कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिन
गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद सुश्री बहन कुमारी मायावती का 69वा जन्म दिवस वैष्णवी लान सिविल लाइन गोरखपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती रहे, तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर व विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश निषाद मुख्य सेक्टर प्रभारी व दिलीप कुमार मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे।
मुख्यअतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि बहन जी का जन्मदिन जन कल्याणकारी के रूप में मनाया जाता है ।बसपा गरीबों में मजुल्मो ,दबे कुचले ,वंचित, समाज की पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी के रीड है उनके सहयोग से ही पार्टी चलती है आज हम लोगों को यहां से संकल्प लेकर जाना है कि 2027 में बसपा की सरकार बनाना है अभी से भाईचारा बनाते हुए बसपा शासन में किए हुए विकास कर को बताना है। क्योंकि बसपा में ही सभी वर्ग के लोग सुरक्षित थे मान सम्मान सिर्फ बसपा में ही है बसपा से विरोध करने वाले लोग आज कहीं के नहीं है भारतीय जनता पार्टी में आज पूरा प्रदेश व देश परेशान है विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि बहन जी के शासन में जिस समाज का राजनीतिक दुनिया कभी थी ही नहीं बसपा सरकार में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला आज देखिए बीजेपी के शासन में सपा की तरह जातिवाद धर्म बाद हो रहा है।
दिलीप कुमार, नवल किशोर नथनी, अमरचंद दुबे, संजय पांडे जी ने भी अपनी-अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा आप ही की बदौलत उत्तर प्रदेश में चार-चार बसपा की सरकार बनी आज बहन जी के जन्म दिवस पर आप सभी सम्मानित कार्यकर्ता साथी बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी मजबूत करें ताकि 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ बसपा की सरकार बने कार्यक्रम में सर्वश्री विद्यानंद यादव पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार कमलेश कुमार गौतम जिला प्रभारी वकील राज जी धर्मवीर भारती भवनाथ राय एजाज अहमद राजू गुप्ता लक्ष्मण राणा रामदेव पासवान घनश्याम रही किरण चौहान माता पार्वती गुड़िया जायसवाल पशुपतिनाथ रघुकुल देवकीनंदन सुरेंद्र भारती राम गति निषाद रामप्रीतू सिया असलम अली संतोष ठठेरा राजेश पांडे जनार्दन सिंह रमेश चंद्र त्रिपाठी योगेंद्र बौद्ध दुधराम वीरेंद्र राधेश्याम अमरचंद दुबे मेराज अहमद ओम नारायण पांडे संगम गौतम हरिश्चंद्र गौतम सुनील कुमार भारती जयकर प्रसाद राम यू पवन त्यागी दीपू कुमार राम मिलन निराला महानंद गौतम राजेश मलिक श्री नारायण श्री राम बाबू विरेंद्र राव धर्म भाई चमार राजेंद्र जाटव दिनेश कुमार विवेक कनौजिया संदेश कन्नौजिया सैयद हसन अंसारी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





















Jan 16 2025, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k