ही सब कुछ सुनते जाओ, ख़ुद ही सब कुछ कहते जाओ।ठंड लगे तो गुदमा ओढ़ो, भूख लगे तो मक्खन खाओ। राजनीति का लफड़ा छोड़ो, बस, बाबा पर ध्यान जमाओ। आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री,राजा राधिकारमण सिंह,आलोचक नलिन विलोचन शर्मा जैसे असंख्य बिहार के साहित्यकार हैं जिनकी राष्ट्र निर्माण में अप्रतिम भूमिका है।सत्र की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूर्व प्राचार्य एवं विदुषी रचनाकार प्रोफेसर उषा सिन्हा, नामचीन शायर नसीम अख्तर और अध्यक्ष कमल किशोर वर्मा ने डॉ विद्यासागर उपाध्याय को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र,स्मारिका और दिनकर वाग्विभूति सम्मान पत्र से सम्मानित किया।कार्यक्रम में भारत और नेपाल के अनेक ख्यातिलब्ध साहित्यकार उपस्थित रहे। डॉ विद्यासागर उपाध्याय को उनकी उपलब्धियों हेतु डॉ सावित्री मिश्रा, डॉ शिवराज पाल सिंह, डॉ विमला व्यास, डॉ अरविन्द कुमार उपाध्याय, डॉ पुलकित कुमार मंडल, डॉ सरस्वती प्रसाद पाण्डेय, डॉ जनार्दन राय, फतेह चंद बेचैन,नन्द जी नन्दा, जितेन्द्र स्वाध्यायी,मुकेश चंचल,मजहर मनमौजी, शैलेन्द्र मिश्र, नवचंद्र तिवारी आदि ने बधाई दिया है।

बलिया:प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे के असमय निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

संजीव सिंह बलिया।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के प्रधानाचार्य एवं कई शिक्षण संस्थाओं से जुड़े सोनबरसा निवासी अरुण कुमार चौबे के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है।

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. चौबे जी जिससे एक बार मिल लेते थे, उसके दिल में उतर जाते थे। लोगों की मदद करना उनका शुरू से स्वभाव था।

मुझे उनके साथ सहयोगी और शिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। जब वह जूनियर हाई स्कूल पांडेयपुर में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। शिक्षा के प्रति उनका गहरा लगाव लोगों को प्रेरित करता रहेगा।