शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय में की पेश
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय में की पेश लगभग 40 से 45 पन्नों की है रिपोर्ट, कोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी।
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाली याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में 19 नवंबर को दाखिल की गई थी इसके बाद उसी दिन शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था लेकिन सर्वे पूरा न होने के कारण कोर्ट कमिश्नर 24 नवंबर को फिर से शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे उनके साथ डीएम और एसपी भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान शुरू हो गया और इस दौरान हुई हिंसा में लगभग चार लोगों की मौत हुई।
जिसकी रिपोर्ट 9 दिसंबर को न्यायालय में पेश की जानी थी लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा था जो की 24 दिसंबर को पूरा हो गया था लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने उसे दिन भी अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश नहीं की।
आज कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव न्यायालय पहुंचे और उन्होंने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की इस विषय में जानकारी देते हुए कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने बताया कि आज उन्होंने की रिपोर्ट न्यायालय में पेश कर दी है जो कि लगभग 40 से 45 पन्नों की है।






संभल। जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल पहुंचे हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। सांसद ने पत्रकारों से बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय जनवरी के पहले सप्ताह में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
Jan 05 2025, 11:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k