मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले सात गिरफ्तार ,तीन करोड़ 70 लाख रुपये की हेरोइन बरामद
लखनऊ । एएनटीएफ यूनिट आगरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात सक्रिय तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 475 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकीन एवं 667 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 3 करोड़ 70 लाख रुपए) बरामद किया है ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ,आशीष यादव पुत्र बच्चू सिंह यादव, महेश यादव पुत्र चन्द्रपाल सिंह, गुरूदयाल निषाद पुत्र सुरेश चन्द्र, संजीव यादव पुत्र चोखेलाल यादव, शैलेष कुमार यादव पुत्र रामनिवास यादव, सीटू यादव पुत्र जयपाल यादव ,मुकेश यादव पुत्र टीकाराम है।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था यूपी, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, यूपी, लखनऊ के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ, लखनऊ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक (आॅपरेशन), अपर पुलिस अधीक्षक (आॅपरेशन), एएनटीएफ मुख्यालय, लखनऊ, के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में पुलिस उपाधीक्षक, एएनटीएफ, आॅपरेशनल यूनिट आगरा के नेतृत्व में एएनटीएफ यूनिट आगरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
एएनटीएफ यूनिट ने इनके कब्जे से 475 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकीन एवं 667 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत तीन करोड़ 70 लाख रुपए, एक टाटा सफारी कार, एक बाइक, एक की पैड मोबाइल फोन, छह एनड्राइड फोन बरामद किया है। इनके खिलाफ जनपद एटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पूछताछ में बताया कि हम लोग पिंकू नामक व्यक्ति जो सिकन्दरा राऊ का रहने वाला है, से कोकीन एवं अवैध हेरोइन लेकर आते हैं तथा आगरा, नोएडा, दिल्ली, जयपुर में मिक्स कर बेचते हैं जो मुनाफा होता है आपस में बांट लेते हैं।
Jan 01 2025, 11:56