/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz s:dhanbad_bccl_area_number_4_service_van_falls_into_400_feet
धनबाद में बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में गिरी सर्विस वैन, 4 से 5 मजदूरों के हताहत होने की आशंका

#dhanbad_bccl_area_number_4_service_van_falls_into_400_feet

धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल एरिया नंबर 4 में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक जमीन खिसकने यानी लैंड स्लाइड से करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि वैन में उस समय 5 से 6 मजदूर सवार थे। हादसे के बाद मजदूरों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।

सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षा विभाग की टीम खाई में गिरी वैन और मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं।

गौतम बुद्ध सभागार का लोकार्पण नगरा (बलिया) में हुआ

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)!

नगरा के स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर गौतम बुद्ध सभागार का भव्य लोकार्पण सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभागार को पीवीसी लाल पैनल और विद्युत उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। उद्घाटन के दौरान दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया और फिता काटकर सभागार का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने शिक्षकों से शिक्षा को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बच्चों को निपुण बनाने में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में एबीएसए ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम से स्वागत किया। साथ ही समारोह में दया शंकर, अभय राज सिंह, रूपा पांडे, रीता सिंह ,बच्चा लाल, सुनील कुमार, आशुतोष सिंह, विनय त्रिपाठी, सहित कई शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

यह सभागार शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन केंद्र साबित होगा।

रसङा, बलिया। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी के नेतृत्व में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन

संजीव सिंह बलिया!महिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी जी के नेतृत्व में रसङा, बलिया में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार, 1 सितंबर 2025 को "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पाँच महत्वपूर्ण संकल्प लेकर "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" की भावना को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरी निष्ठा से अपनाया।

रसड़ा विकास खंड के,किरन यादव,अनीता यादव, सुमन सिंह, प्रियंका,रिंकी शाह, ,रेखा,मंशा रानी सहित सैकड़ों विद्यालयों सहित कंपोजिट विद्यालय सरदारपुर में प्रार्थना सभा के दौरान पंच प्राण संकल्प लेकर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी ने इस कार्यक्रम को वर्तमान परिवेश में अत्यंत आवश्यक और समाज के लिए सकारात्मक बताया, जिससे विद्यालयों और समाज के बीच सामंजस्य स्थापित होगा और आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सकेगा।

यह कार्यक्रम न केवल शैक्षिक उन्नयन का प्रतीक है बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और सामाजिक समरसता के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस आयोजन में शिक्षक, विद्यार्थी, समाजसेवी और अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।

Jai Dharti Maa Foundation Honored with the Prestigious “Kala Heera Samman” for Excellence in Agriculture and Environment

Courtesy of Coal India’s BCCL – Chief Guest Honorable CMD Shri Samiran Dutta

In the Sadar region of Dhanbad district, Jai Dharti Maa Foundation was honored with the “Kala Heera Samman” for its outstanding contributions in the fields of agriculture and environmental conservation. The award was conferred during a special ceremony organized under the aegis of KBCCNS & NS, recognizing the foundation’s continuous efforts in creating positive impact across the region.

This prestigious honor has given new recognition to the foundation’s work and has significantly increased awareness among local communities.

For several years, Jai Dharti Maa Foundation has been tirelessly working for the welfare of farmers. Its mission is to connect farmers with modern agricultural practices, promote organic farming, and encourage environmental sustainability. To achieve this, the foundation regularly organizes awareness camps, training sessions, and environmental campaigns.

So far, the foundation has successfully inspired hundreds of farmers to shift from chemical-based farming to organic methods. Alongside this, it has initiated large-scale tree plantation drives, planting thousands of saplings in rural areas. Dedicated volunteers are also actively involved in nurturing and protecting these plants, ensuring long-term impact.

Amidst the challenges of environmental imbalance and climate change, such initiatives are seen as highly commendable and necessary.

On receiving the award, the foundation’s president remarked:

“This honor is not just for the organization but for all the farmers and villagers who are bringing positive changes in their lives to protect Mother Earth. In the coming years, the foundation will expand its work to more regions so that every village can witness a green revolution along with a clean and balanced environment.”

The event also witnessed the presence of renowned Hindi film writer Shri Vipul Rawal, who has written several acclaimed films, including Mission Raniganj. Local representatives, social workers, and villagers attended in large numbers, extending their appreciation to the foundation and promising their cooperation for future initiatives.

At a time when the excessive use of chemical fertilizers and pesticides is reducing soil fertility and contaminating water sources, the shift towards organic farming is crucial. In this direction, Jai Dharti Maa Foundation has emerged as a source of inspiration.

Agriculture and environment are deeply interconnected. Sustainable farming cannot be achieved without environmental protection. Guided by this vision, Jai Dharti Maa Foundation continues its mission with the belief that “without saving Mother Earth, feeding future generations will not be possible.”

The Kala Heera Samman, presented by KBCCNS & NS, not only brings pride to the foundation but also sends a strong positive message across the entire region. It is expected that this recognition will further encourage the foundation’s campaign and inspire more people to join the movement towards building a greener and healthier society.

धनबाद में निजी हाथों में शराब दुकानें, 1 सितंबर से शुरू होगा संचालन

धनबाद, झारखंड: धनबाद जिले में शराब की दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आगामी 1 सितंबर से, जिले की सभी 130 देसी और विदेशी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली जाएंगी। इसके लिए उत्पाद विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने जानकारी दी कि झारखंड उत्पाद नियमावली के तहत, 1 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2030 तक की अवधि के लिए दुकानों की बंदोबस्ती (आवंटन) की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल https://exciselottery.jharkhand.gov.in, जिला वेबसाइट dhanbad.nic.in या संबंधित उत्पाद कार्यालय से नियमावली और आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

130 दुकानों के लिए लॉटरी

उत्पाद आयुक्त के अनुसार, धनबाद जिले में कुल 104 कंपोजिट और 26 देसी शराब की दुकानों की बंदोबस्ती की जाएगी। इन दुकानों को 51 लॉटों में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक लॉट में दो से चार दुकानों का समूह बनाया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त, रात 11:59 बजे तक। इस दौरान आवेदन के साथ निर्धारित धरोहर राशि और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य है।

ई-लॉटरी: 22 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के जरिए ई-लॉटरी प्रक्रिया शुरू होगी। इसका सीधा प्रसारण विभागीय और जिला वेबसाइट के साथ-साथ समाहरणालय में भी किया जाएगा।

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि: चयनित आवेदकों को 25 अगस्त तक सभी दस्तावेज, प्रतिभूति राशि और वार्षिक अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करना होगा।

दुकान स्थल का विवरण और कर: 29 अगस्त तक दुकान स्थल का विवरण और अग्रिम उत्पाद परिवहन कर जमा करना होगा।

हेल्पडेस्क की सुविधा

आवेदकों की तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर एक हेल्पडेस्क का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। चयन प्रक्रिया दुकानों के न्यूनतम प्रत्याभूत राजस्व के अवरोही क्रम में की जाएगी, और परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

*पुलिस टीम पर हमला,ट्रेक्टर से कुचल कर मारने की कोशिश,फिर हुई पुलिस की कार्यवाही चार गिरफ्तार भेजे गए जेल*
सुल्तानपुर,जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कारेबन गांव में बीमा एजेंट के हत्या आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। किसी तरह से पुलिस कर्मियों की जान बची,जिसके बाद हत्या आरोपियों के करीबी रिश्तेदारों ने भी पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। यही नहीं रुका मामला बल्कि आरोपियों ने जयसिंहपुर कोतवाल की वर्दी तक फाड़ दी। इसी बीच वहां पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मृत शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक के परिवार को दी आर्थिक सहायता
संजीव सिंह बलिया। नवानगर: प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने  शनिवार को मृत शिक्षामित्र के परिवार को सहायता राशि प्रदान की।नवानगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकलीमें शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत रही स्व0 प्रतिभा पाठक के आवास पहुंच कर उत्तर प्रदेश  प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने अहेतुक धनराशि सौंपते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।देवकली निवासी प्रतिभा का 19 जुलाई को निधन हो गया था। वह कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित थी। शिक्षा मित्र के आवास पर पहुंच कर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को अहेतुक धनराशि 55500रूपए सौंपते हुए सांत्वना दी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज सच्चिदानंद भूपेंद्र यादव मोहन गुप्ता सुनील कुमार गुप्त अब्दुल्लाह अंसारी धनंजय राय रामईश्वर अशोक कुमार सत्यनारायण पांडे विजय शंकर हरि ओम नरेंद्र वर्मा प्रतिमा पांडे सुमन वर्मा वीरेंद्र प्रसाद अरविंद यादव रमेश यादव छोटेलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर,दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पास बुधवार दोपहर खड़ी कार में पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गई। युवती सहित दो गंभीर घायल हो गए,घायल बिहार जिला के मुजफ्फरनगर शंकरपुर निवासी बताये जा रहे है घायलों को दोस्तपुर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भाग रहे ट्रक चालक को यूपीडा ने पकड़ लिया।
*पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव के पास देर शाम बाइक सवार अजय अपने गांव परसपुर घर लौट रहा था,रास्ते में ही चाचा ने मारी भतीजे को गोली,हालत गंभीर!नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया!

ग्रामीणों की माने तो रास्ते में उनकी पड़ोस के एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने असलहे से भतीजे पर गोली चलाई थी।

दरअसल यह मामला है बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव का,जहाँ का रहने वाला अजय अपने गांव परसपुर कल देर शाम लौट रहा था कि चाचा ने उसे रास्ते में रोक लिया, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे नाराज चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी! गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,जहां से घायल भतीजे को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में समर कैम्प में बच्चों ने बढ़चढ़ कर ले रहे भाग: समर कैंप में छात्र-छात्राओं को बनाया जा रहा हुनरमंद
संजीव सिंह बलिया! जिले के परिषदीय इस बार गर्मियों की छुट्टी में भी गुलजार रह रहे हैं। बच्चों की मौजमस्ती के लिए प्राईवेट विद्यालयों की तरह ही बलिया जिले सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्प  चल रहा है।  विद्यालयों में शुरू हुए समर कैम्प में पहली बार बच्चे बिना बस्ते के ही पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचें रहे हैं और तीन घंटे तक खूब मौजमस्ती कर रहे है।  विद्यालयों में प्रात: बच्चों का रोली टीका लगाकर वेलकम कॉर्ड देकर स्वागत किया जा  रहा है। इसके बाद योग के साथ ही साथ आर्ट नृत्य गीत संगीत व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों में प्रथम सप्ताह में प्रातः कालीन सत्र में योग सिखाने के साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए लोक नृत्य का भी अभ्यास कराया जा रहा है। विद्यालय  के समर कैंप के शिक्षक  बच्चालाल  व सुनील कुमार  ने संयुक्तरूप से बताया  कि विद्यालय  आकर बच्चों को अच्छा लग रहा है। कैंप में योग कराया गया। फिट रहने की जानकारी बताया कि समर कैंप बहुत उपयोगी है, इसमें पूरे मनोयोग जीवन कौशल का विकास और रचनात्मक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। ब्लॉक नगरा के बीईओ  रामप्रताप सिंह ने बच्चों के  साथ खेल खेला और संगीत भी सुना।  विद्यालय के छात्रो  की तरफ से बनाया गया समर कैम्प के पोस्टर की खूब तारीफ की। बच्चों की मेंहदी देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए। अभिभावकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ में बच्चों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। इसके साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी तराशा जाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अभिभावक नियमित रूप से तीन घंटे के लिए अपने बच्चों को बिना कागज कलम के विद्यालय में भेजें। बच्चों को मौसमी फल खीरा ग्लूकोज रसना बिस्किट मूंगफली दाना वाली नमकीन भी दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक  दयाशंकर राम,  बच्चा लाल, सुनील कुमार, वीरेंद्र यादव ,  वीरेश् कुमार, निर्मल कुमार आदि लोग मौजूद रहे। ब्लॉक के   सभी विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया  जा रहा है।
धनबाद में बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में गिरी सर्विस वैन, 4 से 5 मजदूरों के हताहत होने की आशंका

#dhanbad_bccl_area_number_4_service_van_falls_into_400_feet

धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल एरिया नंबर 4 में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक जमीन खिसकने यानी लैंड स्लाइड से करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि वैन में उस समय 5 से 6 मजदूर सवार थे। हादसे के बाद मजदूरों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।

सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षा विभाग की टीम खाई में गिरी वैन और मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं।

गौतम बुद्ध सभागार का लोकार्पण नगरा (बलिया) में हुआ

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)!

नगरा के स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर गौतम बुद्ध सभागार का भव्य लोकार्पण सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभागार को पीवीसी लाल पैनल और विद्युत उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। उद्घाटन के दौरान दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया और फिता काटकर सभागार का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने शिक्षकों से शिक्षा को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बच्चों को निपुण बनाने में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में एबीएसए ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम से स्वागत किया। साथ ही समारोह में दया शंकर, अभय राज सिंह, रूपा पांडे, रीता सिंह ,बच्चा लाल, सुनील कुमार, आशुतोष सिंह, विनय त्रिपाठी, सहित कई शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

यह सभागार शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन केंद्र साबित होगा।

रसङा, बलिया। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी के नेतृत्व में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन

संजीव सिंह बलिया!महिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी जी के नेतृत्व में रसङा, बलिया में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार, 1 सितंबर 2025 को "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पाँच महत्वपूर्ण संकल्प लेकर "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" की भावना को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरी निष्ठा से अपनाया।

रसड़ा विकास खंड के,किरन यादव,अनीता यादव, सुमन सिंह, प्रियंका,रिंकी शाह, ,रेखा,मंशा रानी सहित सैकड़ों विद्यालयों सहित कंपोजिट विद्यालय सरदारपुर में प्रार्थना सभा के दौरान पंच प्राण संकल्प लेकर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी ने इस कार्यक्रम को वर्तमान परिवेश में अत्यंत आवश्यक और समाज के लिए सकारात्मक बताया, जिससे विद्यालयों और समाज के बीच सामंजस्य स्थापित होगा और आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सकेगा।

यह कार्यक्रम न केवल शैक्षिक उन्नयन का प्रतीक है बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और सामाजिक समरसता के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस आयोजन में शिक्षक, विद्यार्थी, समाजसेवी और अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।

Jai Dharti Maa Foundation Honored with the Prestigious “Kala Heera Samman” for Excellence in Agriculture and Environment

Courtesy of Coal India’s BCCL – Chief Guest Honorable CMD Shri Samiran Dutta

In the Sadar region of Dhanbad district, Jai Dharti Maa Foundation was honored with the “Kala Heera Samman” for its outstanding contributions in the fields of agriculture and environmental conservation. The award was conferred during a special ceremony organized under the aegis of KBCCNS & NS, recognizing the foundation’s continuous efforts in creating positive impact across the region.

This prestigious honor has given new recognition to the foundation’s work and has significantly increased awareness among local communities.

For several years, Jai Dharti Maa Foundation has been tirelessly working for the welfare of farmers. Its mission is to connect farmers with modern agricultural practices, promote organic farming, and encourage environmental sustainability. To achieve this, the foundation regularly organizes awareness camps, training sessions, and environmental campaigns.

So far, the foundation has successfully inspired hundreds of farmers to shift from chemical-based farming to organic methods. Alongside this, it has initiated large-scale tree plantation drives, planting thousands of saplings in rural areas. Dedicated volunteers are also actively involved in nurturing and protecting these plants, ensuring long-term impact.

Amidst the challenges of environmental imbalance and climate change, such initiatives are seen as highly commendable and necessary.

On receiving the award, the foundation’s president remarked:

“This honor is not just for the organization but for all the farmers and villagers who are bringing positive changes in their lives to protect Mother Earth. In the coming years, the foundation will expand its work to more regions so that every village can witness a green revolution along with a clean and balanced environment.”

The event also witnessed the presence of renowned Hindi film writer Shri Vipul Rawal, who has written several acclaimed films, including Mission Raniganj. Local representatives, social workers, and villagers attended in large numbers, extending their appreciation to the foundation and promising their cooperation for future initiatives.

At a time when the excessive use of chemical fertilizers and pesticides is reducing soil fertility and contaminating water sources, the shift towards organic farming is crucial. In this direction, Jai Dharti Maa Foundation has emerged as a source of inspiration.

Agriculture and environment are deeply interconnected. Sustainable farming cannot be achieved without environmental protection. Guided by this vision, Jai Dharti Maa Foundation continues its mission with the belief that “without saving Mother Earth, feeding future generations will not be possible.”

The Kala Heera Samman, presented by KBCCNS & NS, not only brings pride to the foundation but also sends a strong positive message across the entire region. It is expected that this recognition will further encourage the foundation’s campaign and inspire more people to join the movement towards building a greener and healthier society.

धनबाद में निजी हाथों में शराब दुकानें, 1 सितंबर से शुरू होगा संचालन

धनबाद, झारखंड: धनबाद जिले में शराब की दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आगामी 1 सितंबर से, जिले की सभी 130 देसी और विदेशी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली जाएंगी। इसके लिए उत्पाद विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने जानकारी दी कि झारखंड उत्पाद नियमावली के तहत, 1 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2030 तक की अवधि के लिए दुकानों की बंदोबस्ती (आवंटन) की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल https://exciselottery.jharkhand.gov.in, जिला वेबसाइट dhanbad.nic.in या संबंधित उत्पाद कार्यालय से नियमावली और आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

130 दुकानों के लिए लॉटरी

उत्पाद आयुक्त के अनुसार, धनबाद जिले में कुल 104 कंपोजिट और 26 देसी शराब की दुकानों की बंदोबस्ती की जाएगी। इन दुकानों को 51 लॉटों में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक लॉट में दो से चार दुकानों का समूह बनाया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त, रात 11:59 बजे तक। इस दौरान आवेदन के साथ निर्धारित धरोहर राशि और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य है।

ई-लॉटरी: 22 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के जरिए ई-लॉटरी प्रक्रिया शुरू होगी। इसका सीधा प्रसारण विभागीय और जिला वेबसाइट के साथ-साथ समाहरणालय में भी किया जाएगा।

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि: चयनित आवेदकों को 25 अगस्त तक सभी दस्तावेज, प्रतिभूति राशि और वार्षिक अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करना होगा।

दुकान स्थल का विवरण और कर: 29 अगस्त तक दुकान स्थल का विवरण और अग्रिम उत्पाद परिवहन कर जमा करना होगा।

हेल्पडेस्क की सुविधा

आवेदकों की तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर एक हेल्पडेस्क का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। चयन प्रक्रिया दुकानों के न्यूनतम प्रत्याभूत राजस्व के अवरोही क्रम में की जाएगी, और परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

*पुलिस टीम पर हमला,ट्रेक्टर से कुचल कर मारने की कोशिश,फिर हुई पुलिस की कार्यवाही चार गिरफ्तार भेजे गए जेल*
सुल्तानपुर,जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कारेबन गांव में बीमा एजेंट के हत्या आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। किसी तरह से पुलिस कर्मियों की जान बची,जिसके बाद हत्या आरोपियों के करीबी रिश्तेदारों ने भी पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। यही नहीं रुका मामला बल्कि आरोपियों ने जयसिंहपुर कोतवाल की वर्दी तक फाड़ दी। इसी बीच वहां पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मृत शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक के परिवार को दी आर्थिक सहायता
संजीव सिंह बलिया। नवानगर: प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने  शनिवार को मृत शिक्षामित्र के परिवार को सहायता राशि प्रदान की।नवानगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकलीमें शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत रही स्व0 प्रतिभा पाठक के आवास पहुंच कर उत्तर प्रदेश  प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने अहेतुक धनराशि सौंपते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।देवकली निवासी प्रतिभा का 19 जुलाई को निधन हो गया था। वह कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित थी। शिक्षा मित्र के आवास पर पहुंच कर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को अहेतुक धनराशि 55500रूपए सौंपते हुए सांत्वना दी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज सच्चिदानंद भूपेंद्र यादव मोहन गुप्ता सुनील कुमार गुप्त अब्दुल्लाह अंसारी धनंजय राय रामईश्वर अशोक कुमार सत्यनारायण पांडे विजय शंकर हरि ओम नरेंद्र वर्मा प्रतिमा पांडे सुमन वर्मा वीरेंद्र प्रसाद अरविंद यादव रमेश यादव छोटेलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर,दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पास बुधवार दोपहर खड़ी कार में पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गई। युवती सहित दो गंभीर घायल हो गए,घायल बिहार जिला के मुजफ्फरनगर शंकरपुर निवासी बताये जा रहे है घायलों को दोस्तपुर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भाग रहे ट्रक चालक को यूपीडा ने पकड़ लिया।
*पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव के पास देर शाम बाइक सवार अजय अपने गांव परसपुर घर लौट रहा था,रास्ते में ही चाचा ने मारी भतीजे को गोली,हालत गंभीर!नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया!

ग्रामीणों की माने तो रास्ते में उनकी पड़ोस के एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने असलहे से भतीजे पर गोली चलाई थी।

दरअसल यह मामला है बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव का,जहाँ का रहने वाला अजय अपने गांव परसपुर कल देर शाम लौट रहा था कि चाचा ने उसे रास्ते में रोक लिया, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे नाराज चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी! गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,जहां से घायल भतीजे को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में समर कैम्प में बच्चों ने बढ़चढ़ कर ले रहे भाग: समर कैंप में छात्र-छात्राओं को बनाया जा रहा हुनरमंद
संजीव सिंह बलिया! जिले के परिषदीय इस बार गर्मियों की छुट्टी में भी गुलजार रह रहे हैं। बच्चों की मौजमस्ती के लिए प्राईवेट विद्यालयों की तरह ही बलिया जिले सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्प  चल रहा है।  विद्यालयों में शुरू हुए समर कैम्प में पहली बार बच्चे बिना बस्ते के ही पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचें रहे हैं और तीन घंटे तक खूब मौजमस्ती कर रहे है।  विद्यालयों में प्रात: बच्चों का रोली टीका लगाकर वेलकम कॉर्ड देकर स्वागत किया जा  रहा है। इसके बाद योग के साथ ही साथ आर्ट नृत्य गीत संगीत व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों में प्रथम सप्ताह में प्रातः कालीन सत्र में योग सिखाने के साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए लोक नृत्य का भी अभ्यास कराया जा रहा है। विद्यालय  के समर कैंप के शिक्षक  बच्चालाल  व सुनील कुमार  ने संयुक्तरूप से बताया  कि विद्यालय  आकर बच्चों को अच्छा लग रहा है। कैंप में योग कराया गया। फिट रहने की जानकारी बताया कि समर कैंप बहुत उपयोगी है, इसमें पूरे मनोयोग जीवन कौशल का विकास और रचनात्मक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। ब्लॉक नगरा के बीईओ  रामप्रताप सिंह ने बच्चों के  साथ खेल खेला और संगीत भी सुना।  विद्यालय के छात्रो  की तरफ से बनाया गया समर कैम्प के पोस्टर की खूब तारीफ की। बच्चों की मेंहदी देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए। अभिभावकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ में बच्चों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। इसके साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी तराशा जाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अभिभावक नियमित रूप से तीन घंटे के लिए अपने बच्चों को बिना कागज कलम के विद्यालय में भेजें। बच्चों को मौसमी फल खीरा ग्लूकोज रसना बिस्किट मूंगफली दाना वाली नमकीन भी दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक  दयाशंकर राम,  बच्चा लाल, सुनील कुमार, वीरेंद्र यादव ,  वीरेश् कुमार, निर्मल कुमार आदि लोग मौजूद रहे। ब्लॉक के   सभी विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया  जा रहा है।