दुमका, धनबाद और हजारीबाग को छोड़ JMM ने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की सभी समितियां को किया भंग
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय समिति के आदेश पर राज्य में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक की सभी कमेटियों और वर्ग संगठनों की सभी कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। वही दुमका, धनबाद और हजारीबाग जिला के समितियो को अभी तक भंग नहीं किया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने आदेश जारी कर सभी समितियों के भंग किए जाने की जानकारी दी है।
कल से झामुमो का 28 फरवरी तक चलेगा सदस्यता अभियान। विनोद पांडेय ने बताया कि केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए 45 दिनों के अन्दर सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का गठन/पुनर्गठन के बाद, प्रखण्ड/नगर/महानगर समितियों के गठन/पुनर्गठन के नामों की अनुसंशा अनिवार्य रूप से करते हुए केन्द्रीय कार्यालय को समर्पित करेंगे।
Jan 17 2025, 21:39