संभल गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये समाजसेवी
संभलः बढ़ती हुई ठण्ड मे गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए समाजसेवियों ने कदम आगे बढ़ाते हुए लिहाफ व कंबलो का वितरण किया।
मौहम्मद मुस्तफा ऐजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने लगातार बढ़ती हुई ठण्ड के चलते गरीब और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाते हुए लिहाफ और कंबलो का वितरण किया। सोसायटी के अध्यक्ष मौहम्मद दिलशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सोसायटी हर वर्ष सर्दी के मौसम मे इस तरह के सामाजिक कार्यो को करती है और ऐसे लोग जो बेहद गरीब ओर असहाय हैं उनकी लिस्ट बनाकर खामौशी के साथ जिससे की उनका चेहरा सामने न आये उनको रात के समय कंबल और लिहाफ बांटती है। जैसे-जैसे ज़रूरत महसूस होती है लिहाफ और कंबल बनाकर उनको पहुंचाती है। इस दौरान हाफिज़ तंज़ीम, हाजी नाजिश, समीर वाहिद, रहबर, कादिर, मयंक, अलज़ैब, फैसल, मुकीम, नावेद, ज़ैद, मेराज, मुस्तफा, अज़हर आदि मौजूद रहे।






संभल। जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल पहुंचे हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। सांसद ने पत्रकारों से बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय जनवरी के पहले सप्ताह में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
संभल । भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस की एक मीटिंग तहसील अमरोहा के गांव नन्हेड़ा कल्याणपुर में आयोजन किया गया जिस मीटिंग को दिशा देने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना प्रदेश सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश इंदर सिंह नागर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह गुर्जर जिला सचिव अमरोहा राजेश शर्मा जी तहसील अमरोहा उपाध्यक्ष दुष्यंत गुर्जर जी ब्लॉक सचिव अमरोहा चंद किशोर नागर जी जिला सलाहका अल्पसंख्यक मोर्चा अमरोहा नफीस अहमद, रविंद्र गुर्जर उपस्थित हुए ।
Jan 01 2025, 20:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k