/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz इतिहास में मील का पत्थर: भारतीय रेलवे नेटवर्क से PVUNL पतरातू साइडिंग में पहली बार प्रवेश Ranchi
इतिहास में मील का पत्थर: भारतीय रेलवे नेटवर्क से PVUNL पतरातू साइडिंग में पहली बार प्रवेश

(पीवीयूएनएल) ने अपने पतरातू स्थित संयंत्र में कोयला आपूर्ति के लिए पहला लोको परीक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया है। इस अवसर पर PVUNL के CEO श्री RK सिंह, GM (O&M) श्री देवदीप बोस, GM प्रोजेक्ट श्री अनुपम मुखर्जी, और GM (FM और मेंटेनेंस) श्री मनीष खेत्रपाल मौजूद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थे। यह एक ऐतिहासिक घटना है, जो पट्रातू परियोजना की प्रगति में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।

यह घटना न केवल पतरातू परियोजना के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो कोयला आपूर्ति और बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह बदले में क्षेत्र के समग्र विकास और विकास में योगदान करेगा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक


सीएम ने रिम्स के पुनर्विकास एवं विस्तार से संबंधित दिए दिशा निर्देश - रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र बनाएं

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, (रिम्स) के पुनर्विकास एवं विस्तार से संबंधित प्रस्तावित कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रिम्स की अलग पहचान होनी चाहिए। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स के री-डेवलपमेंट मास्टर प्लान में सभी हॉस्टल्स को एक जगह, सभी रेजिडेंशियल कंपलेक्स को नॉर्थ ब्लॉक में शिफ्ट करने का प्लान बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्तमान में रिम्स परिसर के 1600 बेड वाले इनडोर क्षेत्र का रिनोवेशन करें तथा बेसमेंट क्षेत्र को सील करने का कार्य करें ताकि बार-बार होने वाला वाटर लॉगिंग रोका जा सके। बैठक में रिम्स निदेशक डॉ० राजकुमार एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ० हीरेंद्र बिरुआ भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों से प्रस्तावित आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स के टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रांची में दो आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स तथा डाल्टनगंज में दो आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, इन चारों हॉस्टल्स का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रांची के विमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) परिसर में 525 अनुसूचित जनजाति के छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण तथा आदिवासी हॉस्टल कैंपस में 525 छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, वहीं पलामू जिला के डाल्टनगंज स्थित बाईपास रोड रेड़मा में एसटी वर्ग के लिए 525-525 विद्यार्थियों का दो छात्रावास का निर्माण कार्य किया जाना है। उक्त सभी छात्रावासों का निर्माण कार्य अगले एक महीने के भीतर प्रारम्भ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित सभी छात्रावासों में बाउंड्री वॉल, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, रसोईया, जरूरी फर्नीचर इत्यादि सभी सुविधाओं से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त रहे यह हर हाल में सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित सभी छात्रावास निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण होनी चाहिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें। समय सीमा और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नही होगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्रावास निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 

वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करने का निर्देश

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के भीतर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्र में बसे गांवों में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अपेक्षा अनुरूप विकास कार्य नही हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मधुबन से पारसनाथ (सिकर) हिलटॉप तक जोड़ने वाली सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की बाधाओं को शीघ्र दूर करें।

5 मिलियन फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस संचिता बसु की ट्रेंडिंग वेब सीरीज मचा रही धमाल, रांची में अपने फैंस को दी खुशखबरी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : बिहार के एक छोटे जिले से निकलकर बिहार की बेटी संचिता बसु इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है। सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के बाद बड़े पर्दे पर आई संचिता की वेब सिरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे तो संचिता पहले से ही सोशल मीडिया का पॉपुलर चेहरा थीं ही लेकिन ओटीटी की दुनिया मे कदम रखते ही संचिता के सितारे बुलंदियों पर आ गए हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई और सबसे अधिक सब्सक्राइब की गई वेब सिरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” , मनोरंजन कहानी और संबंधित पत्रों के साथ अपने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। 

अपने प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए आज अभिनेत्री संचित बसु और निर्माता सचिन पांडे रांची का दौरा कर इसका जश्न मनाने पहुंचे। संचिता ने इस वेब सीरीज की जानकारी देते हुए कहा कि इस फिल्म में वो सान्विका चौहान का किरदार निभाया है। सिरीज में दबंग परिवार से आने वाली संचिता बुलेट चलाती व फायरिंग करती भी नजर आ रही हैं। वही संचित ने रांची में अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि रांची में रहना एक अविस्मरणीय है। यहां मुझे जो प्यार और गर्म जोशी मिली है, वह अभिभूत करने वाली है।

लव, ड्रामा व धोखा के इस ट्रायंगल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस वेब सीरीज की शूटिंग ज्यादातर लखनऊ में हुई है। इसके निर्माता सचिन पांडे ने कहा कि इस कहानी की सफलता अच्छी कहानी कहने की शक्ति और प्रासंगिक, दिलों को छू लेने वाली सामग्री के लिए दर्शकों की भूख का प्रमाण है। ठुकरा के मेरा प्यार सीजन वन को 19 एपिसोड में रिलीज किया गया है तो वहीं दूसरे एपिसोड की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। वहीं उन्होंने कहा कि रांची ने खुली बाहों से हमारा स्वागत किया है और हम प्रयास करेंगे की रांची में भी शूटिंग जरूर करें।

टिकटॉक एप पर शॉर्ट वीडिओज बनाकर अपना करियर शुरू करने वाली संचिता ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इससे पहले उनकी मूवी “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” भी रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. संचिता बसु मूल रूप से सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड की निवासी हैं, हालांकि उनका भागलपुर में भी मकान है और बचपन से ही वे यहीं रह रही हैं. भागलपुर के ही माउंट कार्मल स्कूल से उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की. महज 20 साल की संचिता ने पहले साउथ की फिल्मों में और अब हिंदी वेब सीरीज में काम कर स्टारडम हासिल किया है. इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर संचिता के रील खूब वायरल होते रहे हैं और अब भी उनके लाखों चाहने वालों को उनकी नई वीडियो का इंतजार रहता है. इंस्टाग्राम पर भी संचिता के 4.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं जो एक आसाधारण बात है.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में टेनिस और साइकिलिंग में झारखंड का शानदार प्रदर्शन


अंडर 19 टेनिस प्रतियोगिता का आज हुआ समापन 

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता और महाराष्ट्र की टीम उपविजेता बनी। बालिका वर्ग में तेलंगाना की टीम विजेता और दिल्ली की टीम उपविजेता बनी। 

अंडर 19 बालक वर्ग टेनिस प्रतियोगिता में तेलंगाना के गुंडाबड़िन्ना साईं चरण यादव को स्वर्ण पदक, असम के रूपज्योति को रजत पदक और राजस्थान के हरी प्रकाश को कांस्य पदक मिला है। बालिका वर्ग अंडर 19 टेनिस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की आकांक्षा को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के ही आशावरी रजवाने को रजत पदक और असम की देवी चबुकधारा को कांस्य पदक मिला है। अंडर 17 बालक वर्ग टेनिस प्रतियोगिता में मणिपुर के युमनाम सुशिल सिंह को स्वर्ण पदक, झारखंड के अर्जुन कुमार को रजत पदक और दिल्ली के नरेनगबम सिंह को कांस्य पदक मिला है। अंडर 17 बालिका वर्ग टेनिस प्रतियोगिता में पंजाब की प्रभजोत कौर को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की गायत्री को रजत पदक और तमिलनाडु की जय ज्योत्सना को कांस्य पदक मिला है।

 अंडर 14 बालक वर्ग प्रतियोगिता में मणिपुर के नरेनगबम सिंह को स्वर्ण पदक, मणिपुर के ही चुंगखम को रजत पदक और तमिलनाडु के मनीष को कांस्य पदक मिला है। अंडर 14 बालिका वर्ग टेनिस प्रतियोगिता में राजस्थान की दीक्षा को स्वर्ण पदक, पंजाब की पलकप्रीत कौर को रजत पदक और महाराष्ट्र की दन्यानेश्वरी को कांस्य पदक मिला है। 

साइकिलिंग में झारखंड का शानदार प्रदर्शन, दोनों वर्गों में जीते पदक 

अंडर 19 साइकिलिंग (ट्रैक) प्रतियोगिता में झारखंड का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। अंडर 19 बालिका वर्ग साइकिलिंग में झारखंड की संजू कुमारी, सिंधु लता हेम्ब्रम और तारा मिंज को रजत पदक मिला है। अंडर 19 बालक वर्ग साइकिलिंग में झारखंड के दीपक उरांव, ऋतिक मिंज और सुशांत उरांव को कांस्य पदक मिला है। अंडर 19 बालक वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के दिनेश गट, हरी प्रकाश और शिवरतन को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के हरीश, रविराज और समरजीत को रजत पदक मिला है। झारखंड को तीसरे स्थान पर कांस्य पदक मिला है। अंडर 19 बालिका वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की आशावरी, आकांक्षा और प्रेरणा को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु की जे निरायिमथी और टी कार्थियायनी को कांस्य पदक मिला है। इस प्रतियोगिता में झारखंड दूसरे स्थान पर रहा और राज्य को रजत पदक प्राप्त हुआ है। 

 

वही अंडर 19 लॉन टेनिस एकल प्रतियोगिताओ में दिल्ली और महाराष्ट्र की टीम का दबदबा रहा। अंडर 19 बालिका वर्ग एकल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली की याशिका को स्वर्ण पदक, दिल्ली की ही कुमकुम को रजत पदक और दिल्ली की ही दिव्या को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। अंडर 19 बालक वर्ग एकल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में CISCE के मन्नान अग्रवाल को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के ओमकार शिंदे को रजत पदक और महाराष्ट्र के ही लक्ष्य को कांस्य पदक मिला है। 

टेनिस और साइकिलिंग (ट्रैक) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

रांची से कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

.

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : महाकुंभ मेला को लेकर विभिन्न रूटों से स्पेशल ट्रेन की घोषणी की जा रही है। इसी कड़ी में आज रांची रेलवे ने राजधानी वासियों को बड़ी सौगात दी है। रांची से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज 19 जनवरी से शुरू हो गया। इस परिचालन से यहां के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में काफी सुविधा होगी।

बता दें कि अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन कुंभ के लिए हो, इसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस बाबत उनसे चर्चा की व आग्रह किया था। और आज संजय सेठ ने रांची से टूंडला जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन संख्या 08067 रांची से टूंडला के लिए चलेगी वहीं 08068 टूंडला से रांची के लिए 20 जनवरी से चलेगी। रांची से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर रेलवे स्टेशन से किया गया रवाना।

रांची पुलिस नकली नोटो के साथ तीन को धर-दबोचा, रांची में थी नकली नोटो को खपाने की तैयारी

रिपोर्टर जयंत 

रांची : रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नकली नोटों को खपाने की तैयारी में लगे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम साहिल कुमार उर्फ करण, मो. सब्बीर उर्फ राजा और अब्बु हुजैफा उर्फ अफरिदी उर्फ आर्यन है। इनके पास से 4.99 लाख का नकली नोट बरामद किया गया है।

रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा नकली नोट खपाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल के पास रेड मारी और तीन संदेही गुनहगारों को धर दबोचा।

जिसके पास से पुलिस ने 500 के दो असली नोट और 500 के 998 नकली नोट यानी चार लाख 99 हजार 8 सौ नकली रुपये, एक बाइक और 6 पीस मोबाइल फोन जप्त किया। 

पुलिस को दिये अपने बयान में गिरफ्तार लोगों ने खुलासा किया कि नकली नोट का कारोबार करने के वास्ते उनका संगठित आपराधिक गिरोह काम करता है। गुजरे करीब एक साल से नकली नोटों का यह काला कारोबार किया जा रहा है। इस काम में राजधानी के कई लोग भी शामिल हैं। गिरफ्तार संदेही गुनहगारों ने पुलिस के सामने और भी कई अहम राज उगले हैं। पुलिस अब गिरोह के सरगनाह तक पहुंचने की जुगत में जुट गयी है। इन लोगों को दबोचने में एसआई मुकेश कुमार उपाध्याय, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार साह, आरक्षी सूरज खाडिया और सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

कुपोषण मुक्त झारखण्ड बनाने के लिए झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना तैयार

रांची : झारखंड सरकार का महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त झारखण्ड बनाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

 इस दिशा में विभाग की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे है.सरकार द्वारा प्रतिमाह 38523 आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा लगभग 11 लाख लाभार्थियों को पूरक पोषाहार उपलब्ध काराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रतिदिन गरमा गरम भोजन परोसा जा रहा है.

राज्य सरकार ने अपनी तरफ से अतिरिक्त राशि देते हुए इसमे अंडा जोड़ दिया है ताकि सभी बच्चों को सम्पूर्ण पोषण मिले। इसी के साथ लक्षित लाभार्थियों के पोषण स्तर को सुधारने हेतु सूक्ष्म पोषक तत्व युक्त ऊर्जा सघन भोजन (घर ले जाने योग्य राशन भी नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रह है.

कुपोषण की स्थिति में सुधार लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों जिसकी उम्र 6 माह से 6 वर्ष तक है उसको वर्तमान में दिए जा रहे THR को संवर्धित करते हुए, अधिक उर्जा, प्रोटीन एवं सूक्ष्म पोषण तत्वों से भरपूर शिशु शक्ति उपलब्ध कराते हुए बच्चो के कुपोषण को समाप्त कर सुपोषित करने हेतु पायलट योजना चलाया जा रहा है.

शिशु शक्ति योजना के तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चो के उम्र के अनुसार सही मात्रा में पोषण युक्त भोजन देने हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया है.

महानिदेशक, झारखण्ड राज्य पोषण मिशन की अध्यक्षता में गठित THR समिति के द्वारा 

कुपोषित बच्चो के लिए विशेष रूप से प्रोटीन एवं कैलोरी युक्त शिशु के सम्बन्ध में की गयी अनुशंसा के अंतर्गत तथा यूनिसेफ़ एवं राज्य के सर्वश्रेष्ठ केंद्र -RIMS के तकनीकी सहयोग से इस शिशु शक्ति संवर्धित THR को राज्य भर में लागू कराने से पूर्व निदेशक, समाज कल्याण के मार्गदर्शन में इसका प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल पश्चिम सिहभूम के चक्रधरपुर प्रखण्ड में किया जा रहा है.

इस पायलट स्टडी का शुभारम्भ दिनांक 18.01.2025 को सांसद जोबा मांझी के कर कमलो द्वारा किया जा रहा है.

बच्चों के स्वास्थ एवं सम्पूर्ण विकास के लिए विभाग सभी बच्चों की नियमित वृद्धि निगरानी के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 0-6 वर्ष के बच्चों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहा है। समुदाय के बीच प्रमुख पोषण व्यवहारों को बढ़ावा दे रहा है, जैसे कि प्रारंभिक स्तनपान, ऊपरी आहार, टीकाकरण के साथ- साथ नियमित परामर्श देते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है.

इस पायलट स्टडी के परिणाम के अनुरूप इसको पूरे राज्य में लागू करने पर विचार किया जायेगा। इस प्रयोग का उद्देश्य कुपोषित बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाते हुए माननीय मुख्य मंत्री महोदय के कुपोषण मुक्त झारखण्ड के संकल्प को पूर्ण करना है.

इस पहल को सफल बनाने में प्रेस मीडिया और अन्य संचार तंत्रो का सहयोग लिया जायेगा ताकि यह महत्वपूर्ण योजना को लेकर आम लोगों में जागरूकता आ सके.

जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल हुआ समाप्त, नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा यहां जाने


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल आज 18 जनवरी को पूरा हो गया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति वर्ष 2022 में हुई थी। जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है। 

राज्य में इस माह से बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो जायेगी। कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होगी जिसके बाद कक्षा नौवीं की भी परीक्षा होनी है। वही राज्य में 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा से संबंधित सभी गोपनीय कार्य अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है। ऐसे में अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है। 

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेजा है। बजट के पूर्व शिक्षा विभाग के बजट संगोष्ठी में हिस्सा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री से जब जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि पिछली बार सितंबर 2021 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके बाद 4 माह विलंब, जनवरी 2022 में अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी। अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की प्रक्रिया में भी बदलाव करना पड़ा था। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर निफ्टी नहीं हुई तो क्या इस वर्ष भी परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव देखने को मिल सकता है क्या?

भोजपुरी ऐक्टर सुदीप पांडे की मौत पर सस्पेंस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा गया ‘Opinion Reserved’ क्या छुपाया जा रहा है?

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने ऐक्टर सुदीप उपेंद्र पांडे की मौत पर अब बड़ा सस्पेंस खड़ा हो गया है। 15 जनवरी 2025 को उनकी मौत की खबर आई, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘Opinion Reserved’ लिखा गया है, जिससे ये मामला और भी उलझ गया है।  

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तलोजा पुलिस स्टेशन का यह मामला है जहां इसकी जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का समय सुबह 11:45 बजे बताया गया है। लेकिन डॉक्टर ने रिपोर्ट में अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है और ‘Opinion Reserved’ लिखा गया है। 

 

बिहार के गया जिला का रहने वाला ऐक्टर सुदीप उपेंद्र पांडे के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से नही, बल्कि साजिश के तहत मर्डर हो सकता है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।  

‘Opinion Reserved’ का मतलब क्या?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘Opinion Reserved’ का मतलब होता है कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच की जरूरत है। डॉक्टरों ने सुदीप के खून और अन्य सैंपल्स को संरक्षित कर लिया है, जिससे मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।  

अब ये देखना होगा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में क्या निकलता है। क्या ये वाकई हार्ट अटैक था या फिर साजिश। उनकी मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी झकझोर दिया है।

सुदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम थे। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं और सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं।

कल्पना सोरेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महिला, बाल विकास समिति का बनाया गया सभापति, झारखंड विधानसभा की 25 समितियों का हुआ पुनर्गठन


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा की 25 समितियों का पुनर्गठन विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने किया है। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें गांडेय विधायक व हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधानसभा की महिला, बाल विकास समिति की सभापति बनाया गया है।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से आहूत होने जा रहा है। इससे पहले झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियमों के तहत विधानसभा की विविध समितियों का गठन किया जाता है। विधानसभा अध्यक्ष विशेषाधिकार समिति, नियम समिति और याचिका समिति के सभापति होंगे। इसके अलावा बरही के भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। आमतौर पर यह पद प्रमुख विपक्षी दल को ही दिया जाता है।

इस 25 समिति में अन्य मंत्रियों व विधायकों को मिली यह जिम्मेदारी

झामुमो विधायक बसंत सोरेन को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को सामान्य प्रयोजन समिति, महेशपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हेमलाल मुर्मू प्राक्कलन समिति, झामुमो विधायक निरल पूर्ति को सरकारी उपक्रम संबंधी समिति, माले विधायक अरूप चटर्जी को सरकारी आश्वासन समितिकांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव को आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति, झामुमो विधायक उमाकांत रजक को निवेदन समिति, झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पोड़ैयाहाट के विधायक और विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति, कांग्रेस विधायक रामचन्द्र सिंह सदाचार समिति, कोडरमा से भाजपा की विधायक डॉ. नीरा यादव पुस्तकालय विकास समिति, सारठ के झामुमो विधायक उदयशंकर सिंह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, रांची के भाजपा विधायक चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह विधायक निधि अनुश्रवण समिति के सभापति होंगे।

झामुमो विधायक भूषण तिर्की को शून्यकाल समिति, भाजपा विधायक राज सिन्हा को गैर सरकारी संकल्प समिति, झामुमो विधायक सविता महतो को युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति, राजद विधायक सुरेश पासवान को अनागत, प्रश्न क्रियान्वयन समिति, झामुमो विधायक दशरथ गगराई को आवास समिति, जदयू विधायक सरयू राय को प्रत्यायुक्त समिति, झामुमो विधायक विकास मुंडा को खाद्य, सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मामले समिति का सभापति मनोनीत किया गया है।