जवानों के शहादत पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा – ओवर कांफिडेंस में सरकार, बीजेपी बोली – राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी
रायपुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए. इस घटना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना पर कांग्रेस ने नक्सलवाद के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही लड़ाई पर सवाल उठाया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा है कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.
नक्सली घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की नक्सल नीति स्पष्ट नहीं है. एक बड़ी चूक हुई है, जिस वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है. बस्तर का भौगोलिक परिस्थितियां इतनी अनुकूल नहीं हैं, सरकार ओवर कॉन्फिडेंस में है. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि यह घटना बहुत दुखद है. एक दिन आप (सरकार) दो-तीन नक्सलियों को मारते हो और चार दिन तक उसका गुणगान करते हो, जबकि जहां-जहां हमारे जवान मारे जा रहे हैं, वहां उन्हें पूरा संरक्षण नहीं मिल रहा है.
शहीदों को नमन करने की बजाय फेलियर ढूंढ़ने में लगे हैं कांग्रेसी : भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. शहीदों को नमन करने की बजाय फेलियर ढूंढ़ने में कांग्रेसी लग गए हैं. राज्य में पांच साल कांग्रेस की सरकार थी. नक्सलवाद के सफाये के लिए कांग्रेस ने क्या कर लिया. राज्य में अब विष्णुदेव साय की सरकार है. नक्सलवाद के खिलाफ लड़ी जा रही बड़ी लड़ाई पूरा देश देख रहा है. ये समय राजनीति करने का नहीं है. राजनीति के लिए और भी दूसरे विषय हैं. इस मुद्दे को राजनीतिक एजेंडा बनाने की बजाय शहीदों की शहादत को नमन करना चाहिए. मैं श्रद्धापूर्वक शहीद जवानों को नमन करता हूं.

						
रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए. इस घटना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना पर कांग्रेस ने नक्सलवाद के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही लड़ाई पर सवाल उठाया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा है कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.
रायपुर-   छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और साय कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज है. इस बीच बीजेपी ने अहम बैठक बुलाई है. 9 जनवरी को भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विधायक दल के साथ-साथ सांसद और प्रदेश प्रतिनिधि की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इसमें सभी विधायकों, सांसदों और प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
रायपुर-     छत्तीसगढ़ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि में आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज अपने कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अंतिम मतदाता सूची की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। आम नागरिक मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते हैं।
रायपुर-  श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है और हमारा संकल्प है कि-हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को संवारेंगे। डबल इंजन की सरकार बनने से केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ को भरपूर समर्थन मिल रहा है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने सड़क और हवाई कनेक्टीविटी के साथ-साथ कई रेल परियोजनाओं की भी मंजूरी दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही मोदी की गारंटी के ज्यादातर कामों को पूरा कर लिया है। सबका साथ-सबका प्रयास और सबका विकास के क्रम में महासमुंद जिले में विकास का पहिया अब तेजी से घूम रहा है। आने वाले समय में विकास में और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज महासमुंद में विभिन्न विकास कार्यों के लोकर्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।


रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में नवनिर्मित जिला ऑडिटोरियम का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। उन्होंने इस दौरान छह करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित जिला ऑडिटोरियम और नवीन कृषि उपज मंडी में संचालित होने वाले मनोविकास केंद्र के लोकार्पण सहित 21 करोड़ 29 लाख रुपए के 56 विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जीएसटी का अपवंचन करने वाले वाणिज्यिक फर्मों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर विगत 27 दिसंबर को निरीक्षण किया।
रायपुर-  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का संगठन चुनाव की प्रक्रिया बूथ, मंडल, जिला स्तर की इकाईयों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और लगातार बूथ स्तर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति सर्वसम्मति से करने के बाद प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति केन्द्रीय नेतृत्व की अनुमति से किया है. 15 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति 5 जनवरी को होने के बाद आज शेष 19 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की दी गई है.
  रायपुर-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार (6 जनवरी, 2025) को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के डीआरजी जवानों की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस भयानक हमले के बाद का वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं, जिसे जिसने भी देखा उनकी रुह कांप उठी, क्योंकि इस भीषण ब्लास्ट में घटना के बाद मौके पर विस्फोट की वजह से लगभग पांच फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया। धमाके में जवानों के शव भी क्षत-विक्षत हो गए। अब इन वीर जवानों के नाम सामने आए हैं।
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  रायपुर-  नववर्ष में जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय अब उन बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की अतिआधुनिक सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जांजगीर-चांपा जिले के खेल प्रेमियों को नये साल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर बड़ी सौगात दी है।
  
  
  
 
Jan 07 2025, 08:11
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.1k