सेंट पॉल'एस स्कूल के बच्चों ने बांसगांव विधायक से की मुलाकात
![]()
गोरखपुर। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और शिक्षा बेहतर भविष्य का निर्माण करने मे सहायक कर्ता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान दिलाने के उद्देश से सेंट पॉल्स स्कूल, मुगलपुर, चरगावा, गोरखपुर के 11वी व 11वी के राजनीति शास्त्र के छात्र छात्राओं को बांसगाँव के विधायक डॉ विमलेश पासवान से मिलने का अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा, युवाओं मे नशा करने की समस्या, राजनीति की कार्य शैली, पर्यावरण आदि अनेक मुद्दो पर प्रश्न किए। इन सभी सवालों ङका बहुत व्यावहारिक जवाब देते हुए पासवान जी ने विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को उदाहरण देते हुए अनुशासित जीवन जीने व निरंतर कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि अब नव भारत के निर्माण मे अग्रसर हो।
साथ मे उपस्थित अपने अध्यापिका मिस अंजू व मिस प्रवीना के प्रति आदर व सम्मान की मिशाल पेश कर छात्र छात्राओं को कर्म से अपनी पहचान बनाने को प्रेरित किया साथ ही जो अपने अपने जीवन काल मे प्राप्त किया उसे वापस करने के उद्देशय से अपने कार्यो, शिक्षा व आचरण को ईमानदारी से करने को प्रेरित किया।
विधायक होने के साथ साथ एक डॉ होने के नाते भी पासवान जी ने छात्रों को गलत संगत व अनुचित संसाधनों के प्रयोग से बचने को आगाह किया।
इस संवाद के अंतर्गत तोयज, Rishita, अनन्या, sharvi, Aditya, parth, Rudransh, Anushree, shubhanshu आदि छात्रों ने अपने सवाल किए। कार्यक्रम का नेतृत्व राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया।
छात्र छात्राओं को वर्तमान राजनीति की बदलती छवि से अवगत कराते हुए डा. विमलेश पासवान जी ने उन्हें राष्ट के निर्माण में योगदान करने को प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात विधायक ने भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर अभिवादन किया।
इस पूरे संवाद के पश्चात छात्र छात्रो में उत्साह देखने को मिला।


















Jan 29 2025, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k