दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम, इन राज्यों में भी मौसम विभाग का अलर्ट
डेस्क: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश हुई। इस बारिश के बाद से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार शाम को हुई बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने 1.6 मिलीमीटर (मिमी), पालम में 2.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में दो मिमी, पूसा में 1.5 मिमी और नजफगढ़ में चार मिमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं IMD के मुताबिक आज रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसमें करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, आयानगर और डेरामंडी सहित अन्य कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा रविवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इसके अलावा यूपी के मौसम में भी ठंड का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं इस दौरान घना कोहरा और बादल गरजने व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक यूपी में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।
वहीं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि सोमवार से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। वही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। बता दें कि बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर सहित आसपास के इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जबकि निचले इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे।

						

 



 
 

 
 
Jan 12 2025, 10:09
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
17.3k