पप्पू यादव ने बिहार बंद को बताया सफल, कहा-मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
*
* पटना : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में आज छात्र युवा शक्ति संगठन के लोगों ने आज संपूर्ण बिहार बंद किया। प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने बोरिंग रोड,राजेश पप्पू के नेतृत्व में अशोक राज पथ,राजू दानवीर के नेतृत्व में राजेंद्र नगर कंकड़बाग को छात्र युवा संगठन के लोगों ने बंद कराया। प्रदर्शन के दौरान प्रेमचंद सिंह,राजेश पप्पू,मनीष कुमार,अवधेश लालू,आज़ाद चाँद,फ़ैज़ान अहमद,नीतीश सिंह,अमरनाथ,अजमल,शान्तनु शेखर सहित दर्जनों लोगों को पुलिस ने कोतवाली थाने में हिरासत में लिया। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कफ़न ओढकर हज़ारों समर्थकों के साथ बिहार बंद कराने पटना की सड़कों पर उतरे। बिहार बंद के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार जनता को कफ़न ओढ़ने पर मजबूर कर दी है। नीतीश सरकार से त्रस्त जनता ने सरकार का राम नाम सत्य है, कर दिया है। बिहार बंद में निकले पप्पू यादव ने कहा कि जब बच्चों के करियर का राम नाम सत्य हो रहा है तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। प्रदेश के छात्र नौजवान इस सरकार का सत्यानाश करेंगे। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक पर बिहार की जनता चुप नहीं बैठेगी। जबतक बिहार से पेपर लीक का ख़ात्मा नहीं होगा तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज पूरा बिहार बंद है , आने वाले दिनों में संसद को मैं नहीं चलने दूंगा। जबतक देश से शिक्षा माफ़ियाओं और प्रश्न पत्र लीक में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
Jan 12 2025, 20:31