*भारतीयता की सशक्त अवधारणा के लिए समाज में एकजुटता आवश्यक: ओमपाल*
लखनऊ। संस्थान के संरक्षक एवं संस्थापक संरक्षक स्वनाम धन्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई एवं श्रद्धेय नारायणदत्त तिवारी की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज स्वामी विवेकानन्द सभागार, माँ श्री महाकाली विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, नीलमथा, लखनऊ में संस्थान का 29वां वार्षिकोत्सव "सामाजिक समरसता" दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ओमपाल, कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने सामाजिक समरसता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भारतीयता की मूल अवधारणा को समाज के हर स्तर पर एकजुट होकर ही प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता के प्रति समर्पित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
जिनमें प्रमुख थे राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, दीवान सिंह बोरा, डॉ. उमंग खन्ना (साहित्यकार), डॉ. शिव मंगल सिंह 'मंगल', नन्द लाल शर्मा 'चंचल', नरेन्द्र देवड़ी, प्रणव अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मयंक, राम आशीष गोस्वामी, अनुराग त्रिपाठी और वरिष्ठ छायाकार अमित पंत।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। बच्चों की मेहनत और उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन की भी विशेष प्रशंसा की गई। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भवानीदत्त भट्ट एवं प्रधानाचार्या डॉ. रीता भट्ट ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया।
Feb 21 2025, 18:55