चोर के डर से गाँव में रात भर दे रहा है पाहरा लगातार चोर आने से लोग है डरा हुआ
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीतपुर पंचायत सेनादोनी पंचायत अलगुंदा के लोग चोर के डर से लोग भयभीत हैं।
रात को सभी गांव में पहरा दे रहा है लगातार चुराने से लोग डरा हुआ है जीतपुर ग्राम धनमाछी में रात को 15 से 20 लेडिस और जेन्स चोरी करने के लिए पहुंचा था लेकिन पहले से पहरा दे रहे लोग का नजर चोर पर पड़ा हो हाल्ला करने पर अगल-बगल गांव के लोग दौड़ा तब तक चोर भागने में सफल रहा ।
2 दिन पहले बगल गांव में आलगुन्दा के ग्राम भेलवाडीह में चोर ने हाथ साफ कर चुका है सभी ग्रामीणों का कहना है इस क्षेत्र में प्रशासन को कड़ी नजर रखते हुए पेट्रोलिंग करने के लिए मांग किया है।
Jan 19 2025, 12:33