भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की आवश्यक बैठक सम्पन्न
संंभल भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की आवश्यक बैठक शंकर स्कूल के पीछे पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी महबूब ने की।बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 हरपाल सिंह ने कहा कि M.S.P गारण्टी कानून, स्वामीनाथन की सिफारिश पर फसलों के भाव आदि को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी व शम्भू बार्डर से चल रहे किसान आन्दोलन में केन्द्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता के विरोध में S.K.M.(गैर राजनीतिक) के कन्वीनर 70 वर्षीय किसान नेता सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल 26 नवम्बर 24 से किसानों की आर्थिक आजादी के लिए लोकतांत्रिक देश में आर-पार की जंग के लिए मरण-व्रत कर रहे हैं ।
सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल जिस हौसले और ईमानदारी के साथ किसानों की आर्थिक आजादी की जंग लड़ रहे हैं वह वाकई प्रशंसनीय और ऐतिहासिक है । यह जंग हरियाणा-पंजाब के किसान की नहीं वल्कि पूरे देश के किसान की है और इस जंग को हर घर तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जाय । बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडी समिति सम्भल से किसानों की उपरोक्त मांगों के समर्थन में अपर जिलाधिकारी सम्भल के कार्यालय तक ट्रेक्टर मार्च 26-01-25 को निकाला जायगा और 02-फरवरी 25 को हापुड में भारतीय किसान यूनियन (असली) की महापंचायत होगी । बैठक में ऋषिपाल सिंह यादव, आशक रज़ा, जयवीर सिंह यादव, मोरध्वज यादव, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, बिशनपाल यादव, मौ0 वारिस, मौ0 सुलेमान, राहिद अली, नबाब सिंह, ओमप्रकाश राणा, गंगाफल यादव, किशनपाल सिंह, नवित चौधरी, चौधरी अर्जुन सिंह, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौ0 संजीव गांधी आदि उपस्थित हुए।


 
						

 
 



 
  
  
  
 
 
 

 
 

 
 
 
 

Jan 24 2025, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k