भदोही में थर्टी फर्स्ट और नए साल के स्वागत की तैयारियां तेज
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कैलेंडर वर्ष समाप्ति की ओर है। एक जनवरी दिन बुधवार की पहली किरण के धरती पर आगमन के साथ ही नए साल का आगाज होगा। ऐसे में पुराने सालों की यादों एवं नए वर्ष के स्वागत की तैयारियों में कालीन नगरी के लोग जी जान से जुट गए हैं।
ऐतिहासिक सीता समाहित स्थल, गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव धाम, ज्ञानपुर नगर स्थित हरिहरनाथ मंदिर,बाबा सेमराध नाथ धाम के साथ ही गलीचों के शहर में भी कार्यक्रम की रुपरेखा लोग बनाने में जुटे हैं। आधुनिकता व संचार क्रांति के इस युग में युवाओं के सिर पर पश्चिमी सभ्यता हावी है। अंग्रेजों के त्योहारों के साथ ही नए साल व पुराने वर्ष को विदाई देने का खुमार जबरदस्त रूप में देखा जा रहा है। कालीन नगरी के लोग भी इस दिशा में पीछे नहीं है। 2024 की यादों को सिमटने के साथ ही आगामी वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दिए हैं।
सीतामढ़ी स्थित सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में 31 दिसंबर की शाम काफी तादाद में लोग जुटेंगे। भीड़ को देखते हुए हुए पुलिस भी सुरक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। नृत्य, संगीत के साथ पुरानी यादों को याद किया जाएगा तो एक जनवरी को सुंदरकांड पाठ के साथ नए साल में सुख व समृद्धि की कामना करेंगे। उधर नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ लोग वाराणसी - प्रयागराज व मिर्जापुर भी जाएंगे। काफी तादाद में लोग दर्शन -पूजन कर सुखद जीवन की कामना करेंगे। तो अधिकांश होटल, ढाबों व पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों, परिजनों संग समय व्यतीत करेंगे।
Dec 30 2024, 17:33