सड़क हादसों के नाम रहा गुरुवार, 12 की मौत ,28 घायल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा रोकने के लिए तमाम प्रयास के बाद भी हादसे थम नहीं रहे है। गुरुवार का दिन तो सड़क हादसों के नाम रहा। सुबह होते ही सड़क हादसा शुरू हो गया और शाम तक जारी रहा।प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 12 की मौत हो गई जबकि28 लोग घायल हो गए है। जिनका उपचार अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में चल रहा है।
अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की गई जान
अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत तोतानगर गांव के पास गुरुवार शाम छह बजे के करीब अनियंत्रित हाइड्रा ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण भीषण सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिंहपुर भेजा गया है। घटना के बाद हाइड्रा का चालक हाइड्रा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
राजाफत्तेपुर के पूरे त्रिवेदी गांव में निमंत्रण से घर लौट रहे थे
जिले के रुकुनपुर गांव निवासी कमलेश (18)पुत्र रामकिशोर, सूरज (15)पुत्र राजेंद्र और सर्वेश पुत्र रमेश अपने परिजनों के साथ राजाफत्तेपुर के पूरे त्रिवेदी गांव में निमंत्रण से घर लौट रहे थे। रास्ते में तोतानगर स्थित जायसवाल खाद एवं बीज भंडार के पास के बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े होकर अन्य साथियों का इंतजार करने लगे। तभी सेमरौता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइट्रा ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार नाबालिग किशोरों को कुचल दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया
जिससे एक ही बाइक पर सवार दो चचेरे भाई कमलेश और सर्वेश व सूरज की मौके पर मौत हो गई। जबकि चौथे घायल अर्पित और एक महिला का सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही शिवरतनगंज ,मोहनगंज , इन्हौना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया।जिले के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हाइड्रा को कब्जे में ले लिया गया है और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा एवं महलुआ के बीच नदीगांव मार्ग पर गुरुवार की शाम को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक की मौत हो गई और महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों एवं एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गुरुवार की शाम नदीगांव मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था
मध्यप्रदेश के रावतपुरा निवासी 18 वर्षीय दिव्यांशु अपनी मां 36 वर्षीय पिंकी त्रिपाठी को लेकर बाइक से कोंच स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। इसी दौरान नदीगांव रोड पर तूमरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे 24 वर्षीय रमाकांत कश्यप निवासी रूपपुरा अपने गांव के दोस्त रामकृष्ण के साथ आ रहे थे और दाेनाें बाइकाें में टक्कर हाे गई। हादसे में दोनों बाइक के सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे को देख राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने रमाकांत को मृत घोषित कर दिया। जबकि रामकृष्ण तथा, दिव्यांशु व उसकी मां पिंकी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हुई है। क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने में रखवा दिया गया है और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार बेटी की मौत, दंपत्ति घायल
फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार को सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। जबकि दंपत्ति घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।थाना जसराना क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी गोरेलाल अपनी पत्नी बबली और बेटी पुत्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना नारखी क्षेत्र के गांव परीक्षितपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना फरिहा क्षेत्र के रखवाली के पास पहुंची तभी मुस्तफाबाद की तरफ से आ रहा एक ऑटो अचानक सड़क से गुजर रही नीलगाय से टकरा गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया।
तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी
हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार गोरेलाल, उनकी पत्नी बबली और उनकी बेटी पुत्तों तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बेटी पुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दंपत्ति घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथी मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया है। इस सम्बंध में थाना फरिहा का कहना है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
बस से ट्रेवलर कार की हुई टक्कर, दो की गई जान
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के पास गुरुवार भोर पहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रेवलर कार में रोडवेज बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो श्रद्धालु की मौत गई। अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी भेजा। वाहन को किनारे कराया तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के 12 श्रद्धालु 1 फरवरी को कुम्भ स्नान के पश्चात बनारस गए और फिर अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। उसके बाद चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे।
बस में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर टकरा गई
अभी उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के पास पहुंचे ही थी कि एक रोडवेज बस में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर टकरा गई। हादसे में टक्कर इतनी भीषण थी कि दो श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मृतकों में सुरेश तिवारी (55) पुत्र केदार नाथ तिवारी निवासी ईसागढ़ अशोक नगर मध्य प्रदेश, राधा ब्यास (35) पत्नी कपिल ब्यास निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश राज्य के हैं।वहीं घायलों में विमला सिंह पत्नी विनोद निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश, परमाण सिंह पुत्र राजू नाथ सिंह निवासी मध्य प्रदेश भागवती पत्नी जगदीश ईसागढ़ मध्य प्रदेश सतीश मध्य प्रदेश, रानी अंश अनिका शिवा ड्राइवर ओमवती, सुषमा भार्गव शामिल हैं।
साइकिल सवार को ट्रेलर ने कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मीरजापुर के अहरौरा-जमुई रोड पर खाजगीपुर पेट्रोल टंकी के सामने गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मृतक की पहचान मनीष कुमार (22) पुत्र रामचंद्र निवासी मदारपुर, अहरौरा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मनीष साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी चकिया की ओर से आ रहे एक खाली ट्रेलर ने उसे पीछे से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा हुआ है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वाराणसी में तेज रफ्तार कार खड़ी बस से टकराई, ससुर दामाद की मौत
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर हनुमान मंदिर के समीप वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार ससुर और दामाद की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को अपने कब्जे में ले लिया। कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे।
हाईवे पर पहुंची अचानक खड़ी बस के पीछे घुस गई
मूल रूप से बिहार बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह (90), सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह (62), प्रवीण कुमार सिंह (60) व उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) तथा बहन विभा सिंह (56) प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर स्नान के बाद भोर में वाराणसी के लिए कार से रवाना हुए। कार सुबह आठ बजे के लगभग जैसे ही वीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर पहुंची अचानक खड़ी बस के पीछे घुस गई।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह और अमरेंद्र सिंह की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस में ससुर व दामाद थे। वहीं, प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा सिंह, विभा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अमित वर्मा तथा एसीपी सदर संजीव शर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। जहां ससुर और दामाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे में तीन कारें आपस में टकराई, छह घायल
फतेहपुर जिले में गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही एक कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाडर क्रास कर दूसरे लेन में कार के जाने से दो अन्य कारें आपस में टकरा गईं। जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया है।सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज नेशनल हाइवे में आज प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई।
हादसा इतना भयानक था कि तीनों कारों के परखच्चे उड़ गए
इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार आ रही दो अन्य कारें उससे टकरा गईं। हादसा इतना भयानक था कि तीनों कारों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में कानपुर हैलेट रेफर किया गया है। घायलों में निहाल विहार, दिल्ली की मधु देवी (30), मायावती (80),कार चालक योगेंद्र (35), नीरू कश्यप(39), विक्की सांखला (38),कोमल सांखला(22) शामिल हैं।थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि सड़क हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में कानपुर हैलेट के लिए रेफर किया गया है। यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो ट्रक दुर्घटना ग्रस्त, परिचालक की मौत
गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार की सुबह आगे जा रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ रहा ट्रक उसमें घुस गया। जिसमें एक परिचालक की मौत हो गई तथा ट्रक चालक घायल होगा घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घटना सुबह 6:00 बजे की है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे पर रेवड़ी-रेवड़ी के पास तेजी से जा रहे हैं एक ट्रक में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया ।
ट्रक का डाइवर गंभीर रूप से घायल
जिससे पीछे आ रहे ट्रक पीछे से उसमें घुस गया और दोनों ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में मध्य प्रदेश के टिपला गांव निवासी दिलीप पुत्र कल्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रक पर परिचालक था। जबकि ट्रक ड्राइवर रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जब चालक को मुरादनगर स्टेट सरकारी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है छत्तीसगढ़ ट्रैकों को कैसे हटा दिया गया है।
Feb 09 2025, 12:08