/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पोता ने दादा क़ी पीटकर कर दी हत्या Jharkhand
रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पोता ने दादा क़ी पीटकर कर दी हत्या


वह दादा से जमीन बेचने के लिए दस्तावेजों पर दादा का हस्ताक्षर चाहता था

झारखंड डेस्क 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पोते ने दादा की पीटकर हत्या कर दी.मामला अनगड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हेसल गांव की है जहां जमीन विवाद में पोते ने दादा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुखुआ महतो के रूप में हुई है. हत्यारोपी का नाम सुनील महतो है.बताया जाता है कि सुनील महतो पुस्तैनी जमीन बेचना चाहता था.

वह इसके लिए दस्तावेजों पर दादा सुखुआ महतो का हस्ताक्षर चाहता था. इनकार करने पर हुये विवाद में सुनील महतो ने सुखुआ महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल सुखुआ महतो की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी.

घटना से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गयी.

हत्यारोपी सुनील महतो गिरफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा और हत्यारोपी पोते सुनील महतो को हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि सुनील महतो ने 2 माह पहले भी जमीन विवाद में दादा की पिटाई की थी. तब भी सुखुआ महतो की कमर टूट गयी थी. रिक्शा चलाकर किसी तरह गुजारा करने वाले सुखुआ महतो बिस्तर पर ही थे.

फिर घटना वाले दिन भी पोते सुनील महतो ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गयी.

नशे का आदी है हत्यारोपी सुनील महतो

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि सुनील महतो नशे का आदी है.वह चोरियां भी करता है.

पत्नी भी उसकी गलत हरकतों की वजह से मायके में रहती है. सुनील अपने 2 बच्चों और दादा सुखुआ महतो के साथ रहता था. घर पर सुनील की विधवा चाची बुजुर्ग सुखुआ महतो की देखभाल किया करती थी.

पिकनिक से लौट रही स्कॉर्पियो तोपचांची झील में गिरी, चालक की हालत गंभीर


मौके पर जख्मी चालक को छोड़ स्कॉर्पियो सवार सभी युवक भागे

धनबाद : तोपचांची झील के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब पिकनिक मनाकर कतरास लौट रही दस युवकों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर झील में गिर गई। हादसे में चालक नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्कॉर्पियो में सवार बाकी युवक मौके से फरार हो गए।

घायल चालक अस्पताल में भर्ती

तोपचांची पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक नीरज कुमार को साहूबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद नीरज को धनबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल नीरज कुमार मधुबन थाना क्षेत्र के बिलबेड़ा बस्ती का रहने वाला है।

नशे में धुत थे स्कॉर्पियो पर सवार कई युवक

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार अधिकांश युवक शराब के नशे में थे। चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इसी दौरान लीची बगान के पास वाहन एक पेड़ से टकराते हुए झील में जा गिरी।

झील से स्कॉर्पियो निकालने का काम रुका

अंधेरा होने के कारण झील से स्कॉर्पियो को नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि शनिवार को वाहन को झील से बाहर निकाला जाएगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झारखंड में आईटी कंपनियां करेंगी निवेश, बनाया गया अत्याधुनिक टावर


रांची: झारखंड सरकार ने रांची के नामकुम में 40 हजार वर्गफीट इलाके में अत्याधुनिक आईटी टावर की स्थापना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश-विदेश की आईटी कंपनियों को इस टावर में दीर्घकालिक लीज के आधार पर अपनी शाखाएं और कार्यालय खोलने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने आईटी कंपनियों से अपील की है कि वे झारखंड में निवेश करें और राज्य के साथ लंबे समय तक साझेदारी करें. 'स्टेट ऑफ द आर्ट' और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस टावर को झारखंड को आईटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष

एक दर्जन से अधिक युवक पुलिस हिरासत में, घायल SDPO की स्थिति खतरे से बाहर

धनबाद :खरखरी जगंल में हुए हिंसक झड़प मामले में दिन भर पुलिस की कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को हिलटॉप कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष हुआ था. शुक्रवार को दिनभर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस हिरासत से भागे झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिले.

 हालांकि आशाकोठी स्थित खटाल व अन्य जगहों से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है.

पुलिस की आरोपी युवकों से पूछताछ जारी

पुलिस सभी आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर इस हिंसक झड़प में घायल बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका दुर्गापुर मिशन अस्पताल में शुक्रवार को ऑरेशन किया गया. इधर, सुबह से ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी अजित कुमार मधुबन थाना में कैंप किये हुए थे.

आईजी-डीआईजी ने किया घटनास्थलों का दौरा

बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, जगुआर डीआईजी इंद्रजीत कुमार महथा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल खरखरी जंगल, गिरिडीह सांसद कार्यालय खरखरी और जहां पर डीएसपी घायल हुए थे उस स्थान का मुआयना किया.

स्पेशल टास्क फोर्स समेत इन लोगों ने दिनभर चलाया सर्च अभियान

रांची से आए झारखंड जगुआर के बीडीडीएस, स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भी खरखरी जंगल ( धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाभनडीहा) में सर्च अभियान चलाया. उनके साथ बम निरोधक दस्ता की टीम भी थी. इस दौरान कई जगहों से खोखा, बम के अवशेष सहित लाठी, तलवार, खून के धब्बे, टोपी, जूता बरामद किया गया. जहां से जो सामान मिला, उस जगह को चिह्नित किया गया. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर बीसीसीएल के एक और जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच कर सांसद कार्यालय में लगी आग को शुक्रवार को भी बुझाया. डीआईजी ने किस दिशा से ईंट चली, इसका भी जायजा लिया और एसएसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.

एक दर्जन से अधिक युवक हिरासत में, हो रही है पूछताछ

शुक्रवार को दोपहर के बाद एसएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल आशाकोठी खटाल में छापेमारी की. लेकिन, झामुमो नेता कारू यादव पुलिस के हाथ नहीं लगा. इससे पूर्व गुरुवार की देर रात पुलिस टीम ने फुलारीटांड़, आशाकोठी खटाल, खरखरी बस्ती, बाभनडीहा (सिनीडीह) खरखरी कॉलोनी, नावागढ़, नारायणधौड़ा आदि जगहों में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, आशाकोठी खटाल की महिलाओं ने गुरुवार की देर रात को पुलिस पर घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, उत्पात मचाने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, नगदी व जेवर ले जाने का आरोप लगाया है.

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : आईजी

घटना की बाबत आईजी माइकल राज एस ने कहा कि अनुसंधान में तेजी लाने के लिए घटनास्थलों का अवलोकन किया गया है. कई सूतली बम और कारतूस के खोखे मिले हैं. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि बाघमारा एसडीपीओ खतरे से बाहर हैं.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष


एक दर्जन से अधिक युवक पुलिस हिरासत में, घायल SDPO की स्थिति खतरे से बाहर

धनबाद :खरखरी जगंल में हुए हिंसक झड़प मामले में दिन भर पुलिस की कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को हिलटॉप कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष हुआ था. शुक्रवार को दिनभर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस हिरासत से भागे झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिले.

 हालांकि आशाकोठी स्थित खटाल व अन्य जगहों से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है.

पुलिस की आरोपी युवकों से पूछताछ जारी

पुलिस सभी आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर इस हिंसक झड़प में घायल बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका दुर्गापुर मिशन अस्पताल में शुक्रवार को ऑरेशन किया गया. इधर, सुबह से ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी अजित कुमार मधुबन थाना में कैंप किये हुए थे.

आईजी-डीआईजी ने किया घटनास्थलों का दौरा

बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, जगुआर डीआईजी इंद्रजीत कुमार महथा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल खरखरी जंगल, गिरिडीह सांसद कार्यालय खरखरी और जहां पर डीएसपी घायल हुए थे उस स्थान का मुआयना किया.

स्पेशल टास्क फोर्स समेत इन लोगों ने दिनभर चलाया सर्च अभियान

रांची से आए झारखंड जगुआर के बीडीडीएस, स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भी खरखरी जंगल ( धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाभनडीहा) में सर्च अभियान चलाया. उनके साथ बम निरोधक दस्ता की टीम भी थी. इस दौरान कई जगहों से खोखा, बम के अवशेष सहित लाठी, तलवार, खून के धब्बे, टोपी, जूता बरामद किया गया. जहां से जो सामान मिला, उस जगह को चिह्नित किया गया. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर बीसीसीएल के एक और जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच कर सांसद कार्यालय में लगी आग को शुक्रवार को भी बुझाया. डीआईजी ने किस दिशा से ईंट चली, इसका भी जायजा लिया और एसएसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.

एक दर्जन से अधिक युवक हिरासत में, हो रही है पूछताछ

शुक्रवार को दोपहर के बाद एसएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल आशाकोठी खटाल में छापेमारी की. लेकिन, झामुमो नेता कारू यादव पुलिस के हाथ नहीं लगा. इससे पूर्व गुरुवार की देर रात पुलिस टीम ने फुलारीटांड़, आशाकोठी खटाल, खरखरी बस्ती, बाभनडीहा (सिनीडीह) खरखरी कॉलोनी, नावागढ़, नारायणधौड़ा आदि जगहों में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, आशाकोठी खटाल की महिलाओं ने गुरुवार की देर रात को पुलिस पर घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, उत्पात मचाने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, नगदी व जेवर ले जाने का आरोप लगाया है.

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : आईजी*

घटना की बाबत आईजी माइकल राज एस ने कहा कि अनुसंधान में तेजी लाने के लिए घटनास्थलों का अवलोकन किया गया है. कई सूतली बम और कारतूस के खोखे मिले हैं. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि बाघमारा एसडीपीओ खतरे से बाहर हैं.

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण,उन्होंने कहा आने वाले मरीजों को दी जाएगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा


धनबाद : बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था को सदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है।

 प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि यहां आने वाले हर मरीज को बेहतर सुविधा मिले। उपायुक्त ने कहा कि शहर के कई निजी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है। सदर अस्पताल में उन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवा लेने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र निजी अस्पतालों के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही कहा कि सदर अस्पताल में अग्नि सुरक्षा मापदंड का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 अस्पताल में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र सहित अन्य उपकरणों के उपयोग करने का प्रशिक्षण यहां के सभी कर्मियों को दिया जाएगा। उपायुक्त ने सदर अस्पताल की सिवरेज सिस्टम, बिल्डिंग का रख-रखाव, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू), ऑपरेशन थिएटर, स्टोर रूम, इंटेंसिव क्रिटिकल यूनिट (आईसीयू), अग्निशमन यंत्रों सहित अन्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने हर विभाग के बाहर बड़े और स्पष्ट अक्षरों में साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान विभिन्न दवाइयों की जांच की तथा किसी भी परिस्थिति में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अलावा सदर अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं को देखते हुए तोपचांची झील जल्द बनेगा आकर्षक पर्यटन स्थल


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं विद्यमान है। राज्य सरकार धनबाद जिला स्थित तोपचांची झील को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने निमित्त बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ रही है। 

तोपचांची लेक का पर्यावरण के अनुरूप सौंदर्यीकरण कराकर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में पहचान देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रकृति की आंचल में बसा राज्य है। यह राज्य जंगलों, पहाड़ियों और नदियों से घिरा है, इस राज्य की खूबसूरती से देश एवं दुनिया के लोग परिचित हो इस निमित्त टूरिज्म की संभावनाओं पर विशेष कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड पर्यटन हब के रूप में पहचाना जा सके इसके लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग तथा नगर विकास विभाग बेहतर समन्वय स्थापित कर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करे।

पर्यटन स्थल के विकास से रोजगार सृजन होंगे

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के समक्ष आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों ने तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने संबंधित कार्ययोजना का पीपीटी प्रजेंटेशन रखा। मुख्यमंत्री ने तोपचांची लेक को विकसित किए जाने संबंधित प्रारूप के हरेक पहलुओं से अवगत हुए तथा बिंदुवार जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका भी ख्याल अनिवार्य रूप से रखें। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तोपचांची झील के विकसित होने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजन होंगे। न्यूज़ फास्ट।

 

ये होंगे आकर्षण का केन्द्र

तोपचांची झील और उसके आसपास 33 एकड़ भूमि टूरिस्ट हब के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है, जिसमें रिजॉर्ट, जंक्शन, प्लाजा, एक्टिविटी पार्क, सेंट्रल पार्क, नेचर पार्क, मोटर स्पोर्ट्स पार्क, म्यूजिक पार्क, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, बोटिंग, गो कार्ट जैसी सुविधाएं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। 

बैठक में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग श्री सुनील कुमार, निदेशक पर्यटन अंजलि यादव एवं कंसल्टेंट एजेंसी समर्थ इंफ्राटेक सर्विसेस प्रा०लि० के टाइटस नाईनन, रोहित कौशिक व साकेत चौहान उपस्थित थे।

झारखंड के राज्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर,

सीएम सोरेन ने कैबिनेट में लाया राज्य कर्मी को अब गंभीर बीमारी में 10 लाख तक क़ी फ्री चिकित्सा क़ी सुविधा का प्रस्ताव

रांची : झारखंड के राज्यकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। अब प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जायेगा, जिसके बाद राज्यकर्मियों के लिए ये नियम लागू हो जायेगा। दरअसल राज्य कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने प्रस्ताव तैयार किया था।

प्रस्ताव के तहत राज्यकर्मी, रिटायर कर्मचारी को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने में पहले से पारित प्रस्ताव में कुछ त्रुटियों की वजह से इस योजना का लाभ राज्य कर्मियों को नहीं मिल पा रहा था। उसका निष्पादन कर अब नये सिरे से प्रस्ताव तैयार किया गया है। कैबिनेट के फैसले के बाद राज्यकर्मियों को बीमा योजना का लाभ मिलने लगेगा।

क्या है नए प्रस्ताव में...!

तैयार प्रस्ताव के मुताबिक झारखंड राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 05 लाख रुपये प्रतिवर्ष की अधिसीमा के अंतर्गत ‘स्वास्थ्य बीमा’ प्रदान किया जाएगा, गंभीर बीमारियों के मामलों में 10 लाख रुपया तक का हेल्थ कवरेज मिल सकेगा। इस योजना के तहत राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इस प्रस्ताव में किया गया है खास ये प्रावधान...!

राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभार्थी राज्यकर्मियों एवं उनके आश्रितों को एक परिवारिक ईकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। चिन्हित गंभीर बीमारी, जो Annexure “A” के रूप में संलग्न है, के मामले में चिकित्सा प्रदान करने वाले संबंधित अस्पताल की अनुशंसा पर 50 करोड़ रुपए के संधारित कॉरपोरेट बफर (Corporate Buffer) में से ऐसी गंभीर बीमारियों की चिकित्सा पर 05 लाख रुपए तक की अतिरिक्त अधिसीमा अर्थात कुल 10 लाख रुपए की अधिसीमा तक की चिकित्सा पर हुए व्यय का वहन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी के स्तर पर किसी बीमित कर्मी के बीमा राशि से अधिक राशि का चिकित्सा व्यय होने की स्थिति में अतिरिक्त चिकित्सा व्यय वहन के लिए एक कॉरपस फंड (Corpus Fund) संधारित किया जाएगा, जिससे ऐसे मामलों में भुगतान किया जा सकेगा।

इन्हें मिलेगा इस बीमा का लाभ

‘राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना’ अंतर्गत राज्य विधान सभा के वर्तमान सदस्य, राज्य की सभी सेवाओं के कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों तथा उनके परिवार के उन पर आश्रित सदस्यों, जिनमें उनके पति, पत्नी, पुत्र, वैध दत्तक पुत्र (25 वर्ष की आयु तक बशर्ते बेरोजगार हो), पुत्री (अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता पुत्री) नाबालिग भाई और अविवाहित बहन के साथ आश्रित माता-पिता (प्रतिमाह 9000/- और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन प्राप्त करने वाले) को बीमा का लाभ मिलेगा।

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास उड़ीसा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद फिर ली भाजपा क़ी सदस्यता

झा. डेस्क 

रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उड़ीसा के गवर्नर रघुवर दास आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण क़ी . श्री दास ने राज्यपाल पद के शपथ ग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब वे फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं. 

सदस्यता ग्रहण के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, डॉ रविंद्र कुमार राय, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को रघुवर दास से उनके धुर्वा स्थित आवास पर मुलाकात की. इनके बीच वर्तमान राजनीति को लेकर चर्चा हुई.

इनके अलावा श्री दास से विधायक अमित यादव, भाजपा नेता राकेश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की.रांची में शुक्रवार को श्री दास ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा से अस्पताल में जाकर मुलाकात की, उनका कुशल क्षेम जाना. इसके अलावा वे भाजपा नेता गुरविंदर सेठी, पत्रकार राणा के घर पहुंचे उनके परिजनों से मिलकर दुख जताया.

टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज में बड़े बदलाव क़ी है तैयारी, जानिए क्या बदलाव होने क़ी है संभावना

झा. डेस्क 

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज में भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में कंपनी की ओर से आंतरिक तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. बताया जाता है कि टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी इस साल के मध्य तक रिटायर होने वाले है. लिहाजा, उनके स्थान पर नये वीपी कारपोरेट सर्विसेज का पदस्थापन किया जाना है. 

यह संभावना जतायी जा रही है कि वीपी रॉ मटेरियल डीबी सुंदररमम को वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज बनाया जा सकता है. उनकी जगह नये वीपी रॉ मैटेरियल को लाया जायेगा. कॉरपोरेट सर्विसेज में एक वीपी के अधीन नये जीएम लाये जायेंगे, जो कारपोरेट सर्विसेज देखेंगे. 

यह हो सकता है कि टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी (पहले जुस्को) रितुराज सिन्हा को जीएम का पद दे दिया जाये, जो पूरे सिटी की सेवाएं का भी मॉनेटरिंग करते हए काम करेंगे. इसके अलावा वे चीफ के समकक्ष के पद पर पदस्थापित होंगे. वहीं, वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज के अधीन चीफ रहेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी अगर जीएम कारपोरेट सर्विसेज बन जायेंगे तो नये एमडी की जरूरत होगी. ऐसे में हो सकता है कि पंकज सतीजा को नया एमडी बनाया जाये जो अभी एफएएमडी के इआइसी के पद पर है.

 रितुराज सिन्हा शहर की सारी आबोहवा और राजनीतिक से लेकर तमाम चीजों की जानकारी रखते हैं. वे काफी लंबे समय से जुस्को में विभिन्न पदों पर रहे थे और बाद में वे टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज में थे. 

इसके बाद उनको टाटा स्टील यूआइएसएल का एमडी बनाया गया. इसके बाद उनको नये सिरे से इंट्री करायी जायेगी और वे जीएम कारपोरेट सर्विसेज बनाये जा सकते हैं. हालांकि, इस तरह के बदलावों पर टाटा स्टील की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है.