गांव में पानी की निकासी न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
सम्भल। विकास खंड की ग्राम पंचायत भारतल सिरसी में पानी की निकासी न होने पर ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गांव में पानी की निकासी के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इसको जिम्मेदारों की लापरवाही कहा जाए या मनमानी आपको बता दे संभल विकासखंड की ग्राम पंचायत भारताल सिरसी में ग्रामीणों ने गांव में पानी की निकासी न होने से नाराज होकर बुधवार को ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें ग्रामीण द्वारा बताया गया है। कि हमारे गांव में पानी की निकासी न होने के कारण काफी गंदगी फैली है और सड़कों पर पानी भरा है जिसमें कि हम गांव वासी कीचड़ में निकलने को मजबूर हैं। पानी निकासी की ठीक व्यवस्था न होने के कारण पानी खड़ंजे के ऊपर पानी भरने से काफी परेशानी है। आरोप है कि ग्रामवासियों ने कई वार ग्राम प्रधान से कहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो बुधवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत करने वालों में रामजस,रोहित,देव सिंह,अमर सिंह,जीवाराम,लिक्खो देवी आदि उपस्थित रहे।






संभल। जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल पहुंचे हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। सांसद ने पत्रकारों से बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय जनवरी के पहले सप्ताह में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
संभल । भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस की एक मीटिंग तहसील अमरोहा के गांव नन्हेड़ा कल्याणपुर में आयोजन किया गया जिस मीटिंग को दिशा देने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना प्रदेश सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश इंदर सिंह नागर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह गुर्जर जिला सचिव अमरोहा राजेश शर्मा जी तहसील अमरोहा उपाध्यक्ष दुष्यंत गुर्जर जी ब्लॉक सचिव अमरोहा चंद किशोर नागर जी जिला सलाहका अल्पसंख्यक मोर्चा अमरोहा नफीस अहमद, रविंद्र गुर्जर उपस्थित हुए ।

Jan 01 2025, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k