/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz s:vice_president_election_2025_who_will_become_the_next_vp
राधाकृष्णन या सुदर्शन...कौन बनेगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? जानें एनडीए और इंडिया में किसका पड़ला भारी

#vice_president_election_2025_who_will_become_the_next_vp

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल यानी 9 सितंबर को वोटिंग होनी है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। नतीजा भी देर शाम तक सामने आ जाएगा। एनडीए ने मैदान में सी पी राधाकृष्णन को उतारा है तो इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों जीत का दावा कर रहे हैं।

जानकारों का मानना है कि इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन जीत सकते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोटिंग करते हैं। इस लिहाज से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पास सांसदों की संख्या ज्यादा है और 'इंडिया' ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी उनसे पिछड़ सकते हैं। दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में कुल मिलाकर 781 सदस्य हैं। इसमें एनडीए को सपोर्ट करने वाले सदस्यों की संख्या 439 है और इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने वाले सदस्यों की संख्या 327 है। हालांकि, जीत का अंतर पिछले चुनावों जितना बड़ा होना मुश्किल लग रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं। इसमें राज्यसभा के मनोनीत सांसद भी वोट डालते हैं। इसके लिए व्हिप जारी नहीं होता और गुप्त मतदान होता है। यानी सांसद अपनी मर्जी के हिसाब से वोट डालने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन, मोटे तौर पर पार्टी लाइन के हिसाब से ही वोट डाले जाते हैं। हालांकि, पहले के चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती आई है और इस बार भी इसकी संभावना है।

बता दें कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया था। वराहगिरि वेंकट गिरि और रामास्वामी वेंकटरमन के बाद धनखड़ मध्यावधि में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति हैं। इतिहास में यह पहली बार है कि दोनों प्रमुख उम्मीदवार दक्षिणी राज्यों से हैं, क्योंकि राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं।

Celebrating the Champions of Education: CSC India’s National Teachers Day Awards 2025

Visakhapatnam, September 5, 2025 - the Council for Skills and Competencies (CSC India) hosted its grand National Teachers Day Awards 2025, an inspiring virtual celebration honoring the brilliance and dedication of India’s educators. The event paid tribute to those shaping the future through teaching, research, leadership, and mentorship.

Chief Guest Prof. Dr. D. Rajya Lakshmi, Vice Chancellor of JNTU-GV, delivered a powerful keynote on blending pedagogy with digital innovation, while M. Kumar (C-DAC Hyderabad) and Pavan Chalamalasetti (CEO, Datively Inc.) joined as Guests of Eminence and Honour, highlighting the importance of innovation-driven education.

Celebrating the Champions of Education: CSC India’s National Teachers Day Awards 2025

Visakhapatnam, September 5, 2025 – The Council for Skills and Competencies (CSC India) successfully hosted the National Teachers Day Awards 2025 – Celebrating Excellence in Education through a virtual ceremony. The prestigious event brought together eminent academicians, education leaders, and policymakers from across India to recognize and celebrate outstanding contributions in teaching, leadership, mentorship, research, and student development. 

Distinguished Guests

The ceremony was graced by Prof. Dr. D. Rajya Lakshmi, Vice Chancellor of JNTU-GV, Vizianagaram, who attended as the Chief Guest. In her keynote address, she emphasized the role of technical education in building India’s future and the importance of blending traditional pedagogy with modern technologies to prepare students for the digital era.

The event also featured:

Guest of Eminence: Mr. M. Kumar, Scientist-F / Associate Director, C-DAC Hyderabad

Guest of Honour: Mr. Pavan Chalamalasetti, CEO, Datively Inc.

Both dignitaries stressed innovation, adaptability, and leadership as the cornerstones of excellence in education.

Awards and Recognitions

*CAB hosts Annual Award Ceremony in grand fashion*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: In a glittering Annual Awards Ceremony on Saturday, the Cricket Association of Bengal (CAB) handed the Kartick Bose Lifetime Achievement Award to former cricketers Arup Bhattacharjee and Shyama Shaw.

India and Bengal fast bowler Akash Deep received a special award for his performance in the recent Test series against in England while Abhimanyu Easwaran also received a special award for being an important member in the India Test squad.

The sparkling ceremony, which was held at the gorgeous Dhono Dhanyo auditorium, saw CAB President Snehasish Ganguly rendering some inspirational words for the Bengal cricketers.

“It is a special day for all the cricketers of Bengal. It’s a day of recognition for their hard work and also reward for their sacrifice they have done throughout the season. I would like to congratulate all the individuals who have received an award this evening for their performance in the season 2024-2025. I wish everyone the best for the upcoming season,” Mr Ganguly said.

Alongside CAB President Mr Ganguly, CAB Hony Secretary Naresh Ojha, CAB Vice President Amalendu Biswas, CAB Treasurer Prabir Chakrabarty were present. Also present were former BCCI and CAB President Sourav Ganguly, former CAB office bearers, Chairperson of various CAB committees, former international players, Apex Council Members and members of all affiliated units.

Also present was Kolkata Mayor Janab Firhad Hakim who was the chief guest for the Awards. West Bengal Minister of Sports and Youth Affairs Aroop Biswas and Member Mayor-In-Council Kolkata Municipal Corporation Debashish Kumar were also present.

Arup Bhattacharjee, who received the lifetime achievement award, was a left-handed batsman and slow left arm orthodox bowler, who played 48 first-class matches for Bengal.

Thanking the CAB for bestowing the prestigious award, Bhattacharjee said, “It is an emotional moment for me. I am honoured to receive this award from CAB. I want to thank everyone involved in my life for being a part of my cricketing journey. There are lots of memories. Thank you again."

Shyama Shaw, who received the lifetime achievement award, was a left-handed batsman and a left-arm seam bowler. She represented India in three Tests and five ODIs.

“I want to thank CAB for honouring me with this award. It has been a long journey for me from my the start of my cricketing career. Thank you again," Shaw said.

Akash Deep, after receiving the award, said, "I would like to thank the CAB for this award. This Association has helped me in my cricketing journey immensely and helped me where I am today. I want to thank each and every one at CAB."

Sourav Ganguly praising the award winners said, "I would like to congratulate all the winners. Each and every player has worked hard to reach this stage. I wish everyone the best for the upcoming season."

Bengal Umpire Abhijit Bhattacharya was handed a special award for his contribution as an umpire not only in Bengal but also in Indian cricket, which includes Women’s Premier League and Indian Premier League.

The Bengal Under-15 women’s team and support staff were also felicitated for being champions in the BCCI One-Day tournament.

Ratan Chowdhury, Rabi Shankar Chakraborty and Dhiman Biswas also received special awards for their immense contribution to Bengal local cricket as an umpire.

CAB Hony Secretary Naresh Ojha, during his speech, said, "Thank you all for being here for the Awards Ceremony. I want to thank CAB President Snehasish Ganguly, other office bearers, and members of media for being here for the ocassion. My congratulations to all the winners."

The winners who were awarded for their excellent performance on the field last season were – Sudip Kr Gharami, who was awarded with the Cricketer of the Year while Shahbaz Ahamad was awarded the Gentleman Cricketer of the Year.

Sayan Ghosh won the Best Fast Bowler of the Year award while Sudip Chatterjee was awarded for being the highest run getter for Bengal in Ranji Trophy. Suraj Sindhu Jaiswal was awarded for being the highest wicket taker for Bengal in Ranji Trophy.

Tanushree Sarkar received the Best Senior Women’s Cricketer of the Year award. Rahul Prasad received the Best Men’s U-23 Cricketer of the Year award. Dyuti Paul received the Best Women’s U-23 Cricketer of the Year award. Vishal Bhati received the Best Men’s U-19 Cricketer of the Year award. Yudhajit Guha received the Best Men’s U-19 Bowler of the Year award.

Ipshita Mondal received the Best Women’s U-19 Cricketer of the Year award. Sachin Yadav received the Best Men’s U-16 Cricketer of the Year award. Sandipta Patra received the Best Women’s U-15 Cricketer of the Year award.

Arin Roy received the Best Men’s Senior District Cricketer of the Year award.

A total of around 206 awards were given in the evening.

Pic Courtesy by: CAB

सीपी राधाकृष्णन को ही NDA ने क्यों बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, विपक्ष के सामने साबित होगा मास्टरस्ट्रोक ?

#cpradhakrishnanndavicepresident_candidate

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल है। रविवार को NDA की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की। राधाकृष्णन चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति का सम्मानित चेहरा माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीति के सधे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। मोदी की खासियत यह है कि वे चुनावी मुकाबले को सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं मानते। राधाकृष्णन का नाम घोषित कर वे एक तीर से तीन निशाना साधा है। एनडीए ने राधाकृष्णन का नाम घोषित कर उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टाल‍िन को अपने पाले में कर ही लिया है। साथ ही राहुल गांधी के सामने आगे भी विकल्प नहीं छोड़ने का काम किया है।

उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल भरा फैसला

दरअसल, एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल ये है क‍ि अगर वे राधाकृष्णन को समर्थन नहीं देते हैं, तो यह सीधा मैसेज जाएगा कि उन्होंने अपने ही राज्यपाल के खिलाफ जाकर वोट किया।

द्रमुक के सामने धर्मसंकट जैसी स्थिति

वहीं, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी असमंजस में हैं। अब स्टालिन अगर उन्हें समर्थन देते हैं तो डीएमके के वोटरों में सवाल उठेगा कि आखिर स्टालिन ने एक आरएसएस विचारधारा वाले नेता का समर्थन क्यों किया. और अगर विरोध करते हैं, तो यह आरोप लगेगा कि उन्होंने तमिलनाडु के सपूत को ही नकार दिया. यानी स्टालिन के लिए भी यह चुनाव ‘हां’ या ‘ना’ दोनों में फंसा हुआ है।

भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति

साफ है महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाना भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। इसमें जटिल चुनावी गणित और गहरी क्षेत्रीय रणनीति समाहित है। सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से उनकी वफादारी का इनाम नहीं है, बल्कि यह तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा के नए प्रयास का संकेत है। यहां भाजपा को अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

पहले भी विपक्ष के खेमे में लग चुकी सेंध

पहले भी जब यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया था, तब शिवसेना ने एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उनका समर्थन किया था, क्योंकि वह महाराष्ट्र से थीं। इसी तरह जब यूपीए ने प्रणब मुखर्जी को नामित किया, तो एनडीए में होने के बावजूद शिवसेना और जदयू दोनों ने अपना समर्थन दिया। ऐसे ही जब एनडीए ने रामनाथ कोविंद का नाम प्रस्तावित किया तो जदयू ने विपक्ष में होने के बावजूद उनका समर्थन किया, क्योंकि वे बिहार के राज्यपाल थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए पिछले चुनाव में जब एनडीए ने जगदीप धनखड़ को चुना था, तो तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से परहेज किया था।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

#pmnarendramodipostvicepresidentjagdeepdhankharresign

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही थी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। जिसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स पर अपने पोस्ट में कहा, जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

इस्तीफे से पहले पूरे दिन राज्यसभा में सक्रिय रहे

इससे पहले सोमवार को धनखड़ पूरे दिन राज्यसभा में सक्रिय थे। सुबह उन्होंने विपक्ष को संसद को संवाद एवं चर्चा का सकारात्मक मंच बनाने की नसीहत दी और दोपहर बाद जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार करते हुए पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट किया। जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ पेश महाभियोग के नोटिस में एक सांसद के दोहरे दस्तखत पर जांच बैठाने की भी घोषणा की थी।

मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजकर कहा, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए' मैं तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।

कांग्रेस बोली- पीछे कुछ और गहरे कारण

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में कहा, इस अप्रत्याशित इस्तीफे में जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है। इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हैं। पीएम मोदी धनखड़ को मन बदलने के लिए मनाएं। यह राष्ट्रहित में होगा। खासतौर पर कृषक समुदाय को बहुत राहत मिलेगी।

जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, संसद सत्र के बीच पद छेड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति

#vicepresidentjagdeepdhankharresignfromhis_post

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक लेटर लिखा है। इसमें स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया है। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए डॉक्टरी सलाह के आधार पर यह फैसला किया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने की बात कहते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(ए) का हवाला दिया है।

सत्र के बीच में पद से इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने अपने पत्र में राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को भी सहयोग के लिए आभार जताया। हालांकि, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही उनका इस्तीफा प्रभावी होगा। इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं। सत्र के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले धनखड़ देश के पहले उपराष्ट्रपति हैं। साथ ही कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति भी हैं।

1969 में वीवी गिरी ने किया था इस प्रावधान का उपयोग

भारत के संविधान के आर्टिकल 67(A) के तहत उन्‍होंने ये कदम उठाया। भारत के 75 साल के इतिहास में यह दूसरी बार है जब इस नियम का इस्‍तेमाल किया गया है। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जो उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी अंडरलाइन करती है। इससे पहले साल 1969 में वीवी गिरी ने इस प्रावधान का उपयोग किया था। इससे पहले 20 जुलाई 1969 को वीवी गिरी ने राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति पद छोड़ा था। गिरी बाद में भारत के राष्ट्रपति बने। वीवी गिरी का इस्तीफा एक महत्वपूर्ण मिसाल है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति बनने की महत्वाकांक्षा के चलते पद छोड़ा था।

क्‍या कहता है आर्टिकल 67(A)?

भारतीय संविधान का आर्टिकल 67 उपराष्ट्रपति के कार्यकाल और पद से हटने की प्रक्रिया को परिभाषित करता है। इसके खंड (A) के तहत राष्ट्रपति को लिखित रूप में उपराष्ट्रपति इस्तीफा सौंपकर स्वेच्छा से पद छोड़ सकता है। खंड (B) में प्रावधान है कि उपराष्ट्रपति को राज्यसभा में बहुमत और लोकसभा की सहमति से प्रस्ताव पारित कर हटाया जा सकता है, बशर्ते 14 दिन का नोटिस दिया जाए। धनखड़ ने अनुच्छेद 67(A) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सलाह को प्राथमिकता देने की बात कही।

चीनी उपराष्ट्रपति से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, गलवान घाटी संघर्ष के पांच साल बाद चीन की धरती पर रखा कदम

#foreignministerjaishankarmetchinesevicepresident 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिनों की चीन यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले पाँच वर्षों में अपनी पहली चीन यात्रा पर हैं। जयशंकर के इस दौरे का मकसद 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद भारत और चीन के खराब रिश्तों को सुलझाना है। जयशंकर मंगलवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

विदेश मंत्री ने सोमवार को चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की और विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पड़ोसी देश अपने द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुए सुधार के सकारात्मक रुख को बनाए रखेंगे। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बीजिंग पहुँचने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर प्रसन्नता हुई। चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर ध्यान दिया। और विश्वास व्यक्त किया कि मेरी यात्रा के दौरान हुई चर्चाएँ इस सकारात्मक रुख को बनाए रखेंगी।"

भारत-चीन संबंधों में हालिया सुधार का जिक्र किया

चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों में हालिया सुधार का जिक्र किया। दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में जयशंकर ने कहा, भारत और चीन के संबंध अक्टूबर 2023 में कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद से लगातार बेहतर हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच 75 साल के राजनयिक संबंध पूरे हो चुके हैं।

जयशंकर ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात को जटिल बताया और कहा कि भारत और चीन जैसे बड़े पड़ोसी देशों के बीच खुलकर बातचीत बेहद जरूरी है। उन्होंने चीनी उपराष्ट्रपति को बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने को भारत में बेहद सराहा गया है

पिछले पांच सालों में निम्नतर स्तर पर पहुंचा संबंध

15 जून, 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष ने भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध छह दशक के गिरावट के स्तर पर पहुंच गए। इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें से एक कमांडिंग ऑफिसर भी थे। वहीं चीन ने अपने सैनिकों के हताहत होने की बात तो मानी, लेकिन उनकी असली संख्या नहीं बताई। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत से ज्यादा नुकसान चीन की सेना को उठाना पड़ा था।

*Bengal Pro T20 League men’s draft featured 802 cricketers*

Sports 

 

 

 Khabar kolkata sports Desk : A total of 802 cricketers were drafted in the mega men’s draft of the Bengal Pro T20 League Season 2 at a glitzy ceremony at a city hotel on Monday.

The players were picked by the eight franchisees namely Sobisco Smashers Malda, Adamas Howrah Warriors, ServoTech Siliguri Strikers, Harbour Diamonds, Shrachi Rarh Tigers, Lux-Shyam Kolkata Royal Tigers, Murshidabad Kings and Rashmi Medinipur Wizards.  

CAB Office bearers led by President Snehasish Ganguly, Vice President Amalendu Biswas, Secretary Naresh Ojha, Treasurer Prabir Chakrabarty, Joint Secretary Debabrata Das along with India cricket legend Sourav Ganguly, women’s cricket icon Jhulan Goswami were present for the draft. Chairpersons of various CAB committees, former international players, former office bearers and Apex Council Members were also present.

Also present were Bengal Pro T20 League committee members - Deep Chatterjee, Subhradeep Ganguly, Lopamudra Banerjee, Keya Ray, Surajit Lahiri, Ambarish Mitra, Soumendu Chatterjee, Joydeep Mukherjee, along with other CAB members.  

Speaking about the draft, CAB President Mr Ganguly said: “I welcome to all the current office bearers, former office bearers, international players and all the franchises for the men’s draft of the second season of the Bengal Pro T20 League. 

“I hope you will all witness an exciting draft process in the next few hours. I am sure we will have an even more successful Bengal Pro T20 League season this time,” Mr Ganguly added. 

MEN’S TEAMS:

1. Shrachi Rarh Tigers: Shahbaz Ahmed, Pradipta Pramanik, Sumanta Gupta, Ashutosh Kumar, Ravi Kumar, Sayan Shekhar Mondal, Kazi Junaid Saifi, Pritam Chakraborty, Gaurav Singh Chauhan, Abhishek Das, Siddharth Patidar, Abhijeet Bhagat, Md Shami, Saikat Das, Ayan Bhattacharyaa, Avirup Gupta, Mayank Jha

2. ServoTech Siliguri Strikers: Akash Deep, Suraj Singhu Jaiswal, Vikas Singh, Tarun Godara, Ankur Paul, Subham Chatterjee, Nuruddin Mondal, Irshad Alam, Ankush Tyagi, Sourav Paul, Mithilesh Das, Raju Halder, Pawan, Lokesh, Aditya Singh, Shivamm Bharati, Sachin Yadav, 

3. Rashmi Medinipur Wizards: Sudip Chatterjee, Vivek Singh, Priyanshu Srivastava, Vaibhav Yadav, Ritwik Roy Chowdhury, Ranjot Singh Khaira, Rajkumar Pal, Soumyadip Mandal, Sandipan Das Jr, Sourav Halder, Rahul Kundu, Akash Ghatak, Rahul Gupta, Pankaj Shaw, Aishik Patel, Ayush Ghosh, Jagmohan Prasad Gupta 

4. Adamas Howrah Warriors: Aamir Gani, Kanishk Seth, Shakir Habib Gandhi, Pramod Chandila, Sujit Kumar Yadav, Saksham Sharma, Yuvraj Deepak Keswani, Shreyan Chakrabarty, Shashank Singh, Deepak Kumar, Debangshu Pakhira, Jayveer Singh, Rohit, Sachin Chaudhary, Arindam Ghosh, Agniswar Das, Agastya Shukla

5. Lux-Shyam Kolkata Royal Tigers: Abishek Porel, Karan Lal, Sayan Ghosh, Akash Pandey, Sandeep Kumar Tomar, Ayush Kumar Singh, Anurag Tiwari, Md Kaif, Sandipan Das, Debopratim Halder, Ronit Ghosh, Vipin Chandra, Harsh Vardhan Jajodia, Arjun Kumar, Sanjib Goswami, Bhoirob De Sarkar, Dron Chatterjee

6. Harbour Diamonds: Prayas Ray Barman, Manoj Tiwary, Badal Singh Balyan, Subham Sarkar, Chandrahas Dash, Vishal Bhati, Kaushik Maity, Geet Puri, Pradeep Kumar, Priyank Patel, Abhishek Raman, Rahul Prasad, Abhimanyu Easwaran, Balkesh Yadav, Prakash Kr Roy, Kaushik Giri, Ankit Chatterjee, Vijay Srivastava

7. Murshidabad Kings: Sudip Kumar Gharami, Agniv Pan, Sukhmeet Singh, Vikas Singh, Toufik Uddin Mondal, Saksham Chaudhury, Rishabh Chaudhary, Dilshad Khan, Saurabh Kumar Singh, Aniket Singh, Tanmoy Pramanick, Sayed Irfan Aftab, Priyam Sarkar, Koushik Ghosh, Nikhil Singh, Ankit Chatterjee, Sayan Paul 

8. Sobisco Smashers Malda: Mukesh Kumar, Writtick Chatterjee, Kaif Ahmed, Ramesh Prasad, Akhil, Shuvam Dey Sr, Gitimoy Basu, Brijesh Sharma, Arjun Bharadwaj, Avilin Ghosh, Sumit Mohanta, Viraj Krishna, Harsimar Singh Patheja, V Venkat Raj, Sk Janishar Akhatar Nishar, Arjun Singh, Aditya Roy.

Pic Courtesy by: CAB

नीलांबर पीतांबर विवि में एमबीए छात्रों के साथ सिस्टम का मजाक, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, वीसी ने दिए जांच के आदेश

झारखंड के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (Nilamber Pitamber University - NPU) में एमबीए (MBA) के छात्रों के साथ शिक्षा व्यवस्था का भद्दा मजाक सामने आया है। विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में एमबीए के छात्रों के लिए न तो नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं और न ही बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध हैं। छात्रों को फर्श पर बैठकर या खड़े होकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता और विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

इस गंभीर समस्या की जानकारी तब सामने आई जब कुछ छात्रों ने अपनी व्यथा विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice-Chancellor - VC) तक पहुंचाई। छात्रों ने बताया कि एमबीए विभाग में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन उनकी नियमित कक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। जो इक्का-दुक्का कक्षाएं आयोजित भी होती हैं, उनमें छात्रों की संख्या के अनुपात में कुर्सियां उपलब्ध नहीं होती हैं। नतीजतन, कई छात्रों को या तो क्लास के बाहर खड़े रहना पड़ता है या फिर फर्श पर बैठकर ही लेक्चर सुनना पड़ता है।

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों से इस समस्या के बारे में शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस उदासीनता से छात्रों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जब एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, तो विश्वविद्यालय उनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद कैसे कर सकता है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने तत्काल संज्ञान लिया है और जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल इस मामले की विस्तृत जांच करें और रिपोर्ट सौंपें। कुलपति ने यह भी आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जांच के आदेश जारी होने के बाद छात्रों में थोड़ी उम्मीद जगी है। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि कुलपति इस मामले में हस्तक्षेप कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें जल्द ही नियमित कक्षाएं और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्रों ने यह भी मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरते और छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखे।

यह घटना नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। एक ऐसे समय में जब उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ बनाने की बात की जा रही है, विश्वविद्यालय में एमबीए जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम के छात्रों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। यह न केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करता है। अब देखना यह है कि कुलपति के जांच के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस दिशा में क्या ठोस कदम उठाता है और छात्रों को कब तक उनकी बुनियादी सुविधाएं मिल पाती हैं।

राधाकृष्णन या सुदर्शन...कौन बनेगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? जानें एनडीए और इंडिया में किसका पड़ला भारी

#vice_president_election_2025_who_will_become_the_next_vp

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल यानी 9 सितंबर को वोटिंग होनी है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। नतीजा भी देर शाम तक सामने आ जाएगा। एनडीए ने मैदान में सी पी राधाकृष्णन को उतारा है तो इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों जीत का दावा कर रहे हैं।

जानकारों का मानना है कि इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन जीत सकते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोटिंग करते हैं। इस लिहाज से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पास सांसदों की संख्या ज्यादा है और 'इंडिया' ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी उनसे पिछड़ सकते हैं। दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में कुल मिलाकर 781 सदस्य हैं। इसमें एनडीए को सपोर्ट करने वाले सदस्यों की संख्या 439 है और इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने वाले सदस्यों की संख्या 327 है। हालांकि, जीत का अंतर पिछले चुनावों जितना बड़ा होना मुश्किल लग रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं। इसमें राज्यसभा के मनोनीत सांसद भी वोट डालते हैं। इसके लिए व्हिप जारी नहीं होता और गुप्त मतदान होता है। यानी सांसद अपनी मर्जी के हिसाब से वोट डालने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन, मोटे तौर पर पार्टी लाइन के हिसाब से ही वोट डाले जाते हैं। हालांकि, पहले के चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती आई है और इस बार भी इसकी संभावना है।

बता दें कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया था। वराहगिरि वेंकट गिरि और रामास्वामी वेंकटरमन के बाद धनखड़ मध्यावधि में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति हैं। इतिहास में यह पहली बार है कि दोनों प्रमुख उम्मीदवार दक्षिणी राज्यों से हैं, क्योंकि राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं।

Celebrating the Champions of Education: CSC India’s National Teachers Day Awards 2025

Visakhapatnam, September 5, 2025 - the Council for Skills and Competencies (CSC India) hosted its grand National Teachers Day Awards 2025, an inspiring virtual celebration honoring the brilliance and dedication of India’s educators. The event paid tribute to those shaping the future through teaching, research, leadership, and mentorship.

Chief Guest Prof. Dr. D. Rajya Lakshmi, Vice Chancellor of JNTU-GV, delivered a powerful keynote on blending pedagogy with digital innovation, while M. Kumar (C-DAC Hyderabad) and Pavan Chalamalasetti (CEO, Datively Inc.) joined as Guests of Eminence and Honour, highlighting the importance of innovation-driven education.

Celebrating the Champions of Education: CSC India’s National Teachers Day Awards 2025

Visakhapatnam, September 5, 2025 – The Council for Skills and Competencies (CSC India) successfully hosted the National Teachers Day Awards 2025 – Celebrating Excellence in Education through a virtual ceremony. The prestigious event brought together eminent academicians, education leaders, and policymakers from across India to recognize and celebrate outstanding contributions in teaching, leadership, mentorship, research, and student development. 

Distinguished Guests

The ceremony was graced by Prof. Dr. D. Rajya Lakshmi, Vice Chancellor of JNTU-GV, Vizianagaram, who attended as the Chief Guest. In her keynote address, she emphasized the role of technical education in building India’s future and the importance of blending traditional pedagogy with modern technologies to prepare students for the digital era.

The event also featured:

Guest of Eminence: Mr. M. Kumar, Scientist-F / Associate Director, C-DAC Hyderabad

Guest of Honour: Mr. Pavan Chalamalasetti, CEO, Datively Inc.

Both dignitaries stressed innovation, adaptability, and leadership as the cornerstones of excellence in education.

Awards and Recognitions

*CAB hosts Annual Award Ceremony in grand fashion*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: In a glittering Annual Awards Ceremony on Saturday, the Cricket Association of Bengal (CAB) handed the Kartick Bose Lifetime Achievement Award to former cricketers Arup Bhattacharjee and Shyama Shaw.

India and Bengal fast bowler Akash Deep received a special award for his performance in the recent Test series against in England while Abhimanyu Easwaran also received a special award for being an important member in the India Test squad.

The sparkling ceremony, which was held at the gorgeous Dhono Dhanyo auditorium, saw CAB President Snehasish Ganguly rendering some inspirational words for the Bengal cricketers.

“It is a special day for all the cricketers of Bengal. It’s a day of recognition for their hard work and also reward for their sacrifice they have done throughout the season. I would like to congratulate all the individuals who have received an award this evening for their performance in the season 2024-2025. I wish everyone the best for the upcoming season,” Mr Ganguly said.

Alongside CAB President Mr Ganguly, CAB Hony Secretary Naresh Ojha, CAB Vice President Amalendu Biswas, CAB Treasurer Prabir Chakrabarty were present. Also present were former BCCI and CAB President Sourav Ganguly, former CAB office bearers, Chairperson of various CAB committees, former international players, Apex Council Members and members of all affiliated units.

Also present was Kolkata Mayor Janab Firhad Hakim who was the chief guest for the Awards. West Bengal Minister of Sports and Youth Affairs Aroop Biswas and Member Mayor-In-Council Kolkata Municipal Corporation Debashish Kumar were also present.

Arup Bhattacharjee, who received the lifetime achievement award, was a left-handed batsman and slow left arm orthodox bowler, who played 48 first-class matches for Bengal.

Thanking the CAB for bestowing the prestigious award, Bhattacharjee said, “It is an emotional moment for me. I am honoured to receive this award from CAB. I want to thank everyone involved in my life for being a part of my cricketing journey. There are lots of memories. Thank you again."

Shyama Shaw, who received the lifetime achievement award, was a left-handed batsman and a left-arm seam bowler. She represented India in three Tests and five ODIs.

“I want to thank CAB for honouring me with this award. It has been a long journey for me from my the start of my cricketing career. Thank you again," Shaw said.

Akash Deep, after receiving the award, said, "I would like to thank the CAB for this award. This Association has helped me in my cricketing journey immensely and helped me where I am today. I want to thank each and every one at CAB."

Sourav Ganguly praising the award winners said, "I would like to congratulate all the winners. Each and every player has worked hard to reach this stage. I wish everyone the best for the upcoming season."

Bengal Umpire Abhijit Bhattacharya was handed a special award for his contribution as an umpire not only in Bengal but also in Indian cricket, which includes Women’s Premier League and Indian Premier League.

The Bengal Under-15 women’s team and support staff were also felicitated for being champions in the BCCI One-Day tournament.

Ratan Chowdhury, Rabi Shankar Chakraborty and Dhiman Biswas also received special awards for their immense contribution to Bengal local cricket as an umpire.

CAB Hony Secretary Naresh Ojha, during his speech, said, "Thank you all for being here for the Awards Ceremony. I want to thank CAB President Snehasish Ganguly, other office bearers, and members of media for being here for the ocassion. My congratulations to all the winners."

The winners who were awarded for their excellent performance on the field last season were – Sudip Kr Gharami, who was awarded with the Cricketer of the Year while Shahbaz Ahamad was awarded the Gentleman Cricketer of the Year.

Sayan Ghosh won the Best Fast Bowler of the Year award while Sudip Chatterjee was awarded for being the highest run getter for Bengal in Ranji Trophy. Suraj Sindhu Jaiswal was awarded for being the highest wicket taker for Bengal in Ranji Trophy.

Tanushree Sarkar received the Best Senior Women’s Cricketer of the Year award. Rahul Prasad received the Best Men’s U-23 Cricketer of the Year award. Dyuti Paul received the Best Women’s U-23 Cricketer of the Year award. Vishal Bhati received the Best Men’s U-19 Cricketer of the Year award. Yudhajit Guha received the Best Men’s U-19 Bowler of the Year award.

Ipshita Mondal received the Best Women’s U-19 Cricketer of the Year award. Sachin Yadav received the Best Men’s U-16 Cricketer of the Year award. Sandipta Patra received the Best Women’s U-15 Cricketer of the Year award.

Arin Roy received the Best Men’s Senior District Cricketer of the Year award.

A total of around 206 awards were given in the evening.

Pic Courtesy by: CAB

सीपी राधाकृष्णन को ही NDA ने क्यों बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, विपक्ष के सामने साबित होगा मास्टरस्ट्रोक ?

#cpradhakrishnanndavicepresident_candidate

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल है। रविवार को NDA की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की। राधाकृष्णन चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति का सम्मानित चेहरा माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीति के सधे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। मोदी की खासियत यह है कि वे चुनावी मुकाबले को सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं मानते। राधाकृष्णन का नाम घोषित कर वे एक तीर से तीन निशाना साधा है। एनडीए ने राधाकृष्णन का नाम घोषित कर उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टाल‍िन को अपने पाले में कर ही लिया है। साथ ही राहुल गांधी के सामने आगे भी विकल्प नहीं छोड़ने का काम किया है।

उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल भरा फैसला

दरअसल, एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल ये है क‍ि अगर वे राधाकृष्णन को समर्थन नहीं देते हैं, तो यह सीधा मैसेज जाएगा कि उन्होंने अपने ही राज्यपाल के खिलाफ जाकर वोट किया।

द्रमुक के सामने धर्मसंकट जैसी स्थिति

वहीं, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी असमंजस में हैं। अब स्टालिन अगर उन्हें समर्थन देते हैं तो डीएमके के वोटरों में सवाल उठेगा कि आखिर स्टालिन ने एक आरएसएस विचारधारा वाले नेता का समर्थन क्यों किया. और अगर विरोध करते हैं, तो यह आरोप लगेगा कि उन्होंने तमिलनाडु के सपूत को ही नकार दिया. यानी स्टालिन के लिए भी यह चुनाव ‘हां’ या ‘ना’ दोनों में फंसा हुआ है।

भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति

साफ है महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाना भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। इसमें जटिल चुनावी गणित और गहरी क्षेत्रीय रणनीति समाहित है। सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से उनकी वफादारी का इनाम नहीं है, बल्कि यह तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा के नए प्रयास का संकेत है। यहां भाजपा को अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

पहले भी विपक्ष के खेमे में लग चुकी सेंध

पहले भी जब यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया था, तब शिवसेना ने एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उनका समर्थन किया था, क्योंकि वह महाराष्ट्र से थीं। इसी तरह जब यूपीए ने प्रणब मुखर्जी को नामित किया, तो एनडीए में होने के बावजूद शिवसेना और जदयू दोनों ने अपना समर्थन दिया। ऐसे ही जब एनडीए ने रामनाथ कोविंद का नाम प्रस्तावित किया तो जदयू ने विपक्ष में होने के बावजूद उनका समर्थन किया, क्योंकि वे बिहार के राज्यपाल थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए पिछले चुनाव में जब एनडीए ने जगदीप धनखड़ को चुना था, तो तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से परहेज किया था।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

#pmnarendramodipostvicepresidentjagdeepdhankharresign

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही थी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। जिसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स पर अपने पोस्ट में कहा, जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

इस्तीफे से पहले पूरे दिन राज्यसभा में सक्रिय रहे

इससे पहले सोमवार को धनखड़ पूरे दिन राज्यसभा में सक्रिय थे। सुबह उन्होंने विपक्ष को संसद को संवाद एवं चर्चा का सकारात्मक मंच बनाने की नसीहत दी और दोपहर बाद जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार करते हुए पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट किया। जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ पेश महाभियोग के नोटिस में एक सांसद के दोहरे दस्तखत पर जांच बैठाने की भी घोषणा की थी।

मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजकर कहा, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए' मैं तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।

कांग्रेस बोली- पीछे कुछ और गहरे कारण

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में कहा, इस अप्रत्याशित इस्तीफे में जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है। इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हैं। पीएम मोदी धनखड़ को मन बदलने के लिए मनाएं। यह राष्ट्रहित में होगा। खासतौर पर कृषक समुदाय को बहुत राहत मिलेगी।

जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, संसद सत्र के बीच पद छेड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति

#vicepresidentjagdeepdhankharresignfromhis_post

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक लेटर लिखा है। इसमें स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया है। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए डॉक्टरी सलाह के आधार पर यह फैसला किया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने की बात कहते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(ए) का हवाला दिया है।

सत्र के बीच में पद से इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने अपने पत्र में राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को भी सहयोग के लिए आभार जताया। हालांकि, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही उनका इस्तीफा प्रभावी होगा। इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं। सत्र के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले धनखड़ देश के पहले उपराष्ट्रपति हैं। साथ ही कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति भी हैं।

1969 में वीवी गिरी ने किया था इस प्रावधान का उपयोग

भारत के संविधान के आर्टिकल 67(A) के तहत उन्‍होंने ये कदम उठाया। भारत के 75 साल के इतिहास में यह दूसरी बार है जब इस नियम का इस्‍तेमाल किया गया है। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जो उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी अंडरलाइन करती है। इससे पहले साल 1969 में वीवी गिरी ने इस प्रावधान का उपयोग किया था। इससे पहले 20 जुलाई 1969 को वीवी गिरी ने राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति पद छोड़ा था। गिरी बाद में भारत के राष्ट्रपति बने। वीवी गिरी का इस्तीफा एक महत्वपूर्ण मिसाल है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति बनने की महत्वाकांक्षा के चलते पद छोड़ा था।

क्‍या कहता है आर्टिकल 67(A)?

भारतीय संविधान का आर्टिकल 67 उपराष्ट्रपति के कार्यकाल और पद से हटने की प्रक्रिया को परिभाषित करता है। इसके खंड (A) के तहत राष्ट्रपति को लिखित रूप में उपराष्ट्रपति इस्तीफा सौंपकर स्वेच्छा से पद छोड़ सकता है। खंड (B) में प्रावधान है कि उपराष्ट्रपति को राज्यसभा में बहुमत और लोकसभा की सहमति से प्रस्ताव पारित कर हटाया जा सकता है, बशर्ते 14 दिन का नोटिस दिया जाए। धनखड़ ने अनुच्छेद 67(A) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सलाह को प्राथमिकता देने की बात कही।

चीनी उपराष्ट्रपति से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, गलवान घाटी संघर्ष के पांच साल बाद चीन की धरती पर रखा कदम

#foreignministerjaishankarmetchinesevicepresident 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिनों की चीन यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले पाँच वर्षों में अपनी पहली चीन यात्रा पर हैं। जयशंकर के इस दौरे का मकसद 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद भारत और चीन के खराब रिश्तों को सुलझाना है। जयशंकर मंगलवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

विदेश मंत्री ने सोमवार को चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की और विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पड़ोसी देश अपने द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुए सुधार के सकारात्मक रुख को बनाए रखेंगे। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बीजिंग पहुँचने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर प्रसन्नता हुई। चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर ध्यान दिया। और विश्वास व्यक्त किया कि मेरी यात्रा के दौरान हुई चर्चाएँ इस सकारात्मक रुख को बनाए रखेंगी।"

भारत-चीन संबंधों में हालिया सुधार का जिक्र किया

चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों में हालिया सुधार का जिक्र किया। दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में जयशंकर ने कहा, भारत और चीन के संबंध अक्टूबर 2023 में कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद से लगातार बेहतर हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच 75 साल के राजनयिक संबंध पूरे हो चुके हैं।

जयशंकर ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात को जटिल बताया और कहा कि भारत और चीन जैसे बड़े पड़ोसी देशों के बीच खुलकर बातचीत बेहद जरूरी है। उन्होंने चीनी उपराष्ट्रपति को बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने को भारत में बेहद सराहा गया है

पिछले पांच सालों में निम्नतर स्तर पर पहुंचा संबंध

15 जून, 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष ने भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध छह दशक के गिरावट के स्तर पर पहुंच गए। इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें से एक कमांडिंग ऑफिसर भी थे। वहीं चीन ने अपने सैनिकों के हताहत होने की बात तो मानी, लेकिन उनकी असली संख्या नहीं बताई। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत से ज्यादा नुकसान चीन की सेना को उठाना पड़ा था।

*Bengal Pro T20 League men’s draft featured 802 cricketers*

Sports 

 

 

 Khabar kolkata sports Desk : A total of 802 cricketers were drafted in the mega men’s draft of the Bengal Pro T20 League Season 2 at a glitzy ceremony at a city hotel on Monday.

The players were picked by the eight franchisees namely Sobisco Smashers Malda, Adamas Howrah Warriors, ServoTech Siliguri Strikers, Harbour Diamonds, Shrachi Rarh Tigers, Lux-Shyam Kolkata Royal Tigers, Murshidabad Kings and Rashmi Medinipur Wizards.  

CAB Office bearers led by President Snehasish Ganguly, Vice President Amalendu Biswas, Secretary Naresh Ojha, Treasurer Prabir Chakrabarty, Joint Secretary Debabrata Das along with India cricket legend Sourav Ganguly, women’s cricket icon Jhulan Goswami were present for the draft. Chairpersons of various CAB committees, former international players, former office bearers and Apex Council Members were also present.

Also present were Bengal Pro T20 League committee members - Deep Chatterjee, Subhradeep Ganguly, Lopamudra Banerjee, Keya Ray, Surajit Lahiri, Ambarish Mitra, Soumendu Chatterjee, Joydeep Mukherjee, along with other CAB members.  

Speaking about the draft, CAB President Mr Ganguly said: “I welcome to all the current office bearers, former office bearers, international players and all the franchises for the men’s draft of the second season of the Bengal Pro T20 League. 

“I hope you will all witness an exciting draft process in the next few hours. I am sure we will have an even more successful Bengal Pro T20 League season this time,” Mr Ganguly added. 

MEN’S TEAMS:

1. Shrachi Rarh Tigers: Shahbaz Ahmed, Pradipta Pramanik, Sumanta Gupta, Ashutosh Kumar, Ravi Kumar, Sayan Shekhar Mondal, Kazi Junaid Saifi, Pritam Chakraborty, Gaurav Singh Chauhan, Abhishek Das, Siddharth Patidar, Abhijeet Bhagat, Md Shami, Saikat Das, Ayan Bhattacharyaa, Avirup Gupta, Mayank Jha

2. ServoTech Siliguri Strikers: Akash Deep, Suraj Singhu Jaiswal, Vikas Singh, Tarun Godara, Ankur Paul, Subham Chatterjee, Nuruddin Mondal, Irshad Alam, Ankush Tyagi, Sourav Paul, Mithilesh Das, Raju Halder, Pawan, Lokesh, Aditya Singh, Shivamm Bharati, Sachin Yadav, 

3. Rashmi Medinipur Wizards: Sudip Chatterjee, Vivek Singh, Priyanshu Srivastava, Vaibhav Yadav, Ritwik Roy Chowdhury, Ranjot Singh Khaira, Rajkumar Pal, Soumyadip Mandal, Sandipan Das Jr, Sourav Halder, Rahul Kundu, Akash Ghatak, Rahul Gupta, Pankaj Shaw, Aishik Patel, Ayush Ghosh, Jagmohan Prasad Gupta 

4. Adamas Howrah Warriors: Aamir Gani, Kanishk Seth, Shakir Habib Gandhi, Pramod Chandila, Sujit Kumar Yadav, Saksham Sharma, Yuvraj Deepak Keswani, Shreyan Chakrabarty, Shashank Singh, Deepak Kumar, Debangshu Pakhira, Jayveer Singh, Rohit, Sachin Chaudhary, Arindam Ghosh, Agniswar Das, Agastya Shukla

5. Lux-Shyam Kolkata Royal Tigers: Abishek Porel, Karan Lal, Sayan Ghosh, Akash Pandey, Sandeep Kumar Tomar, Ayush Kumar Singh, Anurag Tiwari, Md Kaif, Sandipan Das, Debopratim Halder, Ronit Ghosh, Vipin Chandra, Harsh Vardhan Jajodia, Arjun Kumar, Sanjib Goswami, Bhoirob De Sarkar, Dron Chatterjee

6. Harbour Diamonds: Prayas Ray Barman, Manoj Tiwary, Badal Singh Balyan, Subham Sarkar, Chandrahas Dash, Vishal Bhati, Kaushik Maity, Geet Puri, Pradeep Kumar, Priyank Patel, Abhishek Raman, Rahul Prasad, Abhimanyu Easwaran, Balkesh Yadav, Prakash Kr Roy, Kaushik Giri, Ankit Chatterjee, Vijay Srivastava

7. Murshidabad Kings: Sudip Kumar Gharami, Agniv Pan, Sukhmeet Singh, Vikas Singh, Toufik Uddin Mondal, Saksham Chaudhury, Rishabh Chaudhary, Dilshad Khan, Saurabh Kumar Singh, Aniket Singh, Tanmoy Pramanick, Sayed Irfan Aftab, Priyam Sarkar, Koushik Ghosh, Nikhil Singh, Ankit Chatterjee, Sayan Paul 

8. Sobisco Smashers Malda: Mukesh Kumar, Writtick Chatterjee, Kaif Ahmed, Ramesh Prasad, Akhil, Shuvam Dey Sr, Gitimoy Basu, Brijesh Sharma, Arjun Bharadwaj, Avilin Ghosh, Sumit Mohanta, Viraj Krishna, Harsimar Singh Patheja, V Venkat Raj, Sk Janishar Akhatar Nishar, Arjun Singh, Aditya Roy.

Pic Courtesy by: CAB

नीलांबर पीतांबर विवि में एमबीए छात्रों के साथ सिस्टम का मजाक, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, वीसी ने दिए जांच के आदेश

झारखंड के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (Nilamber Pitamber University - NPU) में एमबीए (MBA) के छात्रों के साथ शिक्षा व्यवस्था का भद्दा मजाक सामने आया है। विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में एमबीए के छात्रों के लिए न तो नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं और न ही बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध हैं। छात्रों को फर्श पर बैठकर या खड़े होकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता और विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

इस गंभीर समस्या की जानकारी तब सामने आई जब कुछ छात्रों ने अपनी व्यथा विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice-Chancellor - VC) तक पहुंचाई। छात्रों ने बताया कि एमबीए विभाग में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन उनकी नियमित कक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। जो इक्का-दुक्का कक्षाएं आयोजित भी होती हैं, उनमें छात्रों की संख्या के अनुपात में कुर्सियां उपलब्ध नहीं होती हैं। नतीजतन, कई छात्रों को या तो क्लास के बाहर खड़े रहना पड़ता है या फिर फर्श पर बैठकर ही लेक्चर सुनना पड़ता है।

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों से इस समस्या के बारे में शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस उदासीनता से छात्रों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जब एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, तो विश्वविद्यालय उनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद कैसे कर सकता है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने तत्काल संज्ञान लिया है और जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल इस मामले की विस्तृत जांच करें और रिपोर्ट सौंपें। कुलपति ने यह भी आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जांच के आदेश जारी होने के बाद छात्रों में थोड़ी उम्मीद जगी है। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि कुलपति इस मामले में हस्तक्षेप कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें जल्द ही नियमित कक्षाएं और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्रों ने यह भी मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरते और छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखे।

यह घटना नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। एक ऐसे समय में जब उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ बनाने की बात की जा रही है, विश्वविद्यालय में एमबीए जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम के छात्रों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। यह न केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करता है। अब देखना यह है कि कुलपति के जांच के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस दिशा में क्या ठोस कदम उठाता है और छात्रों को कब तक उनकी बुनियादी सुविधाएं मिल पाती हैं।