/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मुर्दे भी बन रहे लोकतंत्र के भागीदार! मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट, कांग्रेस ने की फर्जी मतदान की शिकायत Raipur
मुर्दे भी बन रहे लोकतंत्र के भागीदार! मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट, कांग्रेस ने की फर्जी मतदान की शिकायत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही कई जगहों से विवाद तो कई जगह से EVM मशीन में खराबी की खबर सामने आई लेकिन इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चौकाने वाला मामला समाने आया है. यहां मुर्दे भी वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं. इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं. यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है. मृतक व्यक्ति का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका था. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नीरज साहू ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है, जिसकी शिकायत मैंने रिटर्निंग ऑफिसर से की है. उन्होंने बताया कि मामले में अधिकारियों का कहना है कि हम इस पर जांच करते हैं. गड़बड़ी को जांच करने के बाद फिर जवाब दिया जाएगा. फिलहाल यह एक अकेला मामला सामने आया है.

सांसद बृजमोहन ने पत्नी संग किया मतदान, कहा – सभी नगरीय निकाय में खिलेगा कमल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्नी के साथ मतदान केंद्र मौदहापारा के दुर्गा कॉलेज में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमल खिलाने के लिए हमने मतदान किया है. प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में कमल खिल रहा है.

EVM की खराबी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मशीन है, यह पहली बार तो नहीं है कि खराब हुई है. कांग्रेस के स्वभाव में EVM पर सवाल उठाना है. जनता ने दिल्ली में BJP को बिठाया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनाई है. वहीं अब सभी नगरीय निकाय में BJP का महापौर होगा. BJP की स्थानीय सरकार बनेगी.


डिप्टी सीएम शर्मा ने मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर डाला वोट

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 23 स्थित बाल मंदिर बूथ क्रमांक 43 में मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे. 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने मताधिकार का किया प्रयोग, कहा- पहले मतदान फिर जलपान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सुबह आठ बजे से चल रहा है. मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत के लिए मतदान किया जा रहा हैं.

डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने वार्ड क्रमांक 28 के देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी के मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. रश्मि भुरे ने भी वोट डाला. डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.

शराब घोटाला : EOW नोटिस पर बोले एजाज ढेबर, मैं कोई अपराधी नहीं

रायपुर- EOW के नोटिस पर एजाज ढेबर का बयान सामने आया है. उन्होंने मतदान से ठीक पहले इस समन को राजनीति से प्रेरित बताया है. एजाज ढेबर ने कहा कि न इतने दिनों से कोई नोटिस भेजा गया न ही चालान में मेरा नाम है. इसके बावजूद चुनाव से ठीक पहले ये किया गया है. इससे स्पष्ट है कि ये राजनीति से प्रेरित है.

उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है. जैसा बोला जाएगा वैसा करूंगा, जांच में पूरा सहयोग करूंगा.

बता दें कि जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी. ED ने एफआईआर के लिए दिए अपने आवेदन में कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है. ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था. अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे. अब ढेबर परिवार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को तलब किया गया है.

जेल में पूर्व आबकारी मंत्री

हाल ही में शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया था. कवासी को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड ली गई थी. कवासी लखमा फिलहाल जेल में है. ED ने अपने बयान में यह कहा था कि लखमा को हर महीने घोटाले क दो करोड़ रुपए कमीशन दिया जाता था.

क्या है शराब घोटाला?

तत्कालीन भूपेश सरकार में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है, जिसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. आयकर विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर ED ने जांच के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया था.

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिये आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया. ED ने चार्जशीट में कहा था कि साल 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिये शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया, उसके बाद अधिकारी, कारोबारी, राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिये भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ.

कोलकाता से छत्तीसगढ़ में मैनेज होता था विदेशी बालाओं का सेक्स रैकेट, मास्टर माइंड तक पहुंची रायपुर पुलिस…

रायपुर- राजधानी रायपुर में वकील के साथ उज्बेकिस्तान की युवती के सड़क हादसे के बाद से मचा बवाल सेक्स रैकेट तक पहुंच गया. पुलिस ने रायपुर से कोलकाता तक इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे विदेशी बालाओं के सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ. अब खबर है कि इस मामले में रायपुर पुलिस कोलकाता के उस मास्टर माइंड तक पहुंच गई है तो पूरे छत्तीसगढ़ में विदेशी बालाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने मैनेजमेंट का खेल करता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज मंगलवार को पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासे कर सकती है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीम ने कोलकाता में छापेमारी करके रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सेक्स रैकेट चला रहे मास्टरमाइंड को दबोच लिया है. दस्तावेजी कार्रवाई के बाद मंगलवार तक आरोपी को रायपुर लाने की संभावना है. इधर तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाने में व्यापार विरोधक अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आधा दर्जन एजेंट पहले ही पुलिस गिरफ्त में हैं. गिरफ्तार नारोपियों में रायपुर के दो एजेंटों के साथ अंबिकापुर और कवर्धा में रह रहे मास्टरमाइंट के दो और लिंक शामिल हैं. सूत्रों का दावा है कि कोलकाता में बैठे मास्टरमाइंड ने मुंबई में अपने इंटरनेटमेंट एजेंसियों के लोगों की मदद से पूरे छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का जाल बिछाया था. वेबसाइट के जरिये कॉल आने पर वे लोग वाट्सएप से रैकेट में शामिल युवतियों की तस्वीरें भेजकर सौदा करते और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर होते ही सफेदपोश ग्राहकों को रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर और बिलासपुर के होटलों में भेज ये जिस्म का गंदा खेल संचालित कर रहा था.

उजबेकी युवती से रोड एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई सेक्स रैकेट की जांच

5 फरवरी की रात को उज्बेकी युवती ने नशे में कार चलाते हुए दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और जमकर हंगामा किया. इसी के बाद पुलिस जांच में सेक्स रैकेट की बात सामने आई. पुलिस ने उज्बेकी युवती और डीआरआई से जुड़े अधिवक्ता भावेश आचार्य के खिलाफ नशे में कार चलाने और लाइसेंस नहीं होने के बाद भी गाड़ी देने का खुलासा होने पर गैर इरादतन हत्या और एक्सीडेंट का केस दर्ज किया था. एक घायल युवक की मौत के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ रायपुर के दो एजेंट रवि ठाकरे एवं मोहन को हिरासत में लिया जा चुका है. पिकाडली मोहबाबाजार, फ्लोरेंस तेलीबांधा एवं ग्रैंड नीलम होटल में भी एक उजबेकी तथा दिल्ली व हैदराबाद की तीन युवतियां पकड़ी गई हैं. जिनके बयान के आधार पर पीटा एक्ट के तहत दो अपराध दर्ज करके कवर्धा, अंबिकापुर एवं कोलकाता में छापेमारी की गई. कोलकाता से मास्टरमाइंड एवं अंबिकापुर व कवर्धा से एजेंट गिरफ्त में लिए गए हैं.

मतदाता सूची में गड़बड़ी: एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डों में मतदान की पर्ची बटी, कई प्रकरण आए सामने

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डों में मतदान के लिए पर्ची दी गई है. लोकसभा चुनाव के वक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान कई मतदाताओं ने पूर्व की त्रुटि दुरुस्त कराई थी. 

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, तब भी कई तरह की त्रुटियों को दुरुस्त किया गया, लेकिन निकाय चुनाव के लिए जब मतदाताओं तक पर्ची पहुंची तब विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को आधार बना दिया गया. इस तरह के कई प्रकरण अब सामने आ रहे हैं. एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डों या बूथों में मतदान की पर्ची दी गई है.

जानकार कहते हैं कि निकाय चुनाव के लिए यदि विधानसभा चुनाव की सूची को आधार बनाया गया है तो यह नियमों की अनदेखी है. इसका सबसे बड़ा नुकसान नए मतदाताओं को होगा. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष से कम थी उन मतदाताओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने की स्थिति में मतदान डालने का अधिकार नहीं दिया गया होगा. इसकी संख्या कितनी है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है.

रिंग रोड नंबर 1 अग्रोहा सोसायटी निवासी विजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें प्राथमिक शाला भवन रायपुरा वार्ड क्रमांक 69 में मतदान करने की पर्ची मिली है, वहीं उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा को वार्ड क्रमांक 70 में डिपरा पारा घनश्याम नगर मतदान केंद्र की पर्ची मिली है.

इस पर रोष जताते हुए सीनियर सिटीजन विजय मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग इसे संज्ञान में ले. ऐसी तमाम त्रुटियों को आगे आकर सुधार करे. साथ ही ऐसी त्रुटि करने वाले गैर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों पर भी कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इस तरह की त्रुटियां न केवल राजनीतिक पार्टियों के बीच अपितु मतदाताओं के बीच भी संदेहों को जन्म देती है, बल्कि निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है. एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग वार्ड होने से अनेक कठिनाई आ सकती हैं.

मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

रायपुर-  मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने आज रायपुर नगर निगम महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की भागीदारी पर निर्भर करती है, और प्रत्येक मतदाता का वोट क्षेत्र के विकास की दिशा तय करता है। श्री दयानंद ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिससे हम अपने शहर और प्रदेश के भविष्य का निर्धारण करते हैं। उन्होंने युवाओं और प्रथम बार मतदान कर रहे नागरिकों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

बिलासपुर में मतदान केंद्र के बाहर भाजपा समर्थकों का हंगामा, पुलिसकर्मियों से की बहस, रायगढ़ में तनाव की स्थिति, धमतरी में भी विवाद

बिलासपुर- नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के बीच बिलासपुर के मतदान केंद्र मिशन स्कूल के बाहर बीजेपी समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया. बताया जा रहा कि पोलिंग बूथ के बाहर भीड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से साथ बहस करते हुए जमकर हंगामा मचाया।

रायगढ़ के मतदान केंद्र में भी तनाव की स्थितिवहीं रायगढ़ निगम के सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नंबर 19 में भी मतदान के दौरान तनाव की स्थिति रही. पुलिस ने मतदान केंद्रों के बाहर खड़े लोगों को बाहर किया. शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

धमतरी के पोलिंग बूथ में भी विवाद, युवती से बदसलूकी

धमतरी के रिसाई पारा पोलिंग बूथ में भी विवाद और धक्का मुक्की का मामला सामने आया है. मतदान केंद्र में बार-बार आने जाने को लेकर युवती के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ. यहां युवती के साथ एक युवक ने बदसलूकी भी की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस कर्मियों ने समझाइश देकर विवाद शांत कराया.

10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में हो रहा मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे. 

मतदान के बीच रायगढ़, दुर्ग और कोरबा में हंगामा, कहीं पैसे बांटने का आरोप, तो कहीं मतदाता पर्ची में गड़बड़ी की शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 19 में पैसे बांटने के आरोप पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं कोरबा में मतदाता सूची को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और नोडल अधिकारी के बीच तीखी नोक झोंक हुई.

रायगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 19 के मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया की वह लोगों को पैसे बांट रहे हैं. जिसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. किसी तरह पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. कांग्रेस का यह भी आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ के भीतर घुस आए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से बाहर खदेड़ दिया.

कोरबा में नोडल अधिकारी से भिड़ा बीजेपी प्रत्याशी 

कोरबा निगम में भी उस वक्त का माहौल गरमा गया जब भाजपा प्रत्याशी की नोडल अधिकारी के साथ मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर बहस हो गई. वार्ड नंबर 20 और वार्ड नंबर 19 में कई मतदाताओं के नाम दोनों जगह है. अलग-अलग वार्डों में पुराने सूची के हिसाब से वोट डाले जाने के चलते विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. 

दुर्ग में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े 

दुर्ग नगर निगम के वार्ड 53 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा लगाए गए पंडाल को भाजपा नेताओं ने ही हटवा दिया. जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. बता दें कि मतदाता पर्ची वितरण करने के लिए लगाए गए पंडाल को हटाने को लेकर वार्ड के ही भाजपा नेताओं के बीच आपस में विवाद हुआ था.

नगरीय निकाय चुनाव का शेड्यूल

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हुई थी. नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज यानी 11 फरवरी को वोटिंग हो रही है. जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं.

इन नगर निगम में चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव जारी है. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव जारी है. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग हो रही है.

 

भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने मंदिरों में टेका मत्था, फिर डाला वोट

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी मतदान किया. मतदान से पहले मीनल ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहीं दीप्ति ने हनुमान मंदिर में मत्था टेका. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा, इस हनुमान मंदिर से घर का नाता है. हमारे परिवार की आस्था है. आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है. भगवान की शरण में आई हूं.किन मुद्दों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगी? इस सवाल पर दीप्ति दुबे ने कहा, रायपुर शहर में पिछले एक साल से अपराध बढ़ गया है. रायपुर चाकूपुर बन गया है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. यातायात व्यवस्थित नहीं है. पूरे शहर में सरकार के संरक्षण में अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है. रायपुर को एक आदर्श और विकसित शहर बनाना है. इन सब मुद्दों को लेकर आज मताधिकार का उपयोग किया हूं. दीप्ति दुबे ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
उन्होंने कहा, पूरे जनसंपर्क के दौरान आम जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है. सभी ने कांग्रेस को जिताने का ठाना है इसलिए पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान जरूर करें. आपका एक-एक वोट शहर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा : प्रमोद दुबे
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के पति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि आम जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. मेरे कार्यकाल का दिन सभी ने देखा है इसीलिए एक बार फिर जनता ने मन बना लिया है. दीप्ति प्रमोद दुबे को एक नंबर पर बटन दबाकर जिताएंगे.
अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा : मीनल चौबे
मतदान को लेकर मीनल चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता में आज मतदान को लेकर भारी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. आज शहर की जनता कमल खिलाने के लिए तैयार बैठी है. ये अभूतपूर्व उत्साह उसी का कारण है. उन्होंने कहा, देश में प्रजातंत्र है. मतदान का लोगों में उत्साह है. यदि ईवीएम खराबी वाली बात आती है तो मैं अंदर जाकर देखकर जरूर इस पर ध्यान दूंगी.